त्वचा की जलन दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

Home Remedies For Skin Irritation: अगर आप भी त्वचा की जलन से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Mar 06, 2023 17:25 IST
त्वचा की जलन दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Home Remedies For Skin Irritation In Hindi: त्वचा में जलन होना एक बेहद आम समस्या है। स्किन में ड्राइनेस के कारण या किसी नई क्रीम, लोशन या अन्य प्रोडक्ट को लगाने के बाद स्किन में जलन या खुजली की समस्या हो सकती है। कई बार चेहरे पर ब्लीच या कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाने के बाद भी जलन और रेडनेस होने लगती है। ऐसे में त्वचा की जलन से राहत पाने के लिए लोग बाजार में मौजूद क्रीम और दवाइयों का सहारा लेते हैं। लेकिन इनसे भी कुछ ही समय के लिए आराम मिलता है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से त्वचा की जलन को दूर कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे 5 घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो त्वचा की जलन को शांत करने में मदद करेंगे -

त्वचा की जलन दूर करने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Skin Irritation In Hindi

नीम

त्वचा की जलन को दूर करने के लिए नीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, नीम में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की जलन और खुजली को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप पानी में नीम की पत्तियों को उबाल लें। अब इस पानी से प्रभावित हिस्से को साफ करें। आप चाहें तो इस पानी से नहा भी सकते हैं। इससे मुंहासे और फोड़े-फुंसी अदि त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होंगी।

एलोवेरा

त्वचा की जलन को कम करने में एलोवेरा काफी लाभकारी है। एलोवेरा जेल में सूदिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे त्वचा को राहत मिलती है। इसके लिए आप ताजे एलोवेरा जेल को सीधे तौर पर स्किन पर लगा सकते हैं। इसके अलावा, आप एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर भी प्रभावित जगह लगा सकते हैं। इससे आपको जल्द राहत मिलेगी।

Skin-Me-Jalan-Ke-Upay

नारियल तेल

त्वचा के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ त्वचा की जलन और खुजली को दूर करता है, बल्कि स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। अगर आप स्किन की जलन से परेशान हैं, तो प्रभावित हिस्से पर नारियल का तेल लगाएं। दिन में तीन से चार बार त्वचा पर नारियल तेल लगाने से जलन शांत करने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: नहाने के बाद खुजली होने पर अपनाएं ये 7 उपाय, रेडनेस और जलन भी होगी कम

शहद

शहद हम सभी के घरों में इस्तेमाल होता है। यह सेहत को दुरुस्त रखने के साथ-साथ त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी लाभकारी है। त्वचा में जलन होने पर आप शहद को सीधे तौर पर लगा सकते हैं। यह त्वचा की अंदरूनी कोशिकाओं को हील करने का काम करेगा।

दूध

त्वचा की जलन को दूर करने के लिए आप कच्चे दूध का प्रयोग कर सकते हैं। यह न सिर्फ स्किन की जलन और रेडनेस को कम करता है, बल्कि त्वचा में निखार भी लाता है। इसके लिए आप कच्चे दूध को कॉटन की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। फिर कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें: फेस वैक्स कराने के बाद लगाएं ये 5 चीजें, नहीं होंगे दाने और रैशेज

त्वचा की जलन को दूर करने के लिए आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी समस्या बहुत अधिक बढ़ रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Disclaimer