चेहरे पर लगाएं पुदीना-तुलसी से बना आइस क्यूब, दूर होंगी स्किन की ये 4 समस्याएं

तुलसी और पुदीने के आइस क्यूब चेहरे पर लगाने से यह त्वचा को ठंडा करता है, जिससे सनबर्न की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं पुदीना-तुलसी से बना आइस क्यूब, दूर होंगी स्किन की ये 4 समस्याएं

Mint Basil Ice Cubes Benefits for Face: गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। धूप, धूल और मिट्टी की वजह से चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने और सनबर्न की प्रॉब्लम देखने को मिलती है। इस तरह की प्रॉब्लम सेंसिटिव और ऑयली स्किन वालों को ज्यादा होती है। ऐसे में स्किन का ध्यान रखना बहुत जरुरी हो जाता है। गर्मी के मौसम में स्किन का ध्यान रखने के लिए बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन इनमें केमिकल्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है। जाहिर सी बात केमिकल्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल हर स्किन टाइप को सूट नहीं करता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर स्किन का ख्याल रख सकते हैं। इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक है पुदीने और तुलसी के पत्ते। गर्मी में स्किन प्रॉब्लम को बाय-बाय करने के लिए पुदीने और तुलसी के पत्तों का पेस्ट लगा सकते हैं, लेकिन यह बहुत झंझट वाला काम होता है। पुदीने और तुलसी के इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो देखने को मिलता है। हालांकि आप इस तरह के पेस्ट का इस्तेमाल रोजाना नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आप पुदीने और तुलसी से बना आइस क्यूब लगा सकते हैं। आइए जानते हैं पुदीने और तुलसी आइस क्यूब्स बनाने के तरीका और इसे चेहरे पर लगाने के फायदों के बारे में।

कैसे बनाएं पुदीने और तुलसी के आइस क्यूब- How to Make Mint and Basil Ice Cubes in Hindi

इस आइस क्यूब को बनाने के लिए आपको किचन में ही मौजूद कुछ खास चीजों की जरूरत पड़ेगी। पुदीने और तुलसी के आइस क्यूब एक बार बनाने के बाद आप इसे एक महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

सामग्री की लिस्ट

  • तुलसी की पत्तियां- 10 से 12 पीस
  • पुदीने की पत्तियां- 10 से 12 पीस
  • गुलाब जल- 4 चम्मच
  • पानी- 2 गिलास
  • विटामिन ई कैप्सूल- 2 पीस
Mint-Basil-Ice-Cubes-Benefits-For-Face-ins1

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कप पानी में तुलसी और पुदीने के पत्तों को 4 से 5 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें।
  • बाद में पत्तियों से पानी को छानकर अलग करके एक बाउल में निकाल लें।
  • इसके पुदीने और तुलसी की पत्तियों को मोटा पीस लें।
  • अब एक अलग बाउल लें और इसमें गुलाब जल और पीसी हुई पत्तियों को मिलाएं।
  • सबसे आखिर में इस मिश्रण में विटामिन ई कैप्सूल के जेल को मिलाएं।
  • जब यह मिश्रण तैयार हो जाए, तो इसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीजर में जमने के लिए छोड़ दें।
  • 4 से 5 घंटे के बाद आप इस आइस क्यूब का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं।

चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करें पुदीने और तुलसी के आइस क्यूब- How to use Mint and Basil Ice Cubes on the Face

पुदीने और तुलसी के आइस क्यूब का इस्तेमाल चेहरे पर करना बिल्कुल आसान है।

इसके लिए सबसे पहले चेहरे को टोनर या फेस वॉश से क्लीन करें।

चेहरे को क्लीन करने के बाद एक सूती कपड़े में 2 से 3 पीस आइस क्यूब को लपेट लें।

अब इससे हल्के हाथों से मसलते हुए सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें।

एक बार में 3 से 4 मिनट तक पुदीने और तुलसी के आइस क्यूब से चेहरे की मसाज कर सकते हैं।

स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना तुलसी और पुदीने के पत्तों से बना आइस क्यूब का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।

 

Mint-Basil-Ice-Cubes-Benefits-For-Face-ins1

तुलसी-पुदीना आइस क्यूब के फायदे

  1. तुलसी और पुदीने के आइस क्यूब चेहरे पर लगाने से यह त्वचा को ठंडा करता है, जिससे सनबर्न की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है।
  2. इन दोनों ही पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो चेहरे को डीप क्लीन कर पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा दिलाते हैं।
  3. तुलसी और पुदीने के आइस क्यूब चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, जिससे त्वचा में कसावट आती है।
  4. यह सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से होने वाले डैमेज को ठीक करने में मदद करता है।

चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब लगाने से स्किन को कई फायदे मिलते है। हालांकि, स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा चीनी और हल्दी का मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer

TAGS