How To Use Alum To Remove Elbow Darkness At Home In Hindi: कई लोग कोहनियों के कालेपन की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण अक्सर लोग फूल स्लिव पहनते हैं। बता दें, त्वचा की ठीक से देखभाल न करने, त्वचा पर डेड सेल्स के जमा होने और धूप में रहने के कारण लोगों कोहनियों के कालेपन की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे राहत के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे डेड सेल्स को निकालने, त्वचा को साफ करने और नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है। ऐसे में आइए जयपुर स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा (Dr. Mahima Sharma, Medical Cosmetologist at Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub, Jaipur) से जानें कोहनी के कालेपन को दूर करने और त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें?
कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें? - Kohni Ke Kalepan Ko Kam Karne Ke Liye Fitkari Ka Use Kese Kre In Hindi
गुलाब जल और फिटकरी का स्क्रब
त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब जल और फिटकरी का स्क्रब फायदेमंद है। इसके लिए 1 छोटी चम्मच फिटकरी के पाउडर में गुलाब जल (Skin Ke Kalepan Ke Liye Gulab Jal Or Fitkari) को मिलाकर इसके हल्के हाथ से कोहनी पर स्क्रब करें और फिर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसके गुनगुने पानी से कोहनी को धोकर, इसको नारियल तेल या मॉइस्चराइजर की मदद से स्किन को मॉइस्चराइज करें। इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग हो सकती है। बता दें, गुलाब जल में मौजूद गुण स्किन को रिलैक्स करने, त्वचा में निखार लाने, साथ ही, इससे स्किन को पीएच को बैलेंस करने में मदद मिलती है, जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग की समस्या को दूर करता है दूध, बेसन, चंदन और गुलाब जल से बना फेसपैक, जानें उपयोग का तरीका
फिटकरी और दही का स्क्रब
इसके लिए 1 छोटी चम्मच फिटकरी पाउडर में 2 बड़ी चम्मच दही को (Skin Ke Kalepan Ke Liye Dahi Or Fitkari) मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसको कोहनी पर लगाएं और फिर इसको 15-20 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दें। अब इसको पानी से धो कर मॉइस्चराइजर की मदद से स्किन को मॉइस्चराइज करें। बता दें, दही में अच्छी मात्रा में लैक्टिक एसिड होता है। इससे त्वचा में निखार लाने, स्किन को कूलिंग इफेक्ट देने और स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है। ऐसे में फिटकरी और दही के पेस्ट का इस्तेमाल करने से स्किन को नेचुरल रूप से एक्सफोलिएट करने और निखार लाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: दूध या दही, प्रेग्नेंसी में गैस से हैं परेशान तो किसका सेवन करें? डॉक्टर से जानें ज्यादा बेहतर डेयरी प्रोडक्ट
फिटकरी और हल्दी का स्क्रब
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। वहीं, फिटकरी भी स्किन के लिए फायदेमंद है। ऐसे में 1 चम्मच फिटकरी पाउडर में आधा छोटी चम्मच हल्दी (Skin Ke Kalepan Ke Liye Haldi Or Fitkari) में पानी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इसको कोहनी पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। इससे स्किन को नेचुरल रूप से मॉइस्चराइज करने और त्वचा के कालेपन को हल्का करने में मदद मिलती है, साथ ही, यह स्किन के लिए कई तरीकों से फायदेमंद है।
सावधानियां
फिटकरी से कुछ लोगों को एलर्जी हो जाती है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें, इसके इस्तेमाल के बाद स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें और फटी हुई त्वचा पर इसके इस्तेमाल से बचें।
निष्कर्ष
कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए फिटकरी को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए फिटकरी और गुलाब जल स्क्रब, फिटकरी और हल्दी स्क्रब और फिटकरी और दही स्क्रब को बनाकर लगाया जा सकता है। इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने, त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने, स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग करने में मदद मिलती है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?
कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए नियमित रूप से एक्सफोलिए करना और मॉइस्चराइज करना फायदेमंद है। इससे नेचुरल रूप से कोहनी के कालेपन को हल्का करने में मदद मिलती है। ये स्किन के लिए भी फायदेमंद है।फिटकरी का साइड इफेक्ट क्या है?
फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे लोगों को त्वचा में जलन होने, रेडनेस होने, रैशेज होने और खुजली होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को फिटकरी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।कोहनी काले होने का क्या कारण है?
स्किन को मॉइस्चराइज न करने, स्किन के ड्राई होने, सनस्क्रीन न लगाएं, डेड सेल्स के जमा होने, हार्श साबुन का इस्तेमाल करने और एकांथोसिस निगरिकन्स जैसी समस्याओं के कारण लोगों को कोहनी के कालेपन की समस्या हो सकती है।