Doctor Verified

कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स

How to Boost Memory Power: लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से आजकल लोगों के सोचने की क्षमता कम हो गई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स


How to Boost Memory Power: शरीर के बाकी अंगों के मुकाबले दिमाग का सही तरीके से काम करना बहुत जरूरी है। अगर दिमाग सही तरीके से काम न करें तो इंसान का जीना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाता है। आपने अक्सर देखा होगा छोटे बच्चों का दिमाग बहुत तेजी से काम करता है, लेकिन जैसे-जैसे उम्र ढ़लती है दिमाग कमजोर होने लगता है। बढ़ती उम्र के साथ दिमाग के कमजोर का मुख्य कारण है लाइफस्टाइल, रोजमर्रा का स्ट्रेस और प्रदूषण। जिस तरह से बॉडी को हेल्दी रखने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है। ठीक वैसे ही दिमाग को स्वस्थ्य बनाएं रखने के लिए कुछ उपायों को अपनाना जरूरी है। नए साल में आप भी अपने दिमाग को तेज बनाना चाहते हैं तो न्यूरोलॉजिस्ट और हेल्थ कोच डॉ. प्रियंका शेरावत ने दिमाग के लिए 5 हेल्थ टिप्स बताए हैं। डॉ. प्रियंका का कहना है कि इनमें से 5वां काम सबसे बढ़िया रिजल्ट दिखाता है।

रिवीजन एक्सरसाइज

दिमाग को तेज बनाने और चीजों को याद रखने के लिए रिवीजन एक्ससाइज सबसे ज्यादा जरूरी है। डॉ. प्रियंका शेरावत का कहना है कि जब हम चीजों को बार-बार दोहराते हैं तो उसके लंबे समय तक याद रहने की संभावना बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्टफीड कराने वाली ज्यादातर मदर्स करती हैं ये गलतियां, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

म्यूजिक

म्यूजिक यानी की संगीत सुनने से दिमाग पर पॉजिटिव असर पड़ता है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्ट के मुताबिक म्यूजिक सुनने पर दिमाग का वो हिस्सा एक्टिवेट होता है जो मेमोरी, इमोशन, स्पीड और रिवार्ड को कंट्रोल करता है। एक्सपर्ट के मुताबिक दिमाग को तेज बनाने के लिए रोजाना थोड़ी देर म्यूजिक सुनना जरूरी है।

नई स्किल सीखना

डॉ. प्रियंका शेरावत के मुताबिक, जब हम कोई नई स्किल सीखते हैं तो दिमाग में नए एक्शन पोटेंशियल और नए कनेक्शन बनते हैं। यह दोनों ही चीजें दिमाग को तेज बनाने और चीजों का याद रखने में महत्वपूर्ण होती हैं। 

इसे भी पढ़ेंः Cancer Treatment: कैंसर के मरीजों के लिए नई उम्मीद साबित होगा ये ट्रीटमेंट, AIIMS ने की शुरुआत

How-to-boost-memory-ins2

मेडिटेशन

मेडिटेशन यानी की ध्यान रखने से दिमाग शांत होता है। ध्यान चिंता, तनाव को कम करने में भी मदद करता है। कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि रोजाना महज 20 से 25 मिनट ध्यान करने से दिमाग की पावर बढ़ती है और चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं।

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

18 January 2024: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer