Can We Use Alum on Face Everyday: फिटकरी या पोटेशियम फिटकिरी (potassium alum) इस्तेमाल पुराने समय से ही कई तरह की चीजों में किया जाता है। फिटकरी एक प्राकृतिक मिनरल है जो कई तरह के कामों में फायदेमंद होता है। पुराने समय में लोग चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करते थे। इसका इस्तेमाल इन्फेक्शन से बचाने, बैक्टीरिया आदि के खतरे को कम करने में मदद करता है। स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों और बैक्टीरिया को कम करने में भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या रोजाना फिटकरी का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, क्या रोजाना चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
क्या रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं?- Can We Use Alum on Face Everyday in Hindi
एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सुमन कहती हैं, "फिटकरी के चेहरे पर इस्तेमाल के कुछ संभावित फायदे बताए जाते हैं, हालांकि इन फायदों के लिए वैज्ञानिक प्रमाणों की कमी है। हर व्यक्ति की स्किन पर इसके फायदे और नुकसान अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है, ऐसे लोगों को फिटकरी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है फिटकरी, एक्सपर्ट से जानें फायदे और प्रयोग का तरीका
चेहरे पर फिटकरी लगाने के कुछ संभावित फायदे इस तरह से हैं-
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद: फिटकरी में कसैले गुण होते हैं, जो चेहरे से एक्स्ट्रा तेल को सोखने में मदद कर सकते हैं। इससे ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा मिलता है और चेहरे पर मुंहासों की संभावना कम रहती है।
मुहांसों को कम करना: फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं, जो मुहांसों पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, फिटकरी अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित कर सकती है, जो मुहांसों का एक प्रमुख कारण है।
रोम छिद्रों को टाइट करना: फिटकरी त्वचा के रोमछिद्रों को कसने में मदद कर सकती है, जिससे त्वचा अधिक निखरी और चिकनी दिखाई देती है।
रेजर बम्पस नहीं करना: शेविंग के बाद होने वाले रेज़र बंप्स को कम करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।
उपरोक्त फायदों के लिए ठोस वैज्ञानिक प्रमाणों की कमी है। इसलिए चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
टॉप स्टोरीज़
फिटकरी के चेहरे पर इस्तेमाल के नुकसान
फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे पर करने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, जो इस तरह से हैं-
- स्किन ड्राई होना: फिटकरी स्किन से प्राकृतिक तेलों को सोख लेती है, जिससे स्किन शुष्क और रूखी हो सकती है।
- जलन और खुजली: फिटकरी के कसैले गुण संवेदनशील त्वचा में जलन और खुजली पैदा कर सकते हैं।
- जलन और रैशेज: फिटकरी स्किन की प्राकृतिक अम्लता (acidity) को बाधित कर सकती है, जिससे गंभीर जलन और रैशेज की समस्या हो सकती है।
- एलर्जी: कुछ लोगों को फिटकरी से एलर्जी हो सकती है, जिससे लालिमा, सूजन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
इसलिए स्किन पर फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए थोड़ी सी फिटकरी को अपनी बाजू के अंदरूनी हिस्से पर लगाकर देखें कि कोई जलन या लालिमा होती है या नहीं। अगर कोई प्रतिक्रिया होती है, तो फिटकरी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
(Image Courtesy: freepik.com)