गर्मियों में चेहरे पर लगाएं दही और खीरे से बना फेस मास्क, स्किन पर आएगा ग्लो

गर्मी में दही और खीरे का फेस मास्क लगाने से स्किन को ताजगी मिलती है। खीरे के पोषक तत्व स्किन को डीप हाइड्रेट करते हुए त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चेहरे पर लगाएं दही और खीरे से बना फेस मास्क, स्किन पर आएगा ग्लो

Curd and Cucumber Face Mask for Summers: गर्मियों में स्किन प्रॉब्लम होना बहुत ही आम बात है। धूप, धूल और गंदगी की वजह से गर्मियों में त्वचा की रौनक खो जाती है। इस मौसम में पसीना ज्यादा आने के कारण धूल-मिट्टी त्वचा पर चिपक जाती है। जिसकी वजह से त्वचा पर पिगमेंटेशन नजर आने लगते हैं। इतना ही नहीं पसीने, धूल मिट्टी और सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से गर्मियों में पिंपल्स, एक्ने, सनबर्न और टैनिंग की प्रॉब्लम भी होती है। पसीने की वजह से त्वचा के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे स्किन खुलकर सांस नहीं ले पाती है और चेहरा बेजान व बदसूरत (Summer Skin Problems in Hindi) नजर आता है। गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट और फेशियल करवाते हैं। हालांकि इन चीजों का असर चेहरे पर कुछ ही दिन दिखाई देता है। जैसे की केमिकल का असर खत्म होता है, चेहरा फिर से मुरझाया हुआ ही नजर आता है। ऐसे में आप किसी ब्यूटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की बजाय अपने स्किन केयर रूटीन में दही और खीरे (Curd and Cucumber for Skin Care) को शामिल कर सकते हैं। गर्मियों में ठंडक पाने के लिए अक्सर लोग खाने में दही और खीरे का इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों ही चीजों को जब त्वचा पर लगाया जाता है, जो स्किन खूबसूरत नजर आती है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं दही और खीरे के स्पेशल फेस मास्क के बारे में।

दही और खीरे से बना फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री

  • खीरा - 1 बड़ा साइज का
  • दही- 2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

फेस मास्क बनाने का तरीका

सबसे पहले खीरे को छीलकर उसे कद्दूकस करके एक कटोरी में निकाल लें। कद्दूकस किए हुए खीरे से पानी को छानकर निकाल लें और फिर इसमें दही को मिलाएं।

दही और खीरे को अच्छे से मैश करते हुए मिलाएं। जब दोनों सही तरीके से आपस में मिक्स हो जाए तब इसमें शहद डालें। इसे कुछ देर तक मिलाने के बाद पेस्ट को 2 मिनट के लिए रेस्ट दें।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्टफीड कराने वाली ज्यादातर मदर्स करती हैं ये गलतियां, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में

अब चेहरे को नॉर्मल पानी से धोएं और टोनर लगाएं। टोनर लगाने के बाद चेहरे और गर्दन पर दही और खीरे का फेस मास्क लगाएं।

जब मास्क सूख जाए तो चेहरे को नॉर्मल पानी से क्लीन करें और एक साफ कपड़े से थपथपा कर चेहरा सुखा लें। चेहरे को सुखाने के बाद स्किन के हिसाब से सीरम का इस्तेमाल जरूर करें।

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सप्ताह में 2 बार दही और खीरे का मास्क जरूर लगाएं।

इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स

चेहरे पर दही और खीरे का मास्क लगाने के फायदे- Benefits of Curd and Cucumber Face Mask

  1. दही और खीरे के मास्क में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को गर्मी में होने वाले संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से खुजली और जलन की समस्या नहीं होती है।
  2. इस मास्क में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है। गर्मी में होने वाली सनबर्न और सन टैनिंग की प्रॉब्लम से यह मास्क छुटकारा दिला सकता है।
  3. इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है। जिसकी मदद से पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग दूर होती है।
  4. यह त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिक्ल्स से लड़कर, स्किन को चमकदार बनाता है। यह स्किन टोन को मदद करता है।

All Image Credit: Freepik.com


Read Next

क्या है सेरामाइड्स जो है स्किन के लिए बहुत फायदेमंद, जानें बूस्ट करने के उपाय

Disclaimer