गर्मि‍यों में टैनिंग हटाने में मदद करता है ऑरेंज पल्प, जानें इस्तेमाल का तरीका

गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए ऑरेंज पल्प का इस्‍तेमाल बहुत असरदार है। यह स्किन को साफ, फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है, साथ ही टैनिंग भी कम करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मि‍यों में टैनिंग हटाने में मदद करता है ऑरेंज पल्प, जानें इस्तेमाल का तरीका

गर्मियों की चटक धूप में बाहर निकलना अक्सर त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है। तेज सूरज की किरणें हमारी स्किन पर टैनिंग छोड़ जाती हैं जिससे रंगत काली और बेजान दिखने लगती है। टैनिंग केवल रंग को गहरा नहीं करती, बल्कि स्किन की नेचुरल चमक को भी कम कर देती है। मार्केट में मिलने वाले डिटैनिंग क्रीम्स में केमिकल्स होते हैं जो लंबे समय से स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक नेचुरल, सुरक्षित और सस्ता उपाय ढूंढ रहे हैं, तो ऑरेंज का पल्प (संतरे का गूदा) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। संतरे में मौजूद विटामिन-सी और साइट्रिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं और डेड स्किन हटाते हैं। इसका ठंडक देने वाला नेचर गर्मियों में राहत देता है और स्किन को तरोताजा करता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे किसी भी स्किन टाइप पर इस्तेमाल किया जा सकता है, चाहे आपकी स्किन ड्राई हो या ऑयली। आज हम जानेंगे कि कैसे ऑरेंज पल्प का सही इस्तेमाल करके आप गर्मियों की टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं और अपनी त्वचा को दोबारा निखार सकते हैं।

स्किन के लिए ऑरेंज पल्प के फायदे- Orange Pulp Benefits For Skin

  • ऑरेंज पल्प में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन पर जमी टैनिंग को धीरे-धीरे हटाने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद विटामिन-सी और साइट्रिक एसिड त्वचा को अंदर से साफ करते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाते हैं।
  • संतरे का गूदा डेड स्किन सेल्स को हटाता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है।
  • ऑरेंज पल्प में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों और स्किन इंफेक्शन को रोकते हैं।
  • इसकी ठंडी तासीर स्किन को मॉइश्चर देती है, जिससे गर्मियों में स्किन रूखी नहीं होती।
  • इसमें मौजूद विटामिन-सी कोलेजन बूस्ट करता है जिससे स्किन ज्यादा यंग और फर्म लगती है।

इसे भी पढ़ें- डैमेज स्किन और टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं केला, ग्लिसरिन और एलोवेरा से बना ये फेस मास्क

टैनिंग को कैसे कम करता है ऑरेंज पल्‍प?- Tanning Treatment With Orange Pulp

ऑरेंज पल्प में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं जो स्किन की ऊपरी परत पर जमी टैनिंग (Tanning) को धीरे-धीरे हटाने में मदद करते हैं। इसके साथ-साथ ये स्किन की ऊपरी सतह को साफ करता है और अंदर से ग्लो लाता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी, कोलेजन को बूस्ट करता है जिससे स्किन टाइट और फ्रेश दिखती है।

ऑरेंज पल्प कैसे बनाएं?- How to make Orange Pulp

  • एक ताजा और रसीला संतरा लें और उसका छिलका हटा लें।
  • संतरे की फांकों से बीज निकाल दें ताकि स्किन पर लगाने में परेशानी न हो।
  • संतरे की फांकियों को हाथ से अच्छी तरह से मैश करें या मिक्सर में हल्का सा ब्लेंड कर लें।
  • ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला न हो।
  • तैयार पल्प को तुरंत इस्तेमाल करें ताकि इसके न्यूट्रिएंट्स बरकरार रहें।
  • अगर आप चाहें, तो 10–15 मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा भी कर सकते हैं।

ऑरेंज पल्प को इस्तेमाल करने का तरीका- How to Use Orange Pulp For Tanning Treatment

tanning-treatment

1. सीधा त्‍वचा पर पल्प लगाएं:

- एक ताजा संतरे का गूदा निकालें।
- उसे चेहरे, हाथों और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
- 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- गुनगुने पानी से धो लें।

2. ऑरेंज पल्प + बेसन पैक:

- 1 चम्मच ऑरेंज पल्प
- 1 चम्मच बेसन
- कुछ बूंदें गुलाब जल की कुछ बूंदें
- इसे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं, सूखने के बाद हल्के हाथ से रगड़ कर धो लें।

3. ऑरेंज पल्प + एलोवेरा जेल:

- 1 चम्मच पल्प में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- रात को सोने से पहले लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
- ये उपाय खासकर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।

किन बातों का ध्यान रखें?

  • ऑरेंज पल्प लगाने के बाद कुछ देर धूप में न जाएं।
  • अगर स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • हफ्ते में 2-3 बार से ज्‍यादा इसे न लगाएं, ताकि स्किन को ड्राईनेस से बचाया जा सके।

गर्मियों में स्किन टैनिंग एक आम समस्या है, लेकिन इसका इलाज महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ढूंढ़ने की जरूरत नहीं। संतरे का पल्प एक नेचुरल, असरदार और सस्ता उपाय है जो त्वचा से टैनिंग हटाने के साथ-साथ उसे अंदर से पोषण भी देता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या स्किन को बार-बार एक्सफोलिएट करने से कील-मुंहासों की दिक्कत हो सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer