Expert

बालों पर लगाएं एलोवेरा और कैस्टर ऑयल से बने ये 5 हेयर मास्क, जानें तरीके और फायदे

गर्मियों के मौसम में बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल लाभदायक हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर लगाएं एलोवेरा और कैस्टर ऑयल से बने ये 5 हेयर मास्क, जानें तरीके और फायदे

इन दिनों चिलचिलाती धूप का कहर जारी है और इसके साथ ही लोगों को स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं भी होनी शुरू हो चुकी हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा लोग ड्राई बालों की समस्या से परेशान रहते हैं, जिसके कारण हेयर स्टाइल भी सही से नहीं बन पाती है। गर्मियों में तेज धूप और उच्च तापमान के कारण स्कैल्प और बालों की नमी खो जाती है, जिससे ड्राइनेस, खुजली और डैंड्रफ की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में बालों को स्टाइल करने के लिए लोग हीटिंग टूल्स का सहारा लेते है, जिससे बालों की क्वालिटी और खराब होने लगती है। बालों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हेयर स्टाइलिंग टूल्स में तेज हीट का इस्तेमाल होता है, जिससे बाल तुरंत तो अच्छे लगते हैं लेकिन बाद में रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने और इन्हें हेल्दी बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल यानी अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी आपको एलोवेरा और कैस्टर ऑयल से 5 तरह के हेयर मास्क बनाने के तरीके और फायदे बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके गर्मी के मौसम में बाल हेल्दी हो सकते हैं।

एलोवेरा और कैस्टर ऑयल से हेयर मास्क कैसे बनाएं? - How To Make Hair Mask With Aloe Vera And Castor Oil In Hindi

1. एलोवेरा जेल में विटामिन E, विटामिन C के साथ अन्य जरूरी पोषक तत्व होते हैं तो वहीं कैस्‍टर ऑयल (Castor Oil) में रिकिनोइलिक एसिड होता है जो बालों के लिए फायदेमंद हैं। रूखे बेजान बालों के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच अरंडी का तेल और 2 चम्मच खीरे का पेस्ट मिलाकर हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करें। इस हेयर मास्क को अपनी पूरी स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं और फिर बालों पर लगाकर 40 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू के साथ धोएं। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से स्कैल्प पर जमी गंदगी साफ होगी और बालों का रूखापन भी कम होगा।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों से परेशान हैं, तो इस्तेमाल करें हेयर ग्रोथ सीरम, डॉक्टर से जानें सही तरीका

2. बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद मिलाकर गाढ़ा हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करें। इस हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30-45 मिनट के लिए छोड़ें। समय पूरा होने पर बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं। इस हेयर मास्क से स्कैल्प को पोषण मिलेगा जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर हो सकती है।

hair mask

3. गर्मियों में डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए आप एक बाउल में 1 चम्मच कैस्टर ऑयल में 1 चम्मच मेथी दाने का पाउडर और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करें और फिर इसे स्कैल्प और बालों पर 40 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद ताजे पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को साफ करें। इस हेयर मास्क से डैंड्रफ की समस्या कम होगी और बालों की क्वालिटी भी बेहतर होगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बालों को बेजान और बेकार बना देती हैं ये 5 आदतें, आज ही करें इनमें बदलाव

4. ड्राई बालों के लिए आप दही के साथ हेयर मास्क बना सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच ताजे दही में 1 चम्मच कैस्टर ऑयल और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करें और फिर इस हेयर मास्क को स्कैल्प और बालो पर लगाएं। समय पूरा होने पर बालों को माइल्ड शैंपू के साथ साफ करें। इस हेयर मास्क से बालों की ग्रोथ बेहतर होगी और ड्राई बालों की समस्या दूर हो सकती है।

5. बालों को शाइनी और हेल्दी बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच कैस्टर ऑयल और 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाकर हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करें। इस हेयर मास्क को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और फिर 40 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से साफ करें। यह मास्क बालों को पोषण देता है और स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में सहायक हो सकता है।

नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके बनाए गए ये सभी हेयर मास्क फायदेमंद हो सकते हैं। लेकिन अगर आपको बालों से जुड़ी समस्या है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन उपायों को आजमाएं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

टैनिंग हटाने के लिए लगाएं खीरे से बनी यह होममेड क्रीम, जानें फायदे और बनाने का तरीका

Disclaimer