गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही धूप के कारण होने वाली टैनिंग से भी लोग परेशान होना शुरू हो चुके हैं। दिन में धूप इतनी तेज होती है कि अगर आप हाफ स्लीव के कपड़े पहनकर निकल जाएं तो हाथ का कपड़े से ढका हुआ हिस्सा अलग और धूप के कारण टैन हुआ हिस्सा अलग दिखाई देने लगता है। टैनिंग का असर चेहरे की खूबसूरती को भी कम करता है। धूप के कारण होने वाली टैनिंग त्वचा को काला और बेजान बना सकती है और स्किन की रंगत कम हो सकती है। टैनिंग दूर करने के लिए यूं तो बाजार में आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे लेकिन इनमें कई तरह के हानिकारक केमिकल्स का उपयोग होता है, जिससे स्किन खराब हो सकती है। ऐसे में आप घर में टैनिंग हटाने के लिए खीरे से बनी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं ब्यूटीशियन आशू मैसी खीरे से टैनिंग हटाने के लिए क्रीम बनाने का तरीका और इसके फायदे बता रही हैं।
टैनिंग हटाने के लिए क्रीम कैसे बनाएं? - How To Make Tan Removal Cream At Home In Hindi
सन टैनिंग यानी धूप से होने वाली टैनिंग हटाने के लिए खीरा कारगर साबित हो सकता है। घर में आसानी से सन टैनिंग क्रीम बनाई जा सकती है, इसके लिए आपको 1 खीरे का रस, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच घी और 1 चम्मच नारियल का तेल चाहिए होगा। क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले घी और नारियल के तेल को फ्रिज में रखकर ठंडा करें और फिर इसे एक प्लेट में डालकर हथेली की मदद से रगड़ें। घी और नारियल तेल को तब तक रगड़ना है जब तक कि ये सॉफ्ट क्रीम जैसा न हो जाए। इसके बाद इस में खीरे का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर एक बार फिर रगड़ें जिससे कि सारी सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाए। जब ये क्रीम जैसी हो जाए तो इसे एक कांच की शीशी में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
इसे भी पढ़ें: बेदाग निखार के लिए चिरौंजी से बनाएं फेस स्क्रब, जानें तरीका और फायदे
टॉप स्टोरीज़
टैनिंग हटाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Cream To Remove Tanning
इस क्रीम का इस्तेमाल हाथ, पैर और चेहरे पर किया जा सकता है। टैनिंग हटाना चाहते हैं तो इस क्रीम को लगाकर 1 से 2 मिनट के लिए मसाज करें और फिर 5 मिनट के बाद चेहरा धोएं। नियमित रूप से खीरे से बनी इस क्रीम के इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस क्रीम का इस्तेमाल रात के समय करें ताकि स्किन को हील होने का समय मिले।
इसे भी पढ़ें: गुलाब की पंखुड़ियों और कच्चे दूध से पाएं चेहरे पर निखार, जानें स्क्रब और फेस मास्क बनाने के तरीके
क्रीम लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Cream
1. इस क्रीम को बनाने में खीरे के रस और एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है और दोनों में ही कूलिंग इफेक्ट के साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। जो टैनिंग दूर करने के साथ-साथ स्किन को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं।
2. इस क्रीम के इस्तेमाल से स्किन की नमी बरकरार रहती है, जिससे ड्राईनेस की समस्या भी दूर हो सकती है।
3. घर में बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल से बनी इस क्रीम को लगाने से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं।
केमिकल फ्री खीरे से बनी इस क्रीम के नियमित इस्तेमाल से स्किन हेल्दी होती है और टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है।
All Images Credit- Freepik