आज भी लोगों के बीच सेक्शुअल हेल्थ और इंटिमेट हाइजीन को लेकर जागरूकता की कमी है। यहीं कारण है कि महिलाएं अपने इंटिमेट हाइजीन को लेकर कई तरह के मिथकों पर भरोसा करती हैं और कुछ गलत उपायों को आजमाने लगती हैं। इतना ही नहीं वजाइना के ढीलेपन को लेकर भी महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जैसे अगर उनकी योनि ढीली हो गई तो उसे टाइट कैसे करें? कुछ महिलाएं अपनी वजाइना को टाइट करने के लिए फिटकरी का भी इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में कई महिलाओं के मन में सवाल रहता है कि योनि को टाइट करने के लिए फिटकरी का कैसे यूज करें?, जबकि कुछ महिलाओं के मन में रहता है कि क्या सच में फिटकरी का इस्तेमाल योनि टाइट करने के लिए कारगर है? आइए नोएडा में स्थित एनआईआईएमएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एसोसिएट प्रोफेसर, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ. काजल सिंह (Dr Kajal Singh, Associate Professor, Obstetrics and Gynaecology Department, NIIMS Medical College and Hospital) से जानते हैं-
क्या फिटकरी योनि को कस सकती है?
कई लोग फिटकरी का इस्तेमाल योनी को नेचुरल तरीके से योनि को टाइट करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं। डॉ. काजल सिंह के अनुसार "फिटकरी टिशू से नमी खींचता है और उन्हें कुछ समय के लिए संकुचित करता है और कसता है, जिसके कारण टिशू ज्यादा टाइट लगते हैं। यह मांसपेशियों को टोन करने या लोच बढ़ाने में मदद नहीं करेगा। इसलिए, फिटकरी का इस्तेमाल करने से आपको योनी टाइट महसूस हो सकती है, लेकिन वास्तविक में इससे आपकी योनी टाइट नहीं होती है, बस महसूस होती है।"
इसे भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आती है वजाइना में बदबू, डॉक्टर से जानें क्या करें?
क्या योनि ढीली होती है?
डॉ. काजल सिंह का कहना है कि, "कुछ लोगों का मानना है कि योनि ढीली हो जाती है, लेकिन सच्चाई ये है कि योनि आमतौर पर ढीली नहीं होती है। योनी की मांसपेशियां लचीली टिशू से बनी होती है, जो खिंचाव होने के बाद कुछ समय में वापस अपने पहले वाली स्थिति में आ सकता है।" योनी में ढीलापन होने के कुछ अन्य कारण हो सकते हैं, जिनमें-
- डिलीवरी से जुड़ी मांसपेशियों में खिंचाव होना
- हार्मोनल बदलाव खासकर मेनोपॉज के बाद
- उम्र बढ़ने के कारण टिशू का पतला होना
- पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों का कमजोर होना
इसे भी पढ़ें: योनि का पीएच लेवल फर्टिलिटी को कैसे करता है प्रभावित, बता रहे हैं डॉक्टर
योनि के लिए फिटकरी लगाने के नुकसान - yoni me fitkari lagane ke nuksan in hindi
फिटकरी का इस्तेमाल योनि के बाहरी हिस्से में इस्तेमाल खतरनाक नहीं होता है, लेकिन, कुछ परिस्थितियों में ये आपकी योनि के लिए नुकसानदायक हो सकता है। फिटकरी योनि की सेंसिटिव स्किन को परेशान कर सकते हैं, जिससे दर्द, जलन और अल्सर की समस्या हो सकती है, क्योंकि यह योनि के नेचुरल पीएच स्तर को भी बदल सकता है। फिटकरी का इस्तेमाल योनि के टिशू को डिहाइड्रेट कर सकता है और अस्थायी रूप से कसाव का एहसास करवा सकता है। लेकिन, इससे योनि की नेचुरल नमी खत्म हो सकती है।
निष्कर्ष
फिटकरी का इस्तेमाल योनि के कसाव के लिए के लिए अस्थायी रूप से महसूस हो सकता है। लेकिन, योनि के ढीलेपन को सही तरह से टाइट करने के लिए पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज करना फायदेमंद होता है। इसके अलावा मेडिकल ट्रीटमेंट के द्वारा ही योनि के ढीलेपन को कम किया जा सकता है।
Image Credit: Freepik