Can We Apply Alum on Face for Overnight in Hindi: फिटकरी को Alum के रूप में भी जाना जाता है। अधिकतर घरों में फिटकरी का उपयोग तरह-तरह से किया जाता है। अक्सर शेविंग के बाद होने वाली जलन को शांत करने के लिए फिटकली का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, कई बार शेविंग के दौरान त्वचा कट जाती है। ऐसे में घाव भरने के लिए भी फिटकरी का उपयोग किया जाता है। फिटकरी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है। वैसे तो फिटकरी का इस्तेमाल किसी भी समय किया जा सकता है। अक्सर लोग फिटकरी का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में किया जाता है। कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या चेहरे पर रातभर के लिए फिटकरी लगाकर छोड़ सकते हैं? आइए, स्किन लैटिस क्लीनिक, गुरुग्राम के मुख्य त्वचा विशेषज्ञ और निदेशक डॉ. अभिषेक ओमचेरी से जानते हैं-
क्या चेहरे पर रातभर के लिए फिटकरी लगा सकते हैं?- Can We Apply Fitkari on Face for Overnight in Hindi
जी, हां चेहरे पर रातभर के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो फिटकरी को चेहरे पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ सकते हैं। फिटकरी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में असरदार होती है। अगर आप चेहरे पर रातभर के लिए फिटकरी लगाएंगे, तो इससे त्वचा की रंगत भी साफ होगी।
इसे भी पढ़ें- त्वचा की रंगत सुधारने के लिए इन 5 तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल, दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा
चेहरे पर रातभर के लिए फिटकरी लगाने के फायदे
- चेहरे पर फिटकरी लगाना बेहद फायदेमंद होता है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं।
- चेहरे पर रातभर के लिए फिटकरी लगाने से मुंहासे और पिंपल्स की समस्या ठीक होती है।
- अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो भी आप रातभर के लिए चेहरे पर फिटकरी लगाकर रख सकते हैं।
- फिटकरी लगाने से त्वचा पर कसाव आता है।
- फिटकरी लगाने से चेहरे की रंगत में सुधार होता है। इससे त्वचा के काले धब्बे भी मिटते हैं।
- अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स हैं तो भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फिटकरी टैनिंग को भी रिमूव करने में असरदार होता है।
- फिटकरी लगाने से झाइयों की समस्या भी दूर होती है।
- चेहरे के डार्क सर्कल्स मिटाने के लिए भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फिटकरी एजिंग के लक्षणों को मिटाने में असरदार होता है।
इसे भी पढ़ें- क्या रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं? जानें इसके फायदे और नुकसान
चेहरे पर फिटकरी लगाते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- चेहरे पर फिटकरी लगाने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। दरअसल, कुछ लोगों को फिटकरी से एलर्जी हो सकती है।
- अगर आपकी ड्राई स्किन है तो फिटकरी का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें।
- फिटकरी लगाने के बाद चेहरे को हाइड्रेट जरूर करें।
- फिटकरी के बाद आपको मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
- अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को फिटकरी का इस्तेमाल सप्ताह में एक ही बार करना चाहिए।
- अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप सप्ताह में 2-3 बार फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।