Cancer Treatment: कैंसर के मरीजों के लिए नई उम्मीद साबित होगा ये ट्रीटमेंट, AIIMS ने की शुरुआत

एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में यह ट्रीटमेंट हर तरह के कैंसर का इलाज कर पाएगी और हर साल लाखों लोगों को नई जिंदगी मिलेगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
Cancer Treatment: कैंसर के मरीजों के लिए नई उम्मीद साबित होगा ये ट्रीटमेंट, AIIMS ने की शुरुआत

Theranostics Cancer Treatment: दुनियाभर में लाखों लोग हर साल कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार होते हैं। कैंसर का सही इलाज लोगों को मिल सके इसके लिए हजारों वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं। हालही में कैंसर के इलाज पर रिसर्च करते हुए वैज्ञानिकों को सफलता हासिल हुई है। कैंसर के इस इलाज का नाम 'थेरानोस्टिक्स' है। ऐसा कहा जा रहा है कि 'थेरानोस्टिक्स' ट्रीटमेंट के जरिए शरीर में कैंसर सेल्स का पता जल्दी लगाया जा सकता है।

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक 'थेरानोस्टिक्स' ट्रीटमेंट के जरिए कैंसर के ट्यूमर की पहचान करके रेडियोएक्टिव दवा का प्रयोग होता है। राजधानी दिल्ली एम्स में कैंसर के मरीजों का थेरानोस्टिक्स ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि यह ट्रीटमेंट किसी वरदान से कम नहीं है। आइए जानते हैं क्या है थेरानोस्टिक्स ट्रीटमेंट जो कैंसर के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।

इसे भी पढ़ेंः डिलीवरी में लेबर पेन की तकलीफ को कम करता है मनपसंद संगीत, जानें कैसे मिलता है दर्द से आराम

Delhi-AIIMs-Start-Theranostics-Treatment-for-Cancer-Patient-ins2

कैसे काम करता है 'थेरानोस्टिक्स' ट्रीटमेंट?

एम्स के न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. सीएस बाल का कहना है कि कैंसर के 'थेरानोस्टिक्स' ट्रीटमेंट में शरीर में बन चुके कैंसर सेल्स को टारगेट करके खत्म किया जाता है। इस ट्रीटमेंट की खास बात यह है कि इसमें शरीर के हेल्दी टिश्यूज पर किसी तरह का असर नहीं होता है, जिससे कैंसर सेल्स आगे नहीं बढ़ते हैं। डॉ. सीएम बाल के मुताबिक 'थेरानोस्टिक्स' ट्रीटमेंट  का इस्तेमाल उन मरीजों पर किया जाता है, जिनके ऊपर ट्रेडिशनल कैंसर ट्रीटमेंट फेल हो चुके होते हैं। एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि इस थेरेपी में कैसट्रेशन-इम्यून प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित मरीजों का इलाज तब किया जाता है, जब टेस्टोस्टेरोन का लेवल कैस्ट्रेट लेवल में किसी तरह का बदलाव देखा जाता है। अब तक इस ट्रीटमेंट में रेडियोआयोडिन-रेफ्रेक्ट्री थायरॉइड कैंसर, न्यूरोएंड्रोकाइन ट्यूमर, ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर और मेडुलरी थायराइड कैंसर का इलाज संभव देखा गया है।

इसे भी पढ़ेंः vaginal odour: क्या प्रेगनेंसी में वजाइना से बदबू आना नॉर्मल है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Delhi-AIIMs-Start-Theranostics-Treatment-for-Cancer-Patient-ins2

एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में यह ट्रीटमेंट हर तरह के कैंसर का इलाज कर पाएगी और हर साल लाखों लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। प्रोफेसर ने कहा कि कैंसर ट्रीटमेंट के लिए विकसित हो रहा इलाज, अब केवल कैंसर कोशिकाओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय कैंसर के सूक्ष्म वातावरण को लक्षित करने पर जोर दे रहा है।

भारत में कैंसर का इलाज क्या है?

वर्तमान की बात करें तो फिलहाल भारत में कैंसर का इलाज कई तरीकों से किया जा रहा है। कैंसर का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि यह किस प्रकार का है। कैंसर के इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन, हार्मोन थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट्स जैसी प्रक्रिया शामिल है।

Read Next

पेट के इंफेक्शन को मामूली समझकर न करें नजरअंदाज, बढ़ा सकता है अल्जाइमर का खतरा

Disclaimer