Is It Good to Apply Honey on Face Overnight in Hindi: चेहरे पर निखार लाने के लिए बहुत से लोग शहद का इस्तेमाल करते हैं। शहद सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होती है। शहद लगाने से चेहरे पर न केवल निखार आता है, बल्कि इससे त्वचा कोमल और चमकदार भी बनती है। शहद लगाने से त्वचा के घाव, दाग-धब्बे और पिंपल्स अपने आप हील होने लगते हैं। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि आप चेहरे पर शहद का ज्यादा इस्तेमाल करें। बहुत से लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए चेहरे पर रातभर के लिए भी शहद को लगाकर रखते हैं। क्या आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं? अगर हां, तो यह लेख आप ही के लिए है। आइये दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की एस्थेटिक फिजिशियन और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं इसके बारे में।
क्या रातभर के लिए चेहरे पर शहद लगाना सही होता है?
डॉ. करुणा के मुताबिक अच्छी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ लोग शहद को चेहरे पर ज्यादा मात्रा में लगाते हैं तो वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो रातभर के लिए चेहरे पर शहद लगाकर रखते हैं। जबकि, ऐसा करना सही नहीं होता है। शहद निश्चिततौर पर चेहरे के लिए अच्छी होती है। लेकिन अगर आप इसे चेहरे पर रातभर के लिए लगाते हैं तो चेहरे पर धूल-मिट्टी और दूषित कण चिपक जाते हैं, जिससे त्वचा में खुजली और खुरदुरापन महसूस होता है। नियमित तौर पर ऐसा करने से कुछ मामलों में ब्रेकआउट भी हो सकता है, जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है।
चेहरे पर शहद कितनी देर के लिए लगाना चाहिए?
अगर आप चेहरे पर शहद का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में शहद को 15 से 20 मिनट के लिए ही लगाएं। इसके बाद आपको हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लेना चाहिए। त्वचा से जुड़ी समस्याओं में शहद का इस्तेमाल करने के लिए आप चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - क्या आपका माथा भी गालों के रंग से डार्क है? जानें माथे और गालों के रंग में अक्सर क्यों होता है अंतर
चेहरे पर शहद लगाने के फायदे
- चेहरे पर शहद लगाने से चेहरे पर निखार आता है।
- इससे चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल आसानी से निकलता है।
- ऐसे में चेहरे के डेड स्किन सेल्स कम होते हैं।
- इससे चेहरे पर जमा गंदगी साफ होती है।