शहद में नैचुरल रूप से होते हैं एंटी-एजिंग गुण, इस तरह करें इस्तेमाल और पाएं जवां स्किन

Honey for Skin Ageing in Hindi: आज हम आपके लिए शहद का देसी नुस्खा लेकर आए हैं, जो बढ़ती उम्र में भी स्किन को यंग रखेगा।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 19, 2023 09:00 IST
शहद में नैचुरल रूप से होते हैं एंटी-एजिंग गुण, इस तरह करें इस्तेमाल और पाएं जवां स्किन

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Honey for Skin Ageing: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और झाइयां होना आम बात है। उम्र के साथ पुरुषों के चेहरे पर इस तरह की समस्या हो तो चल जाता है, लेकिन महिलाओं के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलता है। महिलाएं अपनी स्किन और उम्र दोनों को लेकर बहुत ज्यादा पॉजेसिव होती हैं। वो बढ़ती उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के नुस्खें आजमाती हैं। वह इसके लिए बाजार में मिलने वाली महंगी क्रीम, मसाज ऑयल यहां की तक ब्यूटी ट्रीटमेंट तक सहारा लेती हैं। अब इस तरह की चीजें करना न सिर्फ जेब पर असर डालता है, बल्कि अंदरूनी तौर पर स्किन को डैमेज भी करता है। ऐसे में जरूरी है स्किन की एजिंग पर पॉज का बटन लगाने के लिए कुछ नैचुरल ट्राई किया जाए।

अगर आप भी ऐसी ही कुछ सर्च कर रही हैं, तो शहद ट्राई कर सकते हैं। शहद में मौजूद विटामिन, मिनरल, एंटी ऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व एजिंग कंट्रोल करने में मदद करते हैं। तो देर किस बात की है, आइए जानते हैं एजिंग कंट्रोल के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः मीरा कपूर की ग्लोइंग स्किन का राज है घी, आयुर्वेद के अनुसार जानें क्या है घी पीने का सही तरीका

How-to-Apply-Honey-for-Skin-Ageing-in2

शहद और आलू का फेस पैक - Honey and Potato Face Pack

चेहरे की झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप शहद और आलू का फेस पैक ट्राई कर सकती हैं।

सामग्री की लिस्ट

  • शहद - 1 चम्मच
  • आलू - 1 पीस
  • गुलाब जल - 1/2 छोटा चम्मच

फेस पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें।
  • आलू के पस में 1 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • अगर आपको यह मिश्रण ज्यादा गाढ़ा लगता है, तो इसमें गुलाब जल मिलाएं।
  • आपका शहद और आलू का फेस पैक तैयार हो चुका है।
  • अब चेहरे को पानी और फेशवॉश से क्लीन करके ड्राई करें।
  • इसके बाद फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 10 से 15 मिनट इसे चेहरे पर ही लगा रहने दें।
  • जब फेस पैक सही तरीके से सूख जाए, तो चेहरे को पानी से क्लीन कर लें।
  • झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

How-to-Apply-Honey-for-Skin-Ageing-in2

शहद और केले का फेस पैक - Honey and Potato Face Pack

अगर आपको आलू या गुलाब जल से किसी तरह की एलर्जी है, तो इसकी जगह आप फेस पैक बनाने के लिए केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। केले के पोषक तत्व झुर्रियों के साथ पिगमेंटेशन और पिंपल्स के दागों को भी खत्म करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है केले और शहद का फेस पैक। 

इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे

सामग्री की लिस्ट

  • शहद 2 से 3 चम्मच
  • पके हुए केले - 2 पीस
  • ऑलिव ऑयल - 2 से 4 बूंद

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले पके हुए केले को छीलकर अच्छे से मैश कर लें।
  • मैश किए हुए केले में 3 चम्मच शहद को अच्छे से मिलाएं।
  • इसी मिश्रण में ऑलिव ऑयल को कुछ बूंदें डालकर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब चेहरे को क्लींजर से साफ करके फेस पैक को लगाएं।
  • फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • जब फेस पैक हल्का सा सूख जाए, तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 से 3 बार कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं स्किन एजिंग से छुटकारा पाने के लिए आप शहद के फेस पैक न सिर्फ ट्राई करेंगी, बल्कि दूसरों के साथ भी शेयर करेंगी।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer