Expert

बालों को लंबा और घना बनाएगा रीठा और शिकाकाई पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

अगर आप भी बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ध्यान दीजिए कि अब वक्त आ गया है एक बार फिर पुराने जमाने में जाकर समस्या की जड़ों पर काम करने का। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को लंबा और घना बनाएगा रीठा और शिकाकाई पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका


Hair Growth Boosting Powder Recipe in Hindi : बालों का गिरना, टूटना और दोमुंहे बाल आज हर किसी की समस्या बन चुका है। एक दौर था जब लड़कियों के बाल सिर्फ कमर ही नहीं घुटनों तक लहराया करते थे, लेकिन वक्त के साथ केमिकल्स का इस्तेमाल करने की वजह से बालों को पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं मिल रहा है और वह खराब होते जा रहे हैं। अगर आप भी बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ध्यान दीजिए कि अब वक्त आ गया है एक बार फिर पुराने जमाने में जाकर समस्या की जड़ों पर काम करने का। इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं बालों के लिए रीठा और शिकाकाई पाउडर की रेसिपी के बारे में। इस पाउडर को आप आसानी से घर पर ही बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों के लिए रीठा और शिकाकाई पाउडर कैसे बनाया जा सकता है इसकी रेसिपी को गट हेल्थ कोच और डाइटिशियन मनप्रीत कालरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

बालों के लिए रीठा और शिकाकाई पाउडर बनाने के लिए सामग्री- Ingredients to make Reetha and Shikakai Powder for Hair

आंवला पाउडर- 3 से 4 चम्मच

रीठा- 4 चम्मच

शिकाकाई पाउडर- 4 चम्मच

नीम पाउडर- 1 छोटी कटोरी 

इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर की तरह तेज काम करेगा दिमाग, आज से ही फॉलो करें एक्सपर्ट की ये 4 टिप्स

बालों के लिए रीठा और शिकाकाई पाउडर बनाने का तरीका- How to make Reetha and Shikakai powder for hair

  • बालों की समस्या से राहत दिलाने वाले इस पाउडर को बनाने के लिए एक बड़ा बाउल लें। इस बाउल में आंवला पाउडर, रीठा और शिकाकाई पाउडर डालकर मिलाएं।
  • इसी मिश्रण में नीम का पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। बालों में लगाने के लिए आपका पाउडर तैयार हो चुका है। इसे बार-बार इस्तेमाल करने के लिए एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
  • इस पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले बालों को अच्छे से धोकर सुखा लें। बालों को धोने से स्कैल्प में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने में मदद मिलती है।
  • अब एक छोटे बाउल में 2 चम्मच तैयार पाउडर लें और उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। घोल तैयार करते वक्त ध्यान रहे कि यह ज्यादा पतला न हो जाए।
  • पाउडर का घोल तैयार करने के बाद इसे स्कैल्प और बालों में लगाएं। घोल को लगाने के बाद शॉवर कैप से ढक कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाद में बालों को नॉर्मल पानी और माइल्ड शैंपू से क्लीन करें। बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप सप्ताह में 1 से  बार इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

hair-care-powder-ins

बालों के लिए क्यों फायदेमंद है रीठा और शिकाकाई पाउडर- Reetha and Shikakai Powder Benefits for Hairs

रीठा और शिकाकाई पाउडर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को लंबा और घना बनाते हैं। साथ ही, इसके पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देते हैं। जिससे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है।

रीठा और शिकाकाई पाउडर में एंटी इंफ्लामेटरी गुण और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह बालों से डैंड्रफ को खत्म करके स्कैल्प को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।

यह पाउडर स्कैल्प पर होने वाली रूसी और गंदगी को हटाने में भी मददगार साबित होता है। जिसकी वजह से बालों से जुड़ी समस्या से भी राहत मिलती है।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

क्‍या है इंटरनेट पर पॉपुलर हो रहा 'स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग' ट्रेंड? जानें बालों के ल‍िए क्‍यों है यह हान‍िकारक

Disclaimer