Expert

चेहरे पर लगाएं अनार और दही का फेस पैक, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

Benefits of Pomegranate and Curd Face Pack: अनार और दही में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को पोषण देकर ग्लोइंग बनाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं अनार और दही का फेस पैक, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे

Benefits of Pomegranate and Curd Face Pack : सोशल मीडिया के जमाने में सिर्फ लड़कियों की नहीं बल्कि लड़कों की भी ख्वाहिश होती है कि उनकी त्वचा हेल्दी और चमकती हुई नजर आए। स्किन की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आज भी बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट से ज्यादा प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना सबसे बेहतरीन माना जाता है। अनार और दही का फेस पैक एक ऐसा ही प्राकृतिक और घरेलू नुस्खा है, जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर दाग-धब्बों को हटाने और स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है।

घर पर अनार और दही का फेस पैक (Benefits of Pomegranate and Curd Face Pack) कैसे तैयार किया जा सकता है और इसे त्वचा पर लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं, इस विषय पर अधिक जानकारी दे रही हैं दिल्ली की ब्यूटी एक्सपर्ट मनीषा सिंह मेकओवर्स।

इसे भी पढ़ेंः सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट है कैमोमाइल और शहद का फेस पैक, सिर्फ 5 मिनट में करें घर पर तैयार

त्वचा के लिए अनार और दही के फेस पैक के फायदे- Benefits of Pomegranate and Curd Face Pack

मनीषा सिंह के अनुसार, अनार एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। वहीं, दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और नमी प्रदान करता है। यही कारण है कि हर स्किन टाइप के लोगों के लिए अनार और दही का फेस पैक फायदेमंद है। आइए आगे जानते है इसके बारे में...

Benefits-of-Pomegranate-and-Curd-Face-Pack-inside

1. रंगत को निखारे

अनार में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। दही प्रोबायोटिक्स का अच्छा सोर्स है। अनार और दही के मिश्रण को जब त्वचा पर लगाया जाता है, तो यह स्किन को अंदर से पोषण देकर रंगत को निखारता है। एक्सपर्ट का कहना है कि अनार और दही का फेस पैक स्किन की इलाटीसिटी को बढ़ाता है, जिससे स्किन टोन को सुधारने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः बालों को लंबा और घना बनाएगा रीठा और शिकाकाई पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

2. दाग-धब्बों को करे दूर

धूप, धूल और मिट्टी के कारण अगर आपकी त्वचा पर काले धब्बे या टैनिंग की समस्या हो गई है, तो इससे भी राहत दिलाने में अनार और दही का फेस पैक फायदेमंद होता है। अनार और दही का फेस पैक लगाने से त्वचा का रंग निखरता है और दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं। 

3. झुर्रियों को करें कम

उम्र के साथ चेहरे पर होने वाली झुर्रियों और झाइयों की समस्या को कम करने में भी यह फेस पैक फायदेमंद है। अनार में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। वहीं, दही त्वचा की लोच बनाए रखता है, जिससे स्किन लंबे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आती है।

इसे भी पढ़ेंः खरबूजे और गुलाब जल का कंडीशनर लाएगा बालों में चमक, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

Benefits-of-Pomegranate-and-Curd-Face-Pack-inside

4. ड्राई स्किन की समस्या को करता है दूर

दही त्वचा में नमी बनाए रखता है और अनार प्राकृतिक रूप से त्वचा को हाइड्रेट करता है। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन की समस्या से राहत मिलती है।

5. मुंहासों को करें दूर

जिन लोगों को मुंहासों की समस्या ज्यादा रहती है, उनके लिए भी यह फेस पैक बहुत फायदेमंद है। मनीषा सिंह का कहना है कि अनार के एंटीबैक्टीरियल गुण और दही में मौजूद प्रीबायोटिक त्वचा पर मुंहासों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकते हैं, जिससे मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

कैसे बनाएं अनार और दही का फेस पैक?- How to Make Benefits of Pomegranate and Curd Face Pack

अनार और दही के फेस पैक को आप घर पर आसानी से बनाकर ट्राई कर सकते हैं।

सामग्री की लिस्ट

  • अनार के दाने  - 2 बड़े चम्मच
  • दही  - 1 बड़ा चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले अनार के दानों को पीसकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
  • पीसे हुए अनार में थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अगर आपको यह मिश्रण ज्यादा पतला लगता है, तो उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद फेस पैक को 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ करके इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 
  • 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। हल्के हाथों से मसाज करके गुनगुने पानी से धो लें। 
  • स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए अनार और दही के फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः ग्लोइंग स्किन के लिए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लगाती हैं केले का मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

निष्कर्ष

त्वचा संबंधी परेशानियों से राहत पाने में अनार और दही का फेस पैक बहुत मददगार साबित होता है। यह त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे चमकदार और बेदाग भी बनाता है। अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह प्राकृतिक उपाय अपनाना चाहते हैं, तो अनार और दही के फेस पैक को जरूर ट्राई करें। ध्यान रहे कि त्वचा पर किसी भी प्रकार के फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या कोई अन्य समस्या होती है, तो उसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

Read Next

अंडरआर्म्स काले होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer