Doctor Verified

दो वैक्सिंग सेशन्स के बीच क‍ितने द‍िनों का गैप होना चाह‍िए? जानें स्‍क‍िन एक्‍सपर्ट से

दो वैक्सिंग सेशन्स के बीच 4 से 6 हफ्तों का गैप रखें ताकि बाल सही ग्रोथ पर आएं और स्किन को हील होने का समय मिल सके। इससे स्किन हेल्दी रहती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दो वैक्सिंग सेशन्स के बीच क‍ितने द‍िनों का गैप होना चाह‍िए? जानें स्‍क‍िन एक्‍सपर्ट से


वैक्‍सिंग स्किन को स्मूद और हेयर-फ्री बनाने का एक पॉपुलर तरीका है, लेकिन अगर सही गैप न रखा जाए, तो स्किन को नुकसान हो सकता है। कई लोग जल्दी-जल्दी वैक्सिंग करवा लेते हैं ताकि स्किन हमेशा क्लीन दिखे, लेकिन इससे स्किन पर रैशेज, रेडनेस और इरिटेशन हो सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, दो वैक्सिंग सेशन्स के बीच ऐसा गैप होना चाहिए जिससे स्किन को रिकवर करने का पूरा समय मिल सके। आमतौर पर यह गैप 4 से 6 हफ्तों का होता है, लेकिन यह आपके बालों की ग्रोथ, स्किन टाइप और बॉडी पार्ट पर भी निर्भर करता है। जल्दी वैक्सिंग कराने से बालों की रूट कमजोर हो सकती है और इन-ग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि स्‍क‍िन के लिए कितना गैप होता है, स्किन को हेल्दी रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखें और कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Dr. Atula Gupta, Chief Dermatologist and Medical Director, Skinaid Clinic, Gurgaon से बात की।

दो वैक्सिंग सेशन्स के बीच क‍ितना गैप होना चाह‍िए?- Ideal Gap Between Waxing Sessions

हर व्यक्ति के बालों की ग्रोथ अलग होती है। आमतौर पर हाथ और पैर की वैक्सिंग के लिए 4 से 6 हफ्तों का गैप सही माना जाता है। डर्मेटोलॉजिस्ट्स के अनुसार, दो वैक्सिंग सेशंस के बीच 4 से 6 हफ्ते का अंतर होना चाहिए। इससे बाल फिर से सही लंबाई तक बढ़ जाते हैं ताकि उन्हें आसानी से हटाया जा सके और स्किन को भी रिकवर होने का समय मिल जाता है।

क्यों जरूरी है दो वैक्‍स‍िंग सेशन्‍स के बीच 4-6 हफ्ते का अंतर?

1. बालों की ग्रोथ साइकिल: बालों की लंबाई वैक्सिंग के लिए लगभग ¼ इंच (6 एमएम) होनी चाहिए ताकि वैक्स उन्हें अच्छे से पकड़ सके। यह लंबाई बनने में लगभग 4 हफ्ते लगते हैं।
2. स्किन रिकवरी: वैक्सिंग से स्किन पर हल्की चोट (Microtrauma) लग सकती है। 4-6 हफ्तों का गैप रखने से सूजन, इनग्रोन हेयर और पिग्मेंटेशन का खतरा कम हो जाता है, खासकर सेंसिटिव या डार्क स्किन में।
3. नियमितता: तय समय पर वैक्सिंग करने से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और धीरे-धीरे बाल पतले और कम होने लगते हैं।

अंडरआर्म्स और बिकनी एरिया के लिए 3 से 4 हफ्तों का गैप काफी होता है क्योंकि वहां बाल तेजी से बढ़ते हैं। फेस वैक्सिंग (जैसे अपर लिप्स या आईब्रो) में 2 से 3 हफ्ते का गैप रखा जा सकता है। गैप का चुनाव बालों की मोटाई और ग्रोथ के हिसाब से करें। इससे वैक्सिंग पेन फ्री और ज्यादा असरदार होती है। सही गैप रखने से बालों की ग्रोथ भी धीरे-धीरे हल्की होने लगती है।

इसे भी पढ़ें- क्या वाकई वैक्सिंग करवाने से टैनिंग दूर होती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

जल्दी वैक्सिंग करने से नुकसान- Risks of Waxing Too Soon

वैक्सिंग से पहले और बाद की सावधानियां- Precautions Before and After Waxing

waxing-gap-between-two-sessions

  • वैक्सिंग से 24 घंटे पहले स्किन पर कोई ऑयली प्रोडक्ट न लगाएं।
  • वैक्सिंग के बाद स्किन को ठंडा करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं।
  • स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए वैक्सिंग से 2-3 दिन पहले हल्का स्क्रब कर सकते हैं।
  • वैक्सिंग के बाद तुरंत धूप में न जाएं ताकि स्किन पर रैशेज न बनें।
  • दो वैक्सिंग सेशन्स के बीच स्किन को मॉइश्चराइज करते रहें।
  • हफ्ते में एक बार माइल्ड स्क्रब करें ताकि डेड स्किन हटे और इन-ग्रोन हेयर न बने।
  • स्किन को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
  • स्किन को नमी देने के लिए पानी खूब पिएं ताकि स्किन सॉफ्ट बनी रहे।

दो वैक्सिंग सेशन्स के बीच सही गैप रखने से आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है। हमेशा प्रोफेशनल से वैक्सिंग कराएं और स्किन के हिसाब से गैप चुनें। दो वैक्सिंग सेशन्‍स के बीच सही गैप रखने से स्किन पर पिग्मेंटेशन या इन-ग्रोन हेयर की समस्या नहीं होती।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • वैक्सिंग के लिए कौन सा तरीका बेस्ट है?

    हार्ड वैक्स सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट मानी जाती है क्योंकि यह स्किन पर कम खिंचाव डालती है। शुगर वैक्स भी नेचुरल और स्किन-फ्रेंडली ऑप्शन है।
  • वैक्सिंग करने के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

    वैक्सिंग के बाद स्किन को रगड़ना, धूप में निकलना, टाइट कपड़े पहनना और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए। स्किन को कूल रखने के लिए हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • क्या हर महीने वैक्स करना ठीक है?

    हर महीने वैक्स करना ठीक है, अगर बालों की ग्रोथ नॉर्मल हो। इससे स्किन पर ज्यादा खिंचाव नहीं पड़ता। जरूरत से जल्दी वैक्सिंग करने से स्किन इरिटेशन हो सकता है।

 

 

 

Read Next

बेसन, एलोवेरा जेल और शहद के इस्तेमाल से स्किन को मिलते हैं कई लाभ

Disclaimer