Can Cough Cause Bleeding During Pregnancy In Hindi: प्रेग्ननेंसी के दौरान महिलाओं की इम्यूनिटी तुलनात्मक रूप से काफी कमजोर हो जाती है। ऐसी इसलिए होता है, क्योंकि उनके शरीर में एक भ्रूण का विकास हो रहा है। ऐसे में उनके शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव भी होते हैं। यही कारण है कि मौसम बदलते ही या प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने लगता है। विशेषकर, मौजूदा समय की बात करें, तो इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। इन दिनों प्रेग्नेंट महिलाओं के खांसी-जुकाम होना सामन्य हो जाता है। सवाल यह है कि प्रेग्नेंसी के दौरान खांसी के कारण ब्लीडिंग हो सकती है? क्या इस स्थिति को सामान्य समझा जाना चाहिए या यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है। आइए, जानते हैं इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से।
क्या प्रेग्नेंसी में खांसी के कारण ब्लीडिंग हो सकती है?- Can Cough Cause Bleeding During Pregnancy In Hindi
बदलते मौसम में प्रेग्नेंसी के दौरान खांसी या खांसते हुए बलगम निकलना सामान्य है। इसको लेकर गर्भवती महिला को ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। वैसे भी प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को दवा खाने से मना किया जाता है। इसलिए, उन्हें घरेलू उपायों की मदद से अपनी खांसी का इलाज करना चाहिए। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या खांसी के कारण ब्लीडिंग हो सकती है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, ‘खांसी के कारण ब्लीडिंग नहीं होती है और न ही ऐसा होना सामान्य है। हां, प्रेग्नेंसी में खांसी की वजह से स्पॉटिंग हो सकती है। हालांकि, इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे अगर किसी महिला ने यौन संबंध बनाया है या मल त्यागने के दौरान काफी दबाव बनाया है, तो इस स्थिति में स्पॉटिंग देखी जा सकती है। इसके अलावा, कई महिलाओं को खांसते हुए बलगम के साथ खून आने की शिकायत हो सकती है। ऐसा होना सामान्य नहीं है। ऐसा किसी गंभीर बीमारी जैसे कैंसर के कारण हो सकता है। बहरहाल, प्रेग्नेंसी के दौरान अगर महिला को ब्लीडिंग हो या खांसते हुए मुंह से खून आने लगे, तो दोनों ही स्थिति में गर्भवती महिला को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी के दौरान ब्लीडिंग के हो सकते हैं ये 6 कारण, जानें बचाव के लिए किन बातों का रखें ध्यान
प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग के कारण
प्री-एक्लेम्पसिया
अगर महिला को खांसते हुए ब्लीडिंग होने लगे, तो इसका एक प्री-एक्लेम्पसिया हो सकता है। ध्यान रखें कि प्री-एक्लेम्पसिया एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है। यह प्रेग्नेंसी के दौरान या प्रेग्नेंसी के बाद भी हो सकती है। इस समस्या होने पर हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है और यूरिन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ सकती है। आपको बता दें कि प्री-एक्लेम्पसिया के कारण गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे शिशु के हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लीडिंग के इन 7 कारणों को न करें नजरअंदाज, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानें बचाव के टिप्स
प्लेसेंटा प्रीविया
प्लेसेंटा प्रीविया प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में होने वाली समस्या है। इस समस्या के होने पर प्लेसेंटा गर्भाशय ग्रीवा को ढक लेता है। नतीजतन, प्रेग्नेंसी के दौरान काफी ब्लीडिंग होने लगती है या डिलीवरी के बाद काफी खून बह जाता है।
All Image Credit: Freepik