चेहरे पर पिपरमिंट ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इसके उपयोग का तरीका

Benefits of peppermint oil for face: पिपरमिंट ऑयल में विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन की समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर पिपरमिंट ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इसके उपयोग का तरीका


Benefits Of Peppermint Oil For Face in Hindi : प्रदूषण चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचने में सक्रिय भूमिका निभाता है। इसके अलावा पर्याप्त पोषण न लेने की वजह से भी त्वचा पर समय से पहले ही झुर्रियां, मुंहासे और पिग्मेंटेशन की समस्या हो सकती है। बाजार में त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनके कैमिकल त्वचा पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आपको ब्यूटी प्रोडक्ट की अपेक्षा घरेलू उपायों से त्वचा की समस्या को दूर करना चाहिए। इसमें आप पिपरमिंट का चुनाव कर सकते हैं। आगे जानते हैं पिपरमिंट का इस्तेमाल कर आप त्वचा की समस्याओं को कैसे दूर कर सकते हैं। 

चेहरे के लिए फायदेमंद है पिपरमिंट ऑयल - Benefits Of Peppermint Oil For Skin in Hindi 

अतिरिक्त ऑयल के करें नियंत्रित 

गर्मी में पसीने की वजह से आपकी स्किन ऑयली हो जाती है। जिसकी वजह से आपका मेकअप खराब हो जाता है। ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप पिपरमिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल आपके प्राकृतिक तेल के बैलेंस करता है, जिससे त्वचा पर अतिरिक्त तेल नहीं आता है। 

इसे भी पढ़ें : स्कैल्प पर खुजली और दाने होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, समस्या से मिलेगा जल्द छुटकारा

benefits for peppermint oil for skin

त्वचा की खुजली को करें दूर 

पिपरमिंट ऑयल में एंटी माइक्रोबियल गुण होता हैं, जो त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर होने पर होने वाली खुजली की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। 

मुहंसों को दूर करने में सहायक 

पिपरमिंट ऑयल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा से बैक्टीरियो को दूर करने का काम करता है। इसकी वजह से आपकी त्वचा पर मुंहासे का कारण बनने वाले बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं। पिपरमिंट ऑयल का नियमित इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पिंपल्स और मुंहासों से मुक्त बनती है। 

त्वचा के रंग को निखारे

गर्मी में अधिकतर लोगों की त्वचा का रंग काला हो जाता है। आप त्वचा के रंग को निखारने के लिए पिपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में विटामिन सी उच्च मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के रंग को निखारने में सहायक होते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे का रंग एक समान बनता है और चेहरे पर प्राकृतिक निखार आने लगता है। 

झुर्रियों की समस्याओं को करें दूर 

इसमें मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व त्वचा की झुर्रियों को दूर करने में सहायक भूमिका निभाते हैं। रोज रात में इस ऑयल को चेहरे पर लगाकर मसाज करने से कुछ ही दिनों में त्वचा में कसाव आने लगता है और झुर्रियां साफ हो जाती हैं। 

इसे भी पढ़ें : गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लगाएं मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक, मिलेगा फायदा

पिपरमिंट ऑयल का उपयोग कैसे करें? How To Use Peppermint Oil For Skin In Hindi 

  • त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए आप इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से कर सकते हैं। 
  • पिपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदों को एलोवेरा के फ्रेश जेल के साथ मिला लें। 
  • इसके बाद इस मास्क को चेहरे पर क्रीम की तरह लगाएं। 
  • कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होने लगेंगी और आपके चेहरे में चमक आ जाएगी। 

पिपरमिंट ऑयल के उपयोग से आप त्वचा को एक्सफोलिएट भी कर सकते हैं। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है, जिसकी वजह से स्किन पर समस्याएं होने की संभावना कम हो जाती हैं।  

 

Read Next

पिगमेंटेशन की समस्या दूर करता है कपूर, जानें इसके इस्तेमाल का आसान तरीका

Disclaimer