चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा चीनी और हल्दी का मास्क, जानें बनाने का तरीका

लाइफस्टाइल की वजह से चेहरे पर अनचाहे बाल हो जाते हैं, जिसे हटाने के लिए घरेलू नुस्खों को अपनाया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा चीनी और हल्दी का मास्क, जानें बनाने का तरीका

Sugar and Turmeric Mask To Remove Facial Hair: हर लड़की के लिए उसके चेहरे की खूबसूरती बहुत ज्यादा मायने रखती है। हालांकि लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से इन दिनों चेहरे पर अनचाहे बाल हो जाते हैं। गाल, फोर हेड, होंठ और चिन पर होने वाले अनचाहे बाल खूबसूरती में दाग लगाते हैं। इन्हें हटाने के लिए लड़कियां थ्रेडिंग, क्रीम, ट्रीमर और बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। इन चीजों से चेहरे के बाल तो साफ हो जाते हैं, लेकिन लंबे समय में इसके नुकसान झेलने पड़ते हैं। खासकर ब्लीच और थ्रेडिंग का इस्तेमाल करने की वजह से त्वचा पर पिंपल्स, एक्ने और कई बार छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं, जिन्हें ठीक करना नामुमकिन हो जाता है।

ऐसे में लड़कियों के मन में सवाल आता है कि आखिरकार चेहरे के बालों को कैसे हटाया जाए। अगर आपके मन भी यही सवाल है, तो चेहरे के बाल हटाने के लिए आप एक घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं चेहरे से बाल हटाने वाले इस नुस्खे के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः शहद में नैचुरल रूप से होते हैं एंटी-एजिंग गुण, इस तरह करें इस्तेमाल और पाएं जवां स्किन

फेशियल हेयर के लिए चीनी और हल्दी का मास्क

फोरहेड, चिन और अपर लिप्स पर हुए अनचाहे बालों को हटाने के लिए यह नुस्खा आजमाने के लिए आपको किचन में मौजूद कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी।

सामग्री की लिस्ट

  • हल्दी- 1 चम्मच
  • आटा- 1 चम्मच
  • चीनी- 1 चम्मच
  • गुलाब जल- जरूरत के हिसाब से

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक छोटे बाउल में 1 चम्मच आटा और 1 चम्मच हल्दी को अच्छे से मिला लें।
  • इस मिश्रण में 1/2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • सबसे आखिर में इस पेस्ट में चीनी डालकर पेस्ट को आखिरी टच दें।
  • कैसे करें चीनी और हल्दी के मास्क का इस्तेमाल
  • सबसे पहले चेहरे को पानी से धोकर क्लीन कर लें।
  • चेहरे को धोने के बाद इस पेस्ट को चिन, फोर हेड और अपर लिप्स पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब पेस्ट सूख जाए, तो हल्के हाथों से मसाज करके इसे हटाएं।
  • जब पेस्ट चेहरे से हट जाए तब एक गीला तौलिया लें और चेहरे को साफ करें।
  • चेहरे को गीले तौलिये से क्लीन करने के बाद मॉइश्चराइजर क्रीम लगाएं।
  • चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में 3 बार कर सकते हैं।

चेहरे पर चीनी और हल्दी का मास्क लगाने के फायदे

फेशियल हेयर हटाने के अलावा चेहरे पर हल्दी और चीनी का मास्क लगाने से कई फायदे मिलते हैं। दरअसल हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बे हटाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या आइस क्यूब लगाकर टैन स्किन को ठीक किया जा सकता है?

चेहरे पर इस मास्क का इस्तेमाल करने से एक्ने और पिंपल्स मास्क हटाने में भी मदद मिलती है।

हल्दी और चीनी चेहरे पर लगाने से सीबम का निर्माण रेगुलेट होता है। सीबम एक प्रकार का ऑयली पदार्थ है, जिसकी वजह से त्वचा ऑयली नजर आने लगती है।

इस मास्क का इस्तेमाल करने से गर्मी के मौसम में होने वाले स्किन इंफेक्शन और जलन को भी ठीक करने में मदद मिलती है।

Image credit: Freepik.com

Read Next

बार-बार स्क्रबिंग करने से ज्यादा खुल गए हैं पोर्स, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Disclaimer