Is It Safe To Use Alum On Sensitive Skin In Hindi: फिटकरी में नेचुरल एस्ट्रींजेंट होता है। इसका मतलब है कि कई तरह की स्किन प्रॉब्लम जैसे स्किन में कट लगना, एक्ने या पिंपल होने पर फिटकरी का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इसकी मदद से छोटी-मोटी स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाती है। विशेषज्ञों की मानें, तो फिटकरी के इस्तेमाल से त्वचा की रौनक बढ़ती है और डेड सेल्स रिमूव होते हैं। यह डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन हटाने के काम भी आती है। लेकिन, फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि क्या यह हर टाइप की स्किन के लिए कारगर है? विशेषकर, सेंसिटिव स्किन पर क्या फिटकरी का उपयोग किया जाना सुरक्षित होता है? इस बारे में जानते हैं मुंबई के मुलुंड स्थित फोर्टिस अस्पताल में Consultant - Dermatology & Cosmetology डॉ. स्मृति नासवा सिंह से की सलाह। (Kya Fitkari Ko Chehre Par Laga Sakte Hain)
क्या सेंसिटिव स्किन पर फिटकरी लगाना सेफ है?- Is Alum Harmful For Sensitive Skin In Hindi
फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा पर किया जा सकता है। इसका कोई नुकसान नहीं होता है, बल्कि लाभ मिलता है। लेकिन, जहां तक बात सेंसिटिव स्किन पर फिटकरी लगाने की होती है, तो इस विशेषज्ञ सलाह देते हैं, "सेंसिटिव स्किन वाले भी अपनी त्वचा फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें इसकी सलाह नहीं दी जाती है।" ऐसा क्यों कहा जाता है, इस पर एक्सपर्ट का जवाब है, "सेंसिटिव स्किन पर कुछ भी अप्लाई करने से रैशेज या दाने हो जाते हैं। स्किन का सेंसिटिव होने का मतलब है कि त्वचा इतनी संवेदनशील है कि किसी भी तरह के प्रोडक्ट का उपयोग करने से चेहरे पर रेडनेस (Skin Redness In Hindi) और रैशेज होने लगते हैं। फिटकरी के संदर्भ में भी यही बात कही जा सकती है। वास्तव में फिटकरी में ऐसे तत्व होते हैं, जिससे त्वचा में बर्निंग सेंसेशन, रेडनेस और इर्रिटेशन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।" कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सेंसिटिव स्किन पर फिटकरी का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। अगर रेडनेस या दाने न हों, तो इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित माना जा सकता है। अगर त्वचा पर जलन हो, तो बेहतर है कि फिटकरी का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है फिटकरी, एक्सपर्ट से जानें फायदे और प्रयोग का तरीका
सेंसिटिव स्किन पर फिटकरी लगाने के नुकसान
जलन और ड्राइनेस
फिटकरी में ऐसे तत्व होते हैं, जिसकी वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। अगर सेंसिटिव स्किन वाले लोग अपनी स्किन की प्रॉपर केयर नहीं करते हैं, तो ऐसे में उन्हें जलन और ड्राइनेस की दिक्कत हो जाती है। ऐसा ही फिटकरी लगाने के बाद भी महसूस होता है। यही नहीं, बार-बार फिटकरी लगाने की वजह से स्किन रेडनेस भी नजर आने लगती है।
असहजता
सेंसिटिव स्किन पर फिटकरी लगाने से असहता भी बढ़ती है। ऐसा क्यों होता है? जैसा कि पहले ही बताया गया है कि फिटकरी में ऐसे कंपोनेंट होते हैं, जो त्वचा को रूखा बना सकते हैं। इससे त्वचा की शुष्क हो जाती है और तरह से केयर न की जाए, तो असहजता बढ़ने लगती है। कई बार लंबे समय तक फिटकरी का उपयोग करने से ड्राइनेस इतनी बढ़ जाती है कि रैशेज भी हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं? जानें इसके फायदे और नुकसान
सेंसिटिव स्किन पर कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल
लें पैच टेस्ट
सेंसिटिव स्किन पर फिटकरी का उपयोग करने से पहले पैच टैस्ट लेना जरूरी होता है। पैच टेस्ट के दौरान नोटिस करें कि कहीं आपको जलन, रेडनेस या खुजली जैसी दिक्कत तो नहीं हो रही है। अगर इनमें से कोई भी समस्या ट्रिगर हो रही है, तो बेहतर है कि आप फिटकरी का उपयोग करने से बचें।
चुनें बेहतर विकल्प
सेंसिटिव स्किन वालों को फिटकरी का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, कई अन्य विकल्प बाजार में मौजूद हैं। आप अपनी त्वचा के लिए सिर्फ ऐसे ही प्रोडक्ट यूज करें, जो आपकी त्वचा के लिए सूटेबल हों। कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें।
All Image Credit: Freepik
FAQ
स्किन टाइट करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें?
फिटकरी के पाउडर को गुलाब जल के साथ मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। कुछ देर बाद सादे पानी से फेस वॉश करें। स्किन टोन होगी और चेहरे की इलास्टिसिटी में सुधार होगा, जिससे स्किन टाइटनेस बढ़ती है।क्या संवेदनशील त्वचा के लिए फिटकरी अच्छी है?
संवेदनशील त्वचा पर फिटकरी लगाना सही नहीं है। इससे रेडनेस, सूजन, ड्राइनेस और जलन हो सकती है।फिटकरी को चेहरे पर लगाने से क्या नुकसान होता है?
जब आप हार्ड वॉटर में फिटकरी मिलाते हैं और मिनरल्स को 10-15 मिनट तक जमने देते हैं। इसके बाद नहाने के बाद आप साफ पानी का उपयोग करें। फिटकरी पानी की हार्डनेस को कम करने में मदद करती है। इसकी मदद से स्किन का रूखापन दूर होता है।