Doctor Verified

वेजाइनल ड्राइनेस के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें, बता रहे हैं डॉक्टर

How Castor Oil Helps with Vaginal Dryness : कैस्टर ऑयल में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो वजाइना की ड्राईनेस को दूर करने में सहायक होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
वेजाइनल ड्राइनेस के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें, बता रहे हैं डॉक्टर


How Castor Oil Helps with Vaginal Dryness : हार्मोनल बदलाव, दवाएं, उम्र, समय के साथ होने वाले शारीरिक बदलावों के कारण महिलाओं को अक्सर वजाइनल ड्राइनेस की समस्या होती है। वेजाइनल ड्राईनेस सुनने में बेशक आम लग सकती है, लेकिन महिलाओं के लिए काफी असहज स्थिति होती है। ये एक ऐसी समस्या है, जिसके बारे में महिलाएं बात करने से भी हिचकिचाती हैं और इसे दूर करने के लिए इंटरनेट पर कई प्रकार के घरेलू नुस्खों को खोजती हैं।

इन दिनों अगर आप भी वेजाइनल ड्राईनेस (Vaginal Dryness) की समस्या से जूझ रही हैं, तो इससे राहत पाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। कैस्टर ऑयल जिसे अरंडी का तेल भी कहा जाता है। अरंडी में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं, जो कई बीमारियों (Benefits of Castor Oil) से बचाव करने में मदद करते हैं।

वेजाइनल ड्राइनेस क्या है?- What is Vaginal Dryness

गुरुग्राम स्थित मदरहुड अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ और एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. कुसुम लता के अनुसार, वजाइना प्राकृतिक रूप से नम और लचीली रहना महिलाओं के स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण हिस्सा है। वजाइना को हेल्दी रखने में एस्ट्रोजन हार्मोन की अहम भूमिका है। जब महिलाओं में किसी कारणवश एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बिगड़ता है, तो वजाइना की त्वचा पतली, शुष्क और ड्राई हो जाती है। इस स्थिति को मेडिकल की भाषा में वेजाइनल ड्राईनेस कहा जाता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

vaginal-dryness-inside

वजाइनल ड्राइनेस के कारण- Cause of Vaginal Dryness

महिलाओं को होने वाली वजाइनल ड्राईनेस के पीछे नीचे बताए गए कारण जिम्मेदार हैं :

  • प्रेग्नेंसी और स्तनपान
  • रजोनिवृत्ति
  • गर्भनिरोधक गोलियां
  • कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी
  • लंबे समय तक मानसिक तनाव
  • साबुन और केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल

वजाइनल ड्राइनेस के लक्षण- Symptoms of Vaginal Dryness

  • योनि में जलन या खुजली
  • यौन संबंध बनाते समय दर्द होना
  • पेशाब त्याग करते वक्त जलन होना
  • सेक्स करते समय हल्का खून आना

वजाइनल ड्राइनेस में कैस्टर ऑयल के फायदे- Benefits of castor oil in vaginal dryness

डॉ. कुसुम लता का कहना है कि कैस्टर ऑयल में मैग्नीशियम, एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। वेजाइनल एरिया में जब इसका इस्तेमाल किया जाता है, तो ये इसकी प्राकृतिक नमी को लॉक करता है, जिससे ड्राइनेस की समस्या दूर होती है।

1. प्राकृतिक मॉइस्चराइजर- Castor Oil Natural Moisturizer

कैस्टर ऑयल वजाइना की त्वचा में गहराई तक जाकर नमी को बनाए रखता है। इससे वजाइना की आतंरिक त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है। कैस्टर ऑयल के पोषक तत्व वजाइना की दीवारों को हाइड्रेट करते हैं, जिससे ड्राइनेस की समस्या दूर होती है।

2. संक्रमण को करता है दूर

वजाइना में ड्राइनेस होने का एक कारण संक्रमण भी है। संक्रमण को दूर करने में कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो संक्रमण के प्रसार को रोकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे

vaginal-dryness-inside2

3. सूजन और जलन को करें कम- Castor oil reduces inflammation and irritation

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की मानें तो कैस्टर ऑयल में रिसिनोलिक एसिड पाया जाता है। इसका इस्तेमाल वजाइना पर करने से ये सूजन और जलन को कम करता है। जिन महिलाओं को अक्सर वजाइना में खुजली की परेशानी होती है, उनके लिए कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद होता है।

4. हार्मोनल संतुलन में मददगार- Castor oil helps in hormonal balance

कैस्टर ऑयल का उपयोग लंबे समय से शरीर में हार्मोनल संतुलन को बढ़ावा देने के लिए किया जाता रहा है। हालांकि हार्मोन संबंधी समस्या से राहत पाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

5. सेक्स लाइफ को सुधारता है- Castor oil improves sex life

वजाइनल ड्राइनेस के कारण यौन संबंध बनाते समय महिलाओं को दर्द और असहजता की समस्या होती है। इस स्थिति में वजाइना पर कैस्टर ऑयल लगाने से दीवारों को चिकाई मिलती है। इससे महिलाओं की सेक्स लाइफ में सुधार आता है।

इसे भी पढ़ें: क्या पीरियड्स के दौरान खट्टा खाने से ज्यादा ब्लीडिंग होती है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

वजाइना पर कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें- How to Use Castor Oil on the Vagina

- सबसे पहले हाथों और वजाइना के एरिया को माइल्ड साबुन और पानी से धो लें।

- इसके बाद पूरे क्षेत्र को अच्छे से सुखा लें। ऐसा करने से हाथ और वजाइना अच्छे से साफ हो जाएंगे।

- कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें ड्रॉप या उंगली की सहायता से योनि के बाहरी हिस्से पर धीरे-धीरे लगाएं।

- 30 सेकेंड तक हाथों से वजाइना की कैस्टर ऑयल लगाकर मसाज करें।

इसे भी पढ़ेंः वजाइना की वैक्सिंग से जुड़ी इन 5 अफवाहों को आप मानती हैं सही? गायनाकॉलोजिस्ट से जानें सच्चाई

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कैस्टर ऑयल सिर्फ वजाइना की बाहरी सतह के लिए उपयोगी होता है। अगर महिलाएं वजाइना के अंदर कैस्टर ऑयल डालते हैं, तो ये खुजली, जलन और कई अन्य प्रकार की समस्याओं का कारण बन सकता है। अगर आप पहली बार वजाइना में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसका पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको कोई समस्या होती है, तो इसका उपयोग न करें।

निष्कर्ष

वजाइनल ड्राइनेस महिलाओं को होने वाली आम समस्याओं में से एक है। इसे राहत दिलाने में कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद होता है। हालांकि वजाइनल ड्राइनेस की समस्या से राहत पाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट लेना जरूरी है। अगर आपको पैच टेस्ट के दौरान किसी प्रकार की खुजली या जलन होती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

FAQ

  • वजाइनल ड्राईनेस की वजह क्या है

    महिलाओं को होने वाले वजाइनल ड्राईनेस के पीछे कई कारण हैं, जिनमें एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी, मेनोपॉज, लंबे समय तक गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन, शरीर में पानी की कमी, साबुन, और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शामिल है। अगर किसी महिला को लंबे समय तक वजाइनल ड्राईनेस की समस्या होती है, तो उन्हें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • क्या वेजाइनल ड्राइनेस कोई बीमारी है

    यूं तो वेजवाइन ड्राईनेस को कोई गंभीर बीमारी नहीं माना जाता है। लेकिन ज्यादातर महिलाओं में वेजाइनल ड्राईनेस की परेशानी हार्मोनल बदलाव, खानपान में पोषक तत्वों की कमी और किसी प्रकार के मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण होती है। 
  • वजाइनल ड्राईनेस में क्या नहीं करना चाहिए

    अगर आपको वजाइनल ड्राइनेस की परेशानी होती है, तो सुगंधित साबुन, क्रीम और पाउडर का इस्तेमाल करने से बचें। बहुत टाइट अंडरवियर या सिंथेटिक मटीरियल से बने कपड़े पहनने से वजाइनल ड्राईनेस की समस्या ज्यादा होती है। वजाइनल ड्राईनेस में सेक्स करने से दर्द और खुजली की परेशानी हो सकती है। इसलिए वजाइनल ड्राईनेस की समस्या में लुब्रिकेंट के बिना सेक्स करने से दर्द हो सकता है।

 

 

 

Read Next

क्या नाक छिदवाने से प्रजनन क्षमता में सुधार होता है? जानें शादी से पहले लड़कियों का इसे करवाना अंधविश्वास है या साइंस

Disclaimer

TAGS