धूप से हाथों की त्वचा हो गई है काली, तो लगाएं किचन की ये 5 सामग्रियां, टैनिंग से मिलेगा छुटकारा

Hand Tan Removal Treatment: टैनिंग के कारण हाथों की त्‍वचा काली हो गई है, तो क‍िचन में मौजूद सामग्र‍ियों का प्रयोग और फायदे जान लें।   
  • SHARE
  • FOLLOW
धूप से हाथों की त्वचा हो गई है काली, तो लगाएं किचन की ये 5 सामग्रियां, टैनिंग से मिलेगा छुटकारा

Kitchen Ingredients For Tan Removal: धूप के सीधे संपर्क में आने के कारण त्‍वचा सन टैन का श‍िकार हो जाती है। एक बार त्‍वचा पर टैन‍िंग हो जाए, तो वह आसानी से नहीं जाती। शरीर के बाक‍ि अंगों की तरह हाथों की त्‍वचा भी यूवी रेज के कारण काली पड़ जाती है। टै‍न‍िंग हटाने के ल‍िए कई प्रोडक्‍ट्स बाजार में आ गए हैं। लेक‍िन बाजार के उत्‍पादों में केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं। इन केम‍िकल्‍स का बुरा असर त्‍वचा पर पड़ता है। केम‍िकल्‍स के कारण त्‍वचा में दाने, खुजली, रेडनेस जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसे में आप टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए प्राकृत‍िक सामग्र‍ियों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कुछ सामग्र‍ियां ऐसी भी हैं, जो आसानी से हम सभी के घरों में म‍िल जाती हैं। ऐसी सामग्र‍ियों को इकट्ठा कर उनका इस्‍तेमाल करने का सही तरीका हम आपको बताएंगे। हमारे घरों की रसोई क‍िसी दवाखाने से कम नहीं है। यहां ज्‍यादातर समस्‍याओं का समाधान या इलाज म‍िल जाता है। तो चल‍िए जानते हैं हाथों से टैनिंग दूर करने वाले क‍िचन इंग्रीड‍िएंट्स के बारे में।       

1. दालचीनी पाउडर- Cinnamon Powder

टैन‍िंग का इलाज करने के ल‍िए क‍िचन में मौजूद दालचीनी का इस्‍तेमाल करें। दालचीनी पाउडर को शहद या एलोवेरा जेल के साथ म‍िलाएं। इससे हाथों की त्‍वचा को एक्‍सफोल‍िएट करें। दालचीनी की मदद से त्‍वचा का ग्‍लो बढ़ता है। दालचीनी में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। दालचीनी का इस्‍तेमाल करने से त्वचा की रंगत में सुधार आता है। 

2. जायफल पाउडर- Nutmeg Powder

जायफल और दही का प्रयोग भी कर सकते हैं। दही में लैक्‍ट‍िक ए‍स‍िड होता है। दही को जायफल पाउडर के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाने से टैन‍िंग दूर होती है। क‍िचन में पाए जाने वाला जायफल पाउडर टैन‍िंग दूर करने में मदद करता है। जायफल में व‍िटाम‍िन्‍स और म‍िनरल्‍स मौजूद होते हैं। जायफल पाउडर को दूध या शहद के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाएं। इससे स्‍क‍िन टोन में सुधार आएगा।

3. हल्‍दी- Turmeric

turmeric benefits in hindi

हाथों की टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए हल्‍दी का प्रयोग करें। त्‍वचा के ल‍िए हल्‍दी के फायदे (Turmeric Benefits) अनग‍िनत हैं। हल्‍दी में करक्‍यूम‍िन होता है। यह एक एंटीऑक्‍सीडेंट कंपाउंड है। हल्‍दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। सनबर्न के कारण होने वाली जलन से राहत पाने के ल‍िए भी हल्‍दी का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है। हल्‍दी को दही के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाने से टैनिंग धीरे-धीरे कम हो जाती है। बेहतर पर‍िणाम के ल‍िए हफ्ते में 3 बार हल्‍दी का पेस्‍ट हाथों पर लगाएं।      

4. शहद- Honey

शहद एक प्राकृत‍िक मॉइश्चराइजर है। इसमें माइल्‍ड ब्‍लीच‍िंग प्रॉपर्टीज होती हैं। शहद को नींबू के रस के साथ म‍िलाएं और त्‍वचा पर लगाएं। इस उपाय से टैनिंग दूर करने में मदद म‍िलेगी। शहद के साथ ओट्स म‍िलाकर स्‍क्रब तैयार करें। इस स्‍क्रब से डेड स्‍क‍िन सेल्‍स और टैन‍िंग दूर करने में मदद म‍िलेगी। शहद और ओट्स के स्‍क्रब को हफ्ते में 1 बार त्‍वचा पर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- चेहरे की जिद्दी टैनिंग हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें दही का इस्तेमाल          

5. केसर- Saffron

केसर में त्‍वचा की रंगत को सुधारने के गुण होते हैं। 1 कटोरी में 3 चम्‍मच दूध लें और कुछ केसर धागों को दूध में भ‍िगो दें। इस म‍िश्रण को पेस्‍ट बनने के बाद हाथों पर लगाएं। टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए चंदन पाउडर को भी केसर के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगा सकते हैं। सनबर्न के कारण होने वाली जलन को कम करने के ल‍िए चंदन फायदेमंद होता है। इसमें कूल‍िंग प्रॉपर्टीज होती हैं।          

केवल इन क‍िचन इंग्रीड‍िएंट्स की मदद से टैन‍िंग नहीं जाएगी। त्‍वचा की रंगत में सुधार करने के ल‍िए हाथों को यूवी रेज से बचाएं। तेज धूप में बाहर जाने से बचें और सनस्‍क्रीन का प्रयोग करें।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। ऐसी अन्‍य जानकारी के ल‍िए पढ़ें ओनलीमायहेल्‍थ का ग्रूम‍िंग सेक्‍शन।  

Read Next

चेहरे पर पिपरमिंट ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इसके उपयोग का तरीका

Disclaimer