फिटकरी (alum) त्वचा के लिए हमेशा से एक बेहतरीन क्लींजर है। इसमें पोटाश एलम होता है जिसका इस्तेमाल स्किन पोर्स को साफ करने के साथ त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, फिटकरी एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भी भरपूर है जो कि एक्ने को कम करने के साथ स्किन इंफेक्शन को कम करने में मददगार है। आज हम डॉ. विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजिस्ट, श्रीबालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली से बात करेंगे कि स्किन टाइटनिंग के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कितना कारगर है और किस टाइप की स्किन वाले लोगों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए और किन लोगों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। साथ ही जानेंगे फिटकरी से स्किन टाइट कैसे करें (fitkari se skin tight kaise karen)
फिटकरी से स्किन टाइट होती है-Fitkari se skin tight hoti hai kya?
डॉ. विजय सिंघल बतते हैं कि फिटकरी में एंटीसैप्टिक और टाइटनिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की सफाई और कड़कपन में मददगार साबित हो सकते हैं। इससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है और स्किन टाइटनिंग में मदद मिलती है। हालांकि, आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
ऑयली और नॉर्मल स्किन वाले लोगों के लिए फायदेमंद
स्किन टाइटिंग के लिए ऑयली स्किन और सामान्य त्वचा वाले लोगों के लिए अधिक उपयुक्त होता है क्योंकि यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और मैल को हटाकर उसकी सतह को टाइट करता है। इससे ऑयली स्किन के कारण होने वाली एक्ने की समस्या मे भी कमी आती है। त्वचा साफ और सुंदर नजर आती है।
इसे भी पढ़ें: तिल के तेल में मिलाएं हल्दी, स्किन को मिलेंगे कई लाभ
इस प्रकार की स्किन वाले इस्तेमाल से बचें
सूखी और संवेदनशील त्वचा वालों को फिटकरी का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा में जलन, खुजली या अतिरिक्त सूखापन हो सकता है, जो त्वचा की समस्या बढ़ा सकता है।
फिटकरी से स्किन टाइट कैसे करें?
फिटकरी को पानी में घोलकर पहले पैच टेस्ट करना जरूरी होता है ताकि किसी भी प्रकार की एलर्जी या अप्रिय प्रतिक्रिया से बचा जा सके। इसे सीमित मात्रा में और कम समय तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। फिटकरी लगाने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइजर से हाइड्रेट करना भी जरूरी होता है, जिससे त्वचा में नमी बनी रहे और जलन से बचाव हो। फिटकरी एक प्राकृतिक घरेलू उपाय है, लेकिन इसकी प्रभावकारिता और सुरक्षात्मक पक्ष को समझते हुए ही इसका प्रयोग करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: एस्ट्रोजन की कमी का त्वचा पर क्या असर होता है? डॉक्टर से जानें
त्वचा की कड़कपन के लिए फ्लेक्सिबिलिटी और हेल्दी खानपान, पर्याप्त पानी पीना, नियमित सफाई तथा सही देखभाल भी जरूरी हैं। प्रत्येक व्यक्ति की त्वचा की जरूरत अलग होती है, इसलिए फिटकरी का इस्तेमाल अपनी त्वचा टाइप के अनुसार ध्यानपूर्वक करना चाहिए ताकि यह लाभकारी साबित हो और त्वचा को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।