Hand Tan Removal Pack: हाथों में टैनिंग एक कॉमन समस्या बन गई है। हम स्कार्फ से चेहरे की सुरक्षा, तो कर लेते हैं, लेकिन हर वक्त हाथों को कवर करना मुमकिन नहीं हो पाता और इस वजह से हाथों में टैनिंग हो जाती है। सूर्य की किरणों के संपर्क में आते ही हाथों में टैनिंग हो जाती है। इस वजह से त्वचा का रंग गहरा हो जाता है। अगर आप सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं और हाथों की सुरक्षा के लिए कोई खास कदम नहीं उठाते हैं, तो देखते ही देखते आपके हाथों का रंग गहरा हो जाएगा। कुछ समय पहले, जब मैं फील्ड वर्क देखती थी, तो मेरे हाथ काले होने लगे थे। टैनिंग के कारण हाथों का रंग ही बदल गया था। टैनिंग हटाने के लिए दादी ने मुझे एक नुस्खा बताया। उन्होंने कहा कि बादाम के पाउडर में दूध को मिलाकर पेस्ट बना लो और इसे हाथ पर लगा लो। इस उपाय से टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी। मैंने ऐसा ही किया, टैनिंग पूरी तरह से, तो नहीं गई, लेकिन काफी हद तक इसे कम करने में मदद मिली। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, एक आसान पैक। इस पैक की मदद से टैनिंग की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। चलिए जानते हैं टैनिंग हटाने के लिए पैक बनाने का तरीका और फायदे।
हाथों की टैनिंग हटाने के लिए बादाम और दूध क्यों फायदेमंद हैं?
बादाम और दूध की मदद से हाथों की टैनिंग को दूर करने में मदद मिलती है। बादाम में विटामिन-ई, फैटी एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इससे त्वचा को पोषएा मिलता है और टैनिंग की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जिससे त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। इसकी मदद से त्वचा की मृत कोशिकाआं को हटाने में मदद मिलती है। दूध में हेल्दी फैट्स और प्रोटीन मौजूद होता है जिससे त्वचा हाइड्रेट रहती है और त्वचा को नमी मिलती है। टैनिंग हटाना चाहते हैं, तो बादाम को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इन्हें छीलकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में दूध मिलाएं और एक गाढ़ा मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगाएं और लगभग 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर मिश्रण को पानी से धो लें। इस प्रक्रिया की मदद से त्वचा का रंग निखरता है और टैनिंग धीरे-धीरे कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- धूप से हाथों की त्वचा हो गई है काली, तो लगाएं किचन की ये 5 सामग्रियां, टैनिंग से मिलेगा छुटकारा
हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए पैक कैसे बनाएं?- Hand Tan Removal Pack
बादाम पाउडर और दूध की मदद से फेस पैक बनाने का तरीका आसान है। यह टैनिंग की समस्या को दूर करने में मदद करेगा। जानें इसे बनाने का आसान तरीका-
सामग्री:
- बादाम पाउडर
- दूध
- शहद
विधि:
- बादाम को सुखाकर पाउडर बना लें।
- एक कटोरी में बादाम पाउडर और दूध को मिलाएं।
- इस तरह एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा।
- आप चाहें, तो इसमें शहद को भी मिला सकते हैं।
- तैयार पेस्ट को अपने हाथों पर लगाएं। इसे समान रूप से फैलाएं और थोड़ी मसाज करें।
- पैक को 15-20 मिनट तक या सूखने तक लगे रहने दें।
- पैक को पानी से धो लें।
- इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- धूप में बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें, ताकि टैनिंग से बचा जा सके।
- यह पैक न केवल टैनिंग को कम करने में मदद करता है बल्कि त्वचा को नरम और चमकदार भी बनाता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: cdnparenting.com