Chamomile and Honey Pack benefits for sensitive skin: सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को अपनी त्वचा की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सेंसिटिव स्किन वालों को बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से खुजली, जलन और लालिमा की समस्या होती है। इतना हीं नहीं कुछ मामलों में स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को घाव और त्वचा पर सूजन की समस्या भी देखी जाती है। बदलते मौसम में इस तरह की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं।
यही कारण है सेंसेटिव स्किन वालों के लिए नेचुरल और होममेड उपाय ही बेहतर माने जाते हैं। सेंसेटिव स्किन वालों के लिए कैमोमाइल और शहद का फेस पैक (Benefits of Chamomile and Honey Face Pack) बहुत फायदेमंद होता है। इसके पोषक तत्व स्किन को डीप मॉइश्चराइज करके त्वचा को निखारता है।
इसे भी पढ़ेंः रोजाना सुबह पिएं मेथी और सौंफ वाली ये हेल्दी चाय, जानें इसकी रेसिपी और फायदे
सेंसिटिव स्किन के लिए कैमोमाइल और शहद फेस पैक के फायदे- Benefits of Chamomile and Honey Face Pack
कैमोमाइल और शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को अंदर से पोषण देकर सेंसिटिविटी को कम करता है। साथ ही, त्वचा की लालिमा को अंदर से राहत दिलाता है।
शहद प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है, जो स्किन को गहराई से पोषण देता है। त्वचा पर शहद का इस्तेमाल करने से स्किन लंबे समय तक मुलायम बनी रहती है।
कैमोमाइल और शहद का फेस पैक मुहांसों को कम करने और त्वचा को साफ रखने में मदद करता है।
नियमित तौर पर इस फेस पैक को लगाने से स्किन टाइट रहती है। इससे झाइयों और झुर्रियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः जिम में वर्कआउट के दौरान कलाई में आ गया है ट्विस्ट? करीना कपूर की ट्रेनर से जानें इसे ठीक करने के टिप्स
कैमोमाइल और शहद फेस पैक बनाने की विधि- Recipe for Chamomile and Honey Face Pack
सेंसिटिव स्किन वाले कैमोमाइल और शहद का फेस पैक को सिर्फ 5 मिनट में ही तैयार कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री की लिस्ट
- कैमोमाइल टी बैग - 2 पीस
- शहद- 1 बड़ा चम्मच
- गर्म पानी - 1 गिलास
इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर लगाएं पुदीना-तुलसी से बना आइस क्यूब, दूर होंगी स्किन की ये 4 समस्याएं
बनाने का तरीका
- कैमोमाइल टी बैग को गर्म पानी में डालकर 2 मिनट के लिए भिगो दें।
- इसे छानकर पानी में शहद मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब चेहरे को क्लीनर से साफ करके गंदगी को अच्छे से हटा लें।
- कैमोमाइल और शहद के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें।
- फेस पैक को सुखाने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें।
- चेहरे को साफ करने के बाद लाइट मॉइश्चराइजर को लगाकर 2 मिनट के लिए मसाज करें।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में बेदाग स्किन पाने के लिए लगाएं तरबूज का फेस पैक, पहली बार में दिखेगा असर
निष्कर्ष
कैमोमाइल और शहद फेस पैक सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस फेस पैक की खास बात यह है कि आप इसे बहुत ही कम सामान के साथ घर पर ही 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं। नियमित रूप से कैमोमाइल और शहद का फेस पैक इस्तेमाल करने से त्वचा को पोषण और नमी मिलती है, जिससे यह कोमल और चमकदार बनी रहती है। हालांकि ध्यान रहे कि कैमोमाइल और शहद का फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी प्रकार की जलन, खुजली या कोई अन्य परेशानी आती है, तो इस फेस पैक का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।