गर्मियों में चेहरे को चमकाएगा कॉफी और खीरे का मास्क, जानें इसे बनाने का तरीका और फायदे

गर्मी में धूप और लू की वजह से स्किन टैन हो जाती है। ऐसे में कॉफी और खीरे का मास्क इस्तेमाल करने से स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चेहरे को चमकाएगा कॉफी और खीरे का मास्क, जानें इसे बनाने का तरीका और फायदे

Coffee and Cucumber Face Mask Benefits : गर्मी के मौसम में धूप, धूल, लू और हीट वेव्स का असर हमारी स्किन पर भी पड़ता है। गर्मी में पसीना भी ज्यादा आता है, इसकी वजह से स्किन डल और बेजान हो जाती है। इस मौसम में स्किन की सही देखभाल न की जाए, तो स्किन रैशेज, खुजली, दाने और चकत्ते जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गर्मी में होने वाली इस तरह की प्रॉब्लम से बचने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए कई तरह के केमिकल और रंग मिलाए जाते हैं। जिसकी वजह से यह स्किन को फायदे की बजाय नुकसान पहुंचा सकता है। अब मौसम चाहे कोई भी स्किन को खूबसूरत दिखाना तो जरूरी है ही। इसलिए इस बार गर्मी  में आप ब्यूटी प्रोडक्ट को छोड़कर कॉफी और खीरे के मास्क से स्किन की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कॉफी और खीरे का मास्क बनाने और लगाने का तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

कॉफी और खीरे का मास्क बनाने के लिए सामग्री

  • 1 बड़ा पीस खीरा
  • 1/2 चम्मच कॉफी पाउडर
  • 2 चुटकी हल्दी
  • 1 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच शहद

कॉफी और खीरे का मास्क बनाने का तरीका

  • सबसे पहले खीरे को छीलकर उसका पल्प निकालकर एक कटोरी में निकालकर स्टोर कर लें।
  • अब एक बड़ा बाउल लें और उसमें कॉफी, हल्दी, बेसन और शहद को डालकर मिलाएं।
  • इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक स्मूथ पेस्ट की तरह से तैयार कर लें। 
  • अगर आपको मिश्रण बनाने में किसी तरह की परेशानी होती है, तो इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं।
  • आपका कॉफी और खीरे का फेस मास्क इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है। 
  • अब चेहरे को क्लींजर और टोनर से साफ कर लें। इसके बाद कॉफी और खीरे के मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और सूखने दें। 
  • बाद में चेहरे से कॉफी और खीरे के मास्क को स्क्रब की तरह क्लीन करें और सूखे तौलिए से चेहरे को सूखाएं। 

 

cucumber-coffee-face-mask-ins

चेहरे पर कॉफी और खीरे का मास्क लगाने के फायदे- Benefits of Coffee and Cucumber Face Mask

- एंटी एजिंग कॉफी पाउडर से बनें फेस मास्क का इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स को तुरंत हटाने में मदद मिलती है। गर्मी में धूप में ज्यादा समय बिताने के कारण आपकी स्किन का रंग ज्यादा डार्क हो जाती है, उनके लिए यह मास्क काफी फायदेमंद होता है। इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले स्किन की रंगत को निखारने में मदद मिलती है।

- इस मास्क में खीरे का इस्तेमाल होता है। खीरा स्किन को हाइड्रेट रखता है और ब्लड फ्लो बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ शहद आपकी स्किन पर डीप मॉइस्चराइजिंग का काम करता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और सुंदर नजर आती है।

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर लगाएं आटे और दही से बने ये 2 फेस मास्क, स्किन बनेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग

-कॉफी और खीरे का फेस मास्क इस्तेमाल करने से गर्मी में होने वाले पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। इसमें विटामिन सी होता है, जो त्वचा पर पिंपल्स बनाने वाले कीटाणुओं को खत्म करता है।

- इस मास्क की तासीर ठंडी होती है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा को डीप क्लीन करके ग्लोइंग बनती है। इससे स्किन रैशेज और जलन से भी छुटकारा मिलता है।

All Image Credit: Freepik.com


Read Next

गर्मियों में झाइयों को दूर करने के लिए लगाएं ये 3 होममेड फेस मास्क, स्किन होगी टाइट

Disclaimer