Doctor Verified

क्‍या है इंटरनेट पर पॉपुलर हो रहा 'स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग' ट्रेंड? जानें बालों के ल‍िए क्‍यों है यह हान‍िकारक

Scalp Popping: स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग एक ट्रेंड है ज‍िससे बाल ख‍िंचते हैं और डैमेज हो सकते हैं। इस ट्रेंड से बाल और स्‍कैल्‍प को कई नुकसान हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या है इंटरनेट पर पॉपुलर हो रहा 'स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग' ट्रेंड? जानें बालों के ल‍िए क्‍यों है यह हान‍िकारक

Scalp Popping in Hindi: इंटरनेट पर हर द‍िन कोई न कोई व‍िषय ट्रेंड कर रहा होता है। जब सोशल मीड‍िया पर कोई नया ट्रेंड आता है, तो लोग और ब्‍लॉगर्स सोचे-समझे बगैर उसे फॉलो करने लगते हैं। लेक‍िन ये ट्रेंड्स उतने सुरक्ष‍ित नहीं होते ज‍ितने नजर आते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड इंटरनेट पर पॉपुल‍र हो गया ज‍िसे स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग के नाम से भी जानते हैं। स्कैल्प पॉपिंग को हेयर क्रैकिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक वायरल इंटरनेट ट्रेंड है। स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग को करने के ल‍िए बालों को अलग-अलग ह‍िस्‍सों में बांटा जाता है। बालों के भाग को उंगली के चारों ओर घुमाया  और लपेटा जाता है। उंगली को तब तक खींचा जाता है, जब तक पॉप की आवाज न सुनाई दे। लोग ऐसा मानते हैं क‍ि स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग जैसी प्रक्र‍िया को करने के ल‍िए तनाव कम करने में मदद म‍िलती है और स‍िर दर्द दूर होता है। लेक‍िन इस प्रक्र‍िया से बालों के पैच झड़ जाते हैं और स्‍कैल्‍प के ऊतक चोट‍िल हो सकते हैं। आपको बता दें क‍ि स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग कोई मान्‍यता प्राप्‍त च‍िक‍ित्‍सा उपचार नहीं है। इसके प्रभाव और सुरक्षा पर क‍िसी तरह का शोध अब तक क‍िया नहीं गया है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।  

स्कैल्प पॉपिंग क्‍या है?- What is Scalp Popping

scalp popping in hindi

स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग एक प्रक्र‍िया है ज‍िसमें बालों के छोटे से ह‍िस्‍से को पकड़कर, उसे कसकर घुमाते हैं और जोर से ऊपर खींचते हैं। इस प्रक्र‍िया से पॉप‍िंग की आवाज आती है। ज‍िन लोगों ने इसे आजमाया है, उनका कहना है क‍ि इस प्रक्र‍िया में बहुत दर्द होता है और यह काम नहीं करता। स‍िर दर्द से छुटकारा पाने के कई प्राकृत‍िक तरीके हैं। लेक‍िन स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग को आजमाना सुरक्ष‍ित तरीका नहीं है। डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश म‍िश्रा ने बताया क‍ि स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग का अभ्‍यास सुरक्ष‍ित नहीं है। इसके कोई वैज्ञान‍िक प्रमाण भी नहीं है, इसल‍िए इसे अपनाने से बचना चाह‍िए।     

स्कैल्प पॉपिंग के नुकसान- Scalp Popping Side Effects

स्कैल्प पॉपिंग के कारण बाल और स्‍कैल्‍प को कई नुकसान हो सकते हैं- 

  • एक्‍सपर्ट्स की मानें, तो स्‍कैल्‍प पॉप‍िंग के कारण ब्‍लीड‍िंग भी हो सकती है क्‍योंक‍ि स्‍कैल्‍प की त्‍वचा मुलायम होती है और ज्‍यादा दबाव बनाने से स्‍क‍िन डैमेज हो सकती है।
  • खोपड़ी की त्‍वचा में रक्‍त वाह‍िकाएं और तंत्र‍िका अंत भी होते हैं, जो सेल्‍फ पॉप‍िंग के दौरान क्षत‍िग्रस्‍त हो सकते हैं।  
  • स्कैल्प पॉपिंग के कारण स्‍कैल्‍प में इंफेक्‍शन हो सकता है और बाल झड़ने की समस्‍या हो सकती है।
  • अगर स्कैल्प पॉपिंग से त्वचा बार-बार फटती है, तो इससे स्थायी न‍िशान बन सकते हैं, जो देखने में अच्छे नहीं लगते।
  • बार-बार स्कैल्प पॉपिंग करने से स्कैल्प की नसें डैमेज हो सकती हैं, जिससे लंबे समय तक दर्द हो सकता है।
  • बालों को बार-बार खींचने से उसकी क्‍वॉल‍िटी प्रभावित होती है, जिससे बाल कमजोर और बेजान हो सकते हैं।
  • स्कैल्प पॉपिंग के कारण स्‍कैल्‍प में दर्द होता है और सूजन की समस्‍या हो सकती है। 

बालों को फोड़ने और उखाड़ने के बजाय, घर पर ही स‍िर की माल‍िश करें और ऐसे इंटरनेट ट्रेंड्स को ब‍िना सोचे-समझे फॉलो न करें। उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बालों का झड़ना रोकने के लिए दूर करें लाइफस्टाइल से जुड़ी ये 5 बुरी आदतें, ग्रोथ भी होगी बेहतर

Disclaimer