महिलाओं को यौन संबंध बनाते हुए काफी ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है। अगर ऐसा न किया जाए, तो वे असमय गर्भधारण कर सकती हैं, जो उनकी लाइफ को पूरी तरह बदल सकता है। यही कारण है कि महिलाओं को यौन संबंध बनाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जैसे उनका ऑव्यूलेशन कब होता है, पीरियड्स की डेट कब और कब यौन संबंध बनाने में कंसीव करने की संभावना सबसे कम होती है। इसी क्रम में एक सवाल और लोगों के मन में कौंधता है कि क्या स्पॉटिंग के दौरान सेक्स किया जा सकता है? क्या यह सुरक्षित है और क्या इस दौरान सेक्स करने से कंसीव करने की संभावना बढ़ जाती है? इस लेख में हम इसी तरह के कुछ जरूरी सवालों के जवाब जानेंगे। इस बारे में जानने के लिए हमने नोएडा स्थित मदरहुड हॉस्पिटल में Senior Consultant - Obstetrician & Gynaecologist डॉ. तनवीर औजला से बात की।
क्या स्पॉटिंग होने पर सेक्स किया जा सकता है?- Is It Safe To Have Sex While Spotting
स्पॉटिंग में सेक्स किया जा सकता है या नहीं, इससे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि स्पॉटिंग क्या होती है? पीरियड्स शुरू होने पहले या खत्म होने के बाद अक्सर मलिहाओं को रेगुलर ब्लीडिंग नहीं होती है। इसके बजाय, सिर्फ स्पॉटिंग यानी ब्लीडिंग के कुछ धब्बे नजर आते हैं। कई बार, ओव्यूलेशन के दौरान भी महिलाओं को स्पॉटिंग होती है। अब जानते हैं कि स्पॉटिंग के दौरान सेक्स किया जाना चाहिए या नहीं? इस बारे में डॉ. तनवीर औजला बताती हैं, "स्पॉटिंग के दौरान यौन संबंध बनाने में कोइ बुराई नहीं है। लेकिन, स्पॉटिंग में सेक्स करने से पहले इससे संबंधित कुछ रिस्क फैक्टर्स के बारे में जानकारी होना आवश्यक होता है।" डॉ. तनवीर औजला आगे कहती हैं, "स्पॉटिंग होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे इंप्लांटेशन ब्लीडिंग, अर्ली प्रेग्नेंसी आदि इसलिए आपको स्पॉटिंग क्यों हो रही है, यह जानने के बाद आप कंडोम के साथ यौन संबंध स्थापित कर सकते हैं।"
इसे भी पढ़ें: स्पॉटिंग और पीरियड्स के बीच क्या अंतर होता है? डॉक्टर से जानें
स्पॉटिंग में यौन संबंध बनाने के नुकसान
एसटीआई का रिस्क
डॉ. तनवीर औजला कहते हैं, "स्पॉटिंग में यौन संबंध बनाने से एसटीआई का रिस्क बढ़ जाता है। आपको बता दें कि एसटीआई का मतलब यौन संचारित संक्रमण होता है। यह एसटीआई से ग्रसित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण आसानी से स्वस्थ व्यक्ति को हो सकता है। एसटीआई होने का रिस्क और बढ़ जाता है, जब कोई स्पॉटिंग में बिना कंडोम के सेक्स करता है।"
प्रेग्नेंसी का रिस्क
डॉ. तनवीर औजला के अनुसार, "अगर पीरियड्स के कारण स्पॉटिंग हो रही है, तो इस दौरान यौन संबंध बनाने की वजह से कंसीव करने की संभावना कम होती है। इसके बावजूद, इस बात की अनदेखी नहीं की जा सकती है कि स्पॉटिंग में भी सेक्स करने से कंसीव किया जा सकता है। अगर महिला फिलहाल प्रेग्नेंसी के लिए तैयार नहीं है, तो उन्हें स्पॉटिंग में सेक्स करने बचना चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: पीरियड के 1 हफ्ते बाद स्पॉटिंग होने का क्या मतलब है? जानें डॉक्टर से
स्वास्थ्य पर असर
हालांकि, स्पॉटिंग के दौरान महिलाओं को पेट दर्द या क्रैंपिंग नहीं होती है। लेकिन, कुछ मामलों में यह भी देखा जाता है कि इस दौरान सेक्स करने से महिलाओं की असहजता बढ़ जाती है, उनके लिए इंटरकोर्स मुश्किल हो जाता है और सर्विकल इरिटेशन बढ़ जाती है।
निष्कर्ष
डॉ. तनवीर औजला की मानें, तो स्पॉटिंग के दौरान सेक्स करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन, इससे जुड़े रिस्क फैक्टर्स के बारे में सबको पता होना चाहिए। इस दौरान, यौन संबंध बनाने से कंसीव करने का रिस्क रहता है और यौन संचारित रोग होने की आशंका भी बनी रहती है। इस दौरान महिलाओं को हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए।
All Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version