Do Waxing Remove Tanning In Hindi: वैक्सिंग एक तरह का हेयर रिमूवल प्रक्रिया है। इसमें गर्म वैक्स का उपयोग किया जाता है, जिसे वैक्स स्ट्रेप की मदद से हटाया जाता है। वैसे तो बॉडी हेयर रिमूव करने के कई तरह के तरह के विकल्प मौजूद हैं। लेकिन, ज्यादातर महिलाएं वैक्सिंग प्रक्रिया को अपनाती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि वैक्सिंग करवाने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है। इससे बॉडी की हेयर ग्रोथ भी कम होती है, बाल थिन और फाइन हो जाते हैं। यहां तक कि वैक्सिंग की मदद से बॉडी हेयर रिमूव करने से कट लगने का रिस्क भी कम हो जाता है। जैसा कि हमने जाना कि वैक्सिंग करवाने से स्किन को कई तरह के लाभ होते हैं। तो क्या वैक्सिंग करवाने से स्किन से टैनिंग भी रिमूव हो सकती है? आइए, राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं।
क्या वाकई वैक्सिंग करवाने से टैनिंग दूर होती है?- Can Waxing Remove Tanning In Hindi
वैक्सिंग के जरिए बॉडी हेयर रिमूव करना अच्छा विकल्प है। तमाम विशेषज्ञ भी यही सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि वैक्सिंग करने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है। बॉडी हेयर रिमूव करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या वैक्सिंग करवाने से टैनिंग दूर होती है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "यह सच है कि वैक्सिंग करवाने से टैनिंग दूर होती है। हालांकि, वैक्स का डाइरेक्टली टैनिंग रिमूव करने से कोई संबंध नहीं है। लेकिन, वैक्स करवाते वक्त स्किन की ऊपरी लेयर से डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं। इससे पिग्मेंटेशन की समस्या से छुटकारा मिलता है, जिससे स्किन की त्वचा में निखार आता है।"
इसे भी पढ़ें: क्या हर महीने वैक्स करवाने से स्किन को नुकसान हो सकता है? जानें एक्सपर्ट से
टॉप स्टोरीज़
वैक्सिंग के लाभ- Benefits Of Waxing In Hindi
स्किन एक्सफोलिएट होती हैः जो लोग वैक्सिंग करवाते हैं, उनकी स्किन भी एक्सफोलिएट होती रहती है। दरअसल, वैक्सिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें वैक्स स्ट्रैप की मदद से जड़ों से बालों को खींचकर निकाला जाता है। इस तरह की स्किन की बाहरी सतह पर मौजूद डेड सेल्स भी रिमूव हो जाते हैं। इस तरह स्किन एक्सफोलिएट भी हो जाती है।
स्किन इर्रिटेशन दूर होती हैः नियमित रूप से वैक्स करवाने से स्किन में हो ही इर्रिटेशन जैसी समस्या भी दूर होती है। असल में, स्किन इरिटेशन पसीने और रैशेज की वजह से होती है। वैक्सिंग करने से स्किन स्मूद हो जाती है और इर्रिटेशन जैसी समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
हेयर ग्रोथ कम होती हैः जो महिलाएं नियमित रूप से वैक्स करवाती हैं, उनकी बॉडी हेयर ग्रोथ भी धीमी हो जाती है। यही नहीं, बाद में बाल भी ज्यादा सॉफ्ट आते हैं। यहां तक कि लंबे समय तक हाथ सॉफ्ट और स्मूद बने रहते हैं। वैक्सिंग करवाने से स्किन मॉइस्चर भी होती है।