चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए हम लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। सनस्क्रीन, फेशियल, फेस स्टीम और स्क्रब तक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कहीं न कहीं स्किन केयर में कमी रह ही जाती है। ज्यादातर लोगों को इस बात की शिकायत होती है कि उनके माथे का रंग चेहरे के रंग से ज्यादा डार्क है। माथे की स्किन टोन को मिलाने के लिए लोग बहुत कुछ ट्राई करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें 100 प्रतिशत रिजल्ट नहीं मिलता है। लेकिन माथे का रंग गाल से ज्यादा डार्क क्यों होता है? क्या आपने इसके बारे में सोचा है? आज इस लेख में माथे और गालों के रंग में अंतर क्यों होता है इस विषय पर बात करने वाले हैं। इस विषय पर ज्यादा जानकारी दे रही हैं स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ. शिवांगी राना।
माथे का रंग गालों से डार्क क्यों होता है?
डॉ. शिवांगी राना का कहना है कि माथे का रंग गालों से डार्क होने के कई कारण हो सकते हैं।
1. टैनिंग
एक्सपर्ट के अनुसार, जो लोग दिन के 4 से 5 घंटे धूप या भीतर-बाहर बिताते हैं, उन्हें टैनिंग के कारण माथे और गाल के बीच रंग का अंतर हो सकता है। ऐसे लोगों को बार-बार अपने चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। डॉ. शिवांगी की मानें तो धूप या घर के बाहर ज्यादा समय बिताने वाले लोगों को सनस्क्रीन का इस्तेमाल दिन में कई बार करना चाहिए। ऐसा करने से त्वचा की रंग को इवन करने में मदद मिलेगी। माथे और गाल की रंगत को एक समान करने के लिए रात को कोजिक और ग्लाइकोलिक एसिड बेस्ड सीरम का इस्तेमाल त्वचा पर करें।
2. माथा रगड़ने से बचें
अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह बात-बात पर माथा रगड़ने लगते हैं, जिसके कारण भी माथे और गाल के रंग का असामान्य हो जाता है। इतना ही नहीं बार-बार माथा रगड़ने से त्वचा पर फोड़े, फुंसियां और दाग-धब्बे भी हो जाते हैं। डॉ. शिवांगी का कहना है कि लोगों को बार-बार माथा रगड़ने से बचना चाहिए। ताकि त्वचा की अन-इवन टोन से बचा जा सकता है।
View this post on Instagram
3. हेयर डाई का न करें इस्तेमाल
डॉ. शिवांगी के अनुसार, बालों में हेयर डाई का इस्तेमाल करने के कारण भी माथे का रंग, गाल से डार्क होता है। हेयर डाई का इस्तेमाल करने से पहले उसमें एमोनिया और पीपीडी जरूर चेक करें। जिन हेयर कलर्स में एमोनिया और पीपीडी है उसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
एक्सपर्ट का कहना है कि गाल और माथे का रंग एक जैसा करने के लिए फेशियल और ब्यूटी ट्रीटमेंट की बजाय एक्सपर्ट की सलाह लें। अगर आपके माथे पर दाग-धब्बे ज्यादा हैं, तो सीरम और फेस पैक का इस्तेमाल करें।
All Image credit: Freepik.com