Doctor Verified

त्वचा पर लगाएं ओट्स और तरबूज के जूस से बना स्क्रब, चेहरा दिखेगा ग्लोइंग

Benefits of Watermelon Juice and Oatmeal face scrub : तरबूज और ओट्स में प्राकृतिक तत्व पाएज जाते हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर ग्लोइंग और खूबसूरत बनाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर लगाएं ओट्स और तरबूज के जूस से बना स्क्रब, चेहरा दिखेगा ग्लोइंग


Benefits of Watermelon Juice and Oatmeal face scrub : आज के सोशल मीडिया वाले जमाने में हर किसी की चाहत होती है कि उनकी त्वचा दमकती, साफ और बेदाग नजर आए। लेकिन प्रदूषण, तनाव, अनियमित खानपान और केमिकल्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के कारण ये चाहत पूरी होना मुश्किल काम होता है। खासकर गर्मियों में पसीने, धूल और मिट्टी से त्वचा और भी ज्यादा बेजान नजर आती है।

गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में ब्यूटी प्रोडक्ट की बजाय घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होता है। ओट्स और तरबूज दो ऐसे प्राकृतिक तत्व हैं, जो त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। गर्मियों में ओट्स और तरबूज का स्क्रब लगाने से डेड स्किन सेल्स को हटाने, हाइड्रेटेड और ग्लो लाने में मदद करते हैं।

त्वचा के लिए ओट्स के फायदे- Benefits of oats for skin

दिल्ली की ब्यूटीशियन और स्किन केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह मेकओवर का कहना है कि ओट्स में प्राकृतिक रूप से  एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और क्लींजिंग गुण होते हैं। ये त्वचा के ऊपरी परत पर जमे हुए डेड सेल्स को हटाकर स्किन को कोमल और मुलायम बनाता है। ओट्स के पोषक तत्व त्वचा की नमी बनाए रखते हैं और ड्राइनेस को दूर करता है। जिन लोगों को स्किन सेंसेटिव होती है, उनके लिए भी ओट्स बहुत फायदेमंद होता है।

oats-for-skin-inside

त्वचा के लिए तरबूज के फायदे- Benefits of Watermelon for Skin

तरबूज एक ऐसा फल है, जिसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा पानी पाया जाता है। गर्मियों में त्वचा पर तरबूज लगाने से ये स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है। तरबूज में विटामिन ए और सी भी पाया जाता है, जो त्वचा में कोलेजन को बढ़ाकर जवान बनाए रखने में मदद करते हैं। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके लिए तरबूज बहुत फायदेमंद होता है। चेहरे पर तरबूज लगाने से मुंहासे और पिंपल्स की परेशानी भी दूर रहती है।

इसे भी पढ़ेंः Bhagyashree Beauty Secret: ये फेसपैक है भाग्यश्री की ग्लोइंग स्किन का राज, देखें VIDEO

ओट्स और तरबूज का स्क्रब कैसे बनाए - How to make oats and watermelon scrub

ओट्स और तरबूज के स्क्रब को घर पर तैयार करके आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है ओट्स और तरबूज का स्क्रब।

सामग्री की लिस्ट

  • ओट्स - 2 टेबलस्पून
  • तरबूज का जूस - 3 टेबल स्पून
  • शहद - जरूरत के हिसाब से

बनाने का तरीका

- सबसे पहले ओट्स को ग्राइंडर में अच्छे से दरदरा पीस लें। आपको ओट्स का पाउडर नहीं बनाना है, बस इसे हल्का पीसना है।

- अब एक बड़ा बाउल लें और उसमें तरबूज का जूस और ओट्स का दरदरा पीसा हुआ पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

- इस मिश्रण में 1 चम्मच ताजा शहद डालकर मिलाएं। अगर त्वचा बहुत सेंसेटिव है तो, आप इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं।

- सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद मिश्रण को 5-10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

इसे भी पढ़ेंः OMH Self Tried: गर्मी की घमौरियों के लिए मैंने घर पर बनाकर लगाया नीम का ये लोशन, आप भी करें ट्राई

त्वचा पर स्क्रब कैसे लगाएं  - How to apply a scrub to the skin

  • सबसे पहले चेहरे को पानी और फेस वॉश से अच्छी से तरह से क्लीन कर लें।
  • इसके बाद ओट्स और तरबूज के स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर उंगलियों से लगाएं।
  • इस स्क्रब को लगाने के बाद उंगलियों से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • 3-5 मिनट तक चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने के बाद इसे छोड़ दें।
  • 5 से 7 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोकर तौलिये से सुखा लें।
  • सबसे आखिर में त्वचा पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

 

त्वचा पर ओट्स और तरबूज का स्क्रब लगाने के फायदे- Benefits of Oats and Watermelon scrub

 

- मनीषा सिंह का कहना है कि ओट्स और तरबूज का स्क्रब त्वचा को गहराई से साफ करता है। इससे त्वचा के पोर्स में जमी गंदगी और अतिरिक्त तेल को निकालता है। जिससे त्वचा की रंगत निखारने में मदद मिलती है।

- ओट्स के एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को हटाते हैं। इससे चेहरे पर नई परस आती है और स्किन पहले से ग्लोइंग नजर आती है।

- शहद और तरबूज के एंटीऑक्सीडेंट्स एक साथ मिलकर गर्मियों में होने वाली स्किन टैनिंग और सनबर्न की परेशानी को कम करते हैं।

Diy-scrubs-to-lighten-dark-spots-and-pigmentation-ins2

- तरबूज में मौजूद विटामिन C कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा में कसावट आता है। ये बढ़ती उम्र के कारण होने वाली झुर्रियों और झाइयों को दूर करता है।

निष्कर्ष

गर्मियों में होने वाली समस्याओं को दूर करने में ओट्स और तरबूज का स्क्रब काफी फायदेमंद होता है। ये स्क्रब न सिर्फ त्वचा की सफाई करता है बल्कि उसे अंदर से पोषण और नमी भी देता है। लेकिन जिन लोगों को ओट्स और तरबूज से किसी प्रकार की एलर्जी है, उन्हें इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले पैच चेस्ट जरूर लेना चाहिए।

FAQ

  • चेहरे पर तरबूज लगाने से क्या होता है?

    चेहरे पर तरबूज लगाने से त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है। तरबूज में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर ग्लोइंग और खूबसूरत बनाते हैं। चेहरे पर तरबूज लगाने से झाइयों और झुर्रियों की समस्या भी कम होती है।
  • त्वचा को गोरा करने के लिए तरबूज का उपयोग कैसे करें?

    अगर आप त्वचा की रंगत को निखारना चाहते हैं, तो तरबूज का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए तरबूज के पल्प में बेसन, शहद और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर त्वचा पर एक समान तरीके से लगाएं।
  • त्वचा पर ओट्स लगाने के फायदे

    ओट्स में प्राकृतिक रूप से एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और सॉफ्ट एक्सफोलिएटिंग तत्व पाए जाते हैं। त्वता पर ओट्स लगाने से डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। इससे त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आती है। कई रिसर्च ये बताती हैं कि त्वचा पर ओट्स लगाने से मुंहासों और पिंपल्स की परेशानी भी दूर होती है।

 

 

 

Read Next

गर्मियों में निखरी त्वचा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 विटामिन सी फूड्स, जल्द दिखने लगेगा असर

Disclaimer