EID Special Homemade Face Pack: मुस्लिमों का पाक रमजान का महीना अब खत्म होने वाला है। रमजान का महीना खत्म होते ही ईद ईद-उल-फितर का जश्न सारी दुनिया में मनाया जाएगा। भारत में ईद का त्योहार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। ईद का त्योहार बेशक से दो दिन के बाद है, लेकिन घरों में इस त्योहार के जश्न को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। खासकर ईद के मौके पर चेहरे को चमकाने के लिए लड़कियां कई दिन पहले से तैयारियां करने लगती हैं। ईद के त्योहार चेहरे की चमक रहे, इसके लिए लड़कियां कई तरह के क्रीम और बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट को ट्राई करती हैं। ये बात हम सभी जानते हैं इस तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। जिसकी वजह से यह स्किन को खराब कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है खास त्योहार पर घर पर ही फेस पैक तैयार करके लगाया जाए, जिससे त्वचा में निखार आए। ईद के मौके पर डॉ. शरीन फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल होममेड फेस पैक (Homemade Face Pack) की रेसिपी शेयर की है। डॉक्टर का कहना है कि इस फेस पैक के इस्तेमाल से रिजल्ट पहली बार में ही मिलता है।
होममेड फेस मास्क के लिए सामग्री
- उबला हुआ चावल- 2 कटोरी
- दूध- 1 कटोरी
- शहद - 2 चम्मच
होममेड फेस मास्क बनाने का तरीका
- सबसे पहले उबले हुए चावलों को अच्छे से मैश कर लें। जब चावल अच्छे से मैश हो जाए, तो इसमें आधा कटोरी दूध और 1 चम्मच शहद डालकर मिलाएं।
- आपको इस मिश्रण को अच्छे से गाढ़े पेस्ट की तरह तैयार करना है। जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे गर्दन और चेहरे पर लगाएं।
- 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। फेस पैक का एक हिस्सा जब सूख जाए, तो इसे स्क्रब की तरह क्लीन करे। उबले हुए चावल का फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले आपको पहली बार में ही स्किन पर रिजल्ट नजर आएगा।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः EID Special 2024: ईद पर मेहमानों को पिलाएं खजूर से बनें ये 3 शेक, जानें आसान रेसिपी
त्वचा पर चावल का फेस पैक लगाने के फायदे- Benefits of Rice Face Pack in Hindi
चावल के फेस पैक में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा पर पैदा होने वाले विषाक्त पदार्थ और बैक्टीरिया को कंट्रोल करते हैं। जिसकी वजह से काले धब्बों, मुंहासे पैदा करने वाले एजेंटों को स्किन से रिमूव होते हैं और आपको ग्लोइंग स्किन मिलती है।
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने में भी पके हुए चावल का फेस पैक मदद करता है। पके हुए चावलों में एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा पर मौजूद ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाते हैं। चावल के पानी में एमिनो एसिड भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो स्किन पर ब्लैकहेड्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कंट्रोल करने में मदद करता है।
एक्सपर्ट की मानें तो चावल और चावल के पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन में होने वाली इलास्टेज प्रक्रिया को रोकने में मदद करता है। इसकी वजह से आपको झुर्रियों और झाइयों को कम करने में मदद मिलती है।
पके चावल स्किन के लिए एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करते हैं। पके हुए चावलों में पाया जाने वाले विटामिन और मिनरल्स चेहरे की डलनेस दूर (Removes Dullness from Face) करने में मदद करते हैं। साथ ही यह त्वचा की रंगत को भी निखारने में मदद करता है।
All Image Credit: Freepik.com