How To Prevent Dry Skin After Waxing?: ज्यादातर महिलाएं शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती है। हालांकि, इन बालों को हटाने के कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। लेकिन, अधिकतर महिलाओं को वैक्सिंग की बेहतर और सुरक्षित विकल्प लगता है। इससे प्रक्रिया से उनकी स्किन स्मूद, साफ और चमकदार दिखती है। लेकिन अक्सर वैक्सिंग के बाद त्वचा में रूखापन, जलन या खुजली महसूस हो सकती है। इसकी वजह स्किन की ऊपरी परत से नमी का कम हो जाना और स्किन पर हुए खिंचाव हो सकता है। अगर वैक्सिंग के दौरान या बाद में स्किन की सही देखभाल न की जाए तो ड्राइनेस यानी रूखेपन की समस्या बढ़ सकती है और स्किन डल और बेजान लगने लगती है। इस लेख में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट,सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि वैक्सिंग के बाद स्किन ड्राइनेस को कैसे रोका जा सकता है और स्किन को मुलायम, नर्म और हेल्दी कैसे बनाए रखा जा सकता है।
वैक्सिंग के बाद ड्राइनेस क्यों होती है? - Causes Of Skin Dryness After Waxing In Hindi
- वैक्सिंग के दौरान ज्यादातर महिलाओं की स्किन की ऊपरी सतह से नैचुरल ऑयल्स हट जाते हैं, जिससे त्वचा रूखी हो जाती है।
- वैक्सिंग से स्किन पर स्ट्रेस पड़ता है, जिससे उसकी नमी असंतुलित हो जाती है।
- गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी त्वचा पर रूखापन बढ़ सकता है। हार्श कैमिकल युक्त लोशन या साबुन का प्रयोग ड्रायनेस की वजह बन सकता है।
- वैक्सिंग के बाद मॉइश्चराइज न करना या स्किन को खुला छोड़ देना भी स्किन को नुकसान पहुंचाता है।
वैक्सिंग के बाद ड्राइनेस से बचने के आसान और असरदार टिप्स - Simple Tips to Avoid Dryness After Waxing in Hindi
मॉइश्चराइज करना न भूलें
वैक्सिंग के बाद सबसे जरूरी स्टेप है स्किन को अच्छे मॉइश्चराइजर से हाइड्रेट करना। ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जिसमें एलोवेरा, कोको बटर, शिया बटर या विटामिन-E हो। यह स्किन को सॉफ्ट रखने के साथ-साथ जलन और खुजली को भी कम करता है। वैक्सिंग के 10-15 मिनट बाद ही हल्के हाथों से मॉइश्चराइजर लगाएं।
टॉप स्टोरीज़
गर्म पानी से बचें
वैक्सिंग के तुरंत बाद गर्म पानी से न नहाएं क्योंकि इससे स्किन और ज्यादा ड्राई हो सकती है। गर्म पानी त्वचा के नैचुरल ऑयल्स को और तेजी से निकाल देता है। इसकी जगह पर आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें या गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी से स्नान करें।
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
एलोवेरा एक नैचुरल हाइड्रेटिंग और कूलिंग एजेंट है जो वैक्सिंग के बाद स्किन को राहत देता है। यह त्वचा की सूजन कम करता है और मॉइश्चर बनाए रखने में मदद करता है। फ्रेश एलोवेरा जेल या प्यूअर एलोवेरा जेल का प्रयोग करें।
स्क्रबिंग से परहेज करें
कई लोग वैक्सिंग के तुरंत बाद स्क्रब कर लेते हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है। स्क्रबिंग स्किन को और नुकसान पहुंचा सकती है और उसकी नमी को छीन सकती है। वैक्सिंग के कम से कम 48 घंटे बाद ही स्क्रब करें। वह भी माइल्ड और नैचुरल स्क्रब का ही इस्तेमाल करें।
ढीले और कॉटन के कपड़े पहनें
वैक्सिंग के बाद तंग कपड़े पहनने से स्किन पर घर्षण होता है जिससे जलन और ड्राइनेस बढ़ सकती है। कॉटन जैसे सॉफ्ट फैब्रिक स्किन को आराम देते हैं और स्किन को सांस लेने देते हैं। कम से कम 24 घंटे तक टाइट कपड़े या सिंथेटिक फैब्रिक न पहनें।
स्किन का धूप से बचाव करें
वैक्सिंग के बाद स्किन थोड़ी सेंसेटिव हो जाती है, इसलिए धूप में बाहर निकलने से त्वचा में जलन, टैनिंग और ड्राइनेस बढ़ सकती है। अगर बाहर जाना जरूरी हो तो एसपीएफ 30 या उससे ऊपर का सनस्क्रीन लगाएं।
इसे भी पढ़ें: हेयर वैक्सिंग से जुड़े कॉम्प्लिकेशन से बचाव के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताएं ये 6 तरीके
वैक्सिंग के बाद स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है ताकि आपकी त्वचा न केवल साफ बल्कि हेल्दी और सॉफ्ट बनी रहे। मॉइश्चराइज करना, सही कपड़े पहनना, धूप से बचना और स्किन को समय देना, ये सभी छोटी-छोटी बातें स्किन ड्राइनेस से बचाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं। स्किन की सुंदरता केवल बाल हटाने से नहीं आती, बल्कि उसे सही पोषण और देखभाल देने से मिलती है। इसलिए वैक्सिंग के बाद इन टिप्स को अपनाएं और अपनी त्वचा को ध्यान दें।
FAQ
वैक्स करने के बाद त्वचा पर क्या लगाना चाहिए?
वैक्सिंग के बाद स्किन पर डाइनेस से बचने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे जलन और अन्य परेशानियां भी दूर होती हैं।वैक्स से चेहरा जल जाए तो क्या करें?
वैक्स से चेहरा जल जाए तो ऐसे में आप सबसे पहले ठंडे पानी से स्किन को साफ करें और जलन वाली जगह पर बर्फ लगाएं। इसके बाद डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर स्किन को ठीक करने के लिए एंटीसेप्टिक क्रीम लगा सकते हैं।वैक्सिंग के बाद क्या नहीं करना चाहिए?
वैक्सिंग के तुरंत बाद आप गर्म पानी से स्नान करना, स्टीम रूम, सोना बाथ और जकूजी से दूरी बनाएं। वैक्सिंग के तुरंत बाद इस तरह से आपकी त्वचा में जलन हो सकती है।