त्वचा की समस्याओं के लिए रामबाण है कैस्टर ऑयल, जानें इस्तेमाल के तरीके

Castor Oil Benefits For Skin: त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के लिए कैस्टर ऑयल फायदेमंद साबित हुआ है। आइये जानें इसे इस्तेमाल करने के तरीके।   
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की समस्याओं के लिए रामबाण है कैस्टर ऑयल, जानें इस्तेमाल के तरीके

How To Apply Castor Oil on Skin: सर्दियां आते ही त्वचा में ड्राईनेस ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में कई लोग त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं के लिए कैस्टर ऑयल इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। कैस्टर ऑयल को कैस्टर के बीजों से तैयार किया जाता है। यह रिनोलिक एसिड का अच्छा सोर्स होता है, जिसमें एंटी-फंगल, एंटी-माक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये सूजन कम करने और दर्द से राहत देने में भी मददगार है। प्राकृतिक होने के कारण इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते और यह त्वचा पर अच्छा असर करता है। तो इस लेख के माध्यम से जानें कैस्टर ऑयल इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके। 

castor oil

बॉडी मॉइस्चराइजर की तरह- Castor Oil As Moisturizer

कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा होता है, जिसे कम मात्रा में ही इस्तेमाल किया जाता है। सर्दियों में हमारी स्किन काफी ड्राई हो जाती है, ऐसे में आप इसे बॉडी मसाज के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। रात में हाथ-पैरों पर इससे मसाज करके सोने से आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूद भी रहती है। 

सिर की मसाज के लिए- Castor Oil For Hair Massage

कैस्टर ऑयल में एंटी-फंगल और एंटी-माक्रोबियल गुण होते हैं, जिससे यह सिर की खुजली और डैंड्रफ कम करने में फायदेमंद हो सकता है। इसे नारियल तेल में मिलाकर सिर में मसाज करने से डैंड्रफ कम होते हैं। साथ ही इसे हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

आइब्रो घनी करने के लिए- Castor Oil For Eyebrow 

आइब्रो और पलकों के बाल बढ़ाने के लिए भी कैस्टर ऑयल इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद आवश्यक गुण प्राकृतिक रूप से बाल बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से बालों में चमक भी आती है, इसलिए इसे हेयर ग्रोथ के लिए रामबाण माना जाता है। 

इसे भी पढ़े- चेहरे पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं? जानें सही तरीका और इससे मिलने वाले लाभ

फटी-एड़ियों के लिए- Castor Oil For Crack Heels 

अगर आपकी एड़ियां फट गई है, तो इसके लिए भी आप कैस्टर ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को गहराई तक मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। इसे आप रात में सोते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। 

नाखून बढ़ाने के लिए- Castor Oil For Nails

प्राकृतिक रूप से बाल बढ़ाने के लिए भी आप कैस्टर ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद आवश्यक गुण नाखूनों को हेल्दी रखने और जल्द बढ़ाने में भी मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से नाखून चमकदार भी रहते हैं। 

दाग-धब्बे के निशान हटाने के लिए- Castor Oil To Remove Scars

अगर आपके चेहरे या शरीर मे कहीं चोट के निशान हैं या आपके चेहरे पर एक्ने के निशान हो, तो कैस्टर ऑयल से आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। इसके रोज इस्तेमाल से दाग-धब्बे और चोट के निशान धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। इसके इस्तेमाल से कई साल पुराने घाव के निशान भी कम होते हैं। 

इसे भी पढ़े-  कैस्टर ऑयल और एलोवेरा से बनाएं फेस पैक, चेहरे को मिलेंगे ये 5 फायदे

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। साथ ही ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल कम मात्रा में ही करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 

 

 

Read Next

डार्क सर्कल का रामबाण उपाय है एलोवेरा जेल, विटामिन ई और बादाम तेल का मिश्रण, जानें प्रयोग का आसान तरीका

Disclaimer