गर्मियों में लंबे समय तक सूर्य की किरणों में संपर्क में रहने सें महिलाओं और पुरुषों को कई तरह की स्किन समस्याएं हो सकती हैं। इन स्किन समस्याओं में टैनिंग, पिंग्मेंटेशन, झर्रियां, झाइयों और मुंहासों को शामिल किया जा सकता है। धूप से होने वाली टैनिंग के कारण आपकी स्किन का कलर डार्क हो जाता है, जो खराब लगता है। इस टैनिंग की वजह से आप स्लीवलेस ड्रेस और टिशर्ट नहीं पहन पाते हैं। ऐसे में चेहरे और हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इन घरेलू उपायों से आपको किसी तरह के साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। साथ ही, यह उपाय हाथों की टैनिंग को कुछ ही दिनों में दूर कर सकते हैं। इस लेख में आगे जानते हैं कि हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए आप किन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए घरेलू उपाय
गर्मियों में आपको स्किन की विशेष देखभाल करनी चाहिए। जब आपकी स्किन लंबे समय तक सूर्य की यूवी किरणों के संपर्क में रहती है, तो मेलेनिन बनने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। दरअसल, स्किन के कलर के लिए मेलेनिन जिम्मेदार होता है। आगे जानते हैं हाथों की टैनिंग को दूर करन के उपाय।
चंदन और रोजमैरी ऑयल
चंदन और रोजमेरी ऑयल के मास्क से आप हाथों में टैनिंग की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप करीब एक चम्मच चंदन पाउडर, चार से पांच बूंद रोजमेरी ऑयल की मिलाएं। साथ में करीब दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इस मास्क को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से हाथों के टैनिंग आसानी से दूर होती है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आप स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए सालों से उपयोग किया जा रहा है। इससे स्किन में जलन दूर होती है और स्किन का कलर साफ होता है।
खीरे और दही का मास्क
हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए आप खीरे और दही का मास्क का उपयोग कर सकते हैं। गर्मियों में खीरे आसानी से उपलब्ध होते हैं। खीरे का रस आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन टैनिंग को दूर करने में मदद करता है। वहीं, दही में मौजूद गुण स्किन के कलर को दोबारा से ठीक करने में सहायक होते हैं। खीरे को कद्दूकस कर लें और इसमें करीब एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
नींबू और चीनी का स्क्रब
नींबू में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है। टैनिंग से बचने के लिए आप नींबू और चीनी से बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच चीनी में करीब एक नींबू का रस मिलाकर स्क्रब बनाएं। इस स्क्रब से स्किन एक्सफोलिएट होती है।
हल्दी और दूध का फेस मास्क
हल्दी और दूध का फेस मास्क हाथों की टैनिंग को दूर करने में मदद करता है। दूध स्किन टोन को बेहतर करता है, जबकि हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन के इंफेक्शन को दूर कर करते हैं।
इसे भी पढ़ें : टैनिंग हटाने के लिए लगाएं ओट्स और मुल्तानी मिट्टी का बॉडी मास्क, जानें बनाने का तरीका
हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए आप ऊपर बताए घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इससे टैनिंग की समस्या दूर होती है और आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं में मदद मिलती है।