Doctor Verified

टैनिंग को दूर करने के लिए बनाएं खीरे से बने ये 5 फेसपैक, जानें इसके इस्तेमाल का तरीका

Cucumber Face Packs To Reduce Tanning: गर्मियों में तेज धूप के कारण त्वचा पर कालापन यानी टैनिंग होना एक आम समस्या है। ऐसे में आप आसानी से उपलब्ध होने वाले खीरे के फैसपैक से इस टैनिंग को कम कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग को दूर करने के लिए बनाएं खीरे से बने ये 5 फेसपैक, जानें इसके इस्तेमाल का तरीका


Cucumber Face Packs To Reduce Tanning:गर्मी के मौसम में धूप से टैनिंग होना आम समस्या है। सूरज की तेज किरणें न सिर्फ त्वचा को झुलसा देती हैं बल्कि इसका रंग भी काला कर देती हैं। ऐसे आपक चेहरा, गर्दन और हाथ शरीर के अन्य हिस्सों की अपेक्षा अधिक काले दिखाई देते हैं। हालांकि, इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को खराब भी कर सकते हैं। टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप खीरे का उपयोग कर सकते हैं। गर्मियों में बाजार में आसानी से उपलब्ध होने वाला खीरा स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही आपको कई तरह के पोषक तत्व भी प्रदान करता है। खीरे में विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट्स और ठंडक देने वाले गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करते हैं, टैन हटाते हैं और त्वचा को तरोताजा (Homemade De-Tan Face Masks) बनाते हैं। इस लेख में डॉ विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट से जानेंगे कि खीरे से घर पर कैसे फेस पैक बनाए जा सकते हैं जो टैनिंग को दूर करने में (How to make cucumber face pack at home?) कारगर हैं।

खीरे के फेस पैक बनाने के फायदे - Benefits of Cucumber Face Pack In Hindi

  • ठंडक पहुंचाता है – खीरा त्वचा की जलन और लालिमा को शांत करता है।
  • त्वचा का रंग निखारता है – टैन हटाकर त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।
  • स्किन हाइड्रेशन – त्वचा में नमी बनाए रखता है।
  • झाइयां और दाग कम करता है – लंबे समय तक उपयोग करने से त्वचा के दाग-धब्बे हल्के होते हैं।

टैनिंग के दूर करने के लिए खीरे का फेस पैक कैसे बनाएं? - Homemade De-Tan Face Masks For Oily Skin

खीरा और दही फेस पैक - Cucumber And Curd Face Pack

  • इस फेसपैक को बनाने के लिए करीब दो खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • इसमें करीब एक चम्मच ताजा दही मिलाएं और अच्छे से फेंट लें।
  • इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद स्किन को ठंडे पानी से साफ करें।
  • दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की डेड स्किन को हटाता है और खीरा त्वचा को ठंडक देता है। यह टैनिंग हटाने का प्रभावी तरीका है।

How to make cucumber face packs to reduce tanning in

खीरा, नींबू और गुलाबजल फेस पैक - Cucumber, Lemon And Rosewater Face Pack

  • टैनिंग को दूर करने के लिए आप एक चम्मच खीरा, एक चम्मच नींबू और एक चम्मच गुलाब जल को एक बाउल में डालकर मिक्स करें।
  • कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं।
  • करीब 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  • नींबू त्वचा को ब्लीच करता है, गुलाबजल स्किन को टोन करता है और खीरा टैनिंग को शांत करता है।

खीरा और बेसन फेस पैक - Cucumber And Besan Face Pack

  • इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में एक चम्मच खीरे का पेस्ट, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच नींबू लें।
  • सभी सामग्री को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
  • इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें।
  • गुनगुने पानी से सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए धो लें।
  • बेसन टैनिंग और डेड स्किन को हटाता है, जबकि खीरा त्वचा को ठंडक देता है।

खीरा और एलोवेरा जेल फेस पैक - Cucumber And Aloevera Face Pack

  • इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच खीरे का पेस्ट और एक चम्मच एलोवेरा जेल लें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं।
  • इसके बाद इसे टैनिंग वाले हिस्से पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़े दें।
  • बाद में चेहरे को पानी से धो लें और हल्के हाथों से पोछें।
  • एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को सूदिंग इफेक्ट देते हैं और खीरा टैन को कम करता है।

खीरा और आलू का फेस पैक - Cucumber And Potatoes Face Pack

  • टैनिंग को दूर करने के लिए एक चम्मच खीरे का पेस्ट, दो चम्मच आलू का रस मिलाएं।
  • दोनों को अच्छी तरह से लगाएं।
  • इस पेस्ट को 15 मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें।
  • आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो टैनिंग को तेजी से हल्का करती हैं। खीरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और चमक भी देता है।

इसे भी पढ़ें : टैन‍िंग हटाने के ल‍िए माया ने लगाया 3 इंग्रीड‍िएंट्स से बना नेचुरल फेस पैक, शेयर क‍िया अनुभव

Which pack is best for tan removal?: खीरे से बने फेस पैक न केवल प्राकृतिक और सस्ते होते हैं, बल्कि त्वचा के लिए सुरक्षित भी होते हैं। यदि आप धूप में निकलने के कारण हुई टैनिंग से परेशान हैं, तो इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर कुछ ही दिनों में फर्क महसूस कर सकते हैं। नियमित उपयोग से आपकी त्वचा दोबारा से निखर सकती है, और ऐसे में आप चमकदार और हेल्दी स्किन पा सकते हैं।

FAQ

  • चेहरे से टैन तुरंत कैसे हटाएं?

    नारियल का दूध, मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस, एलोवेरा आदि चीजों से आप चेहरे के टैन को आसानी से साफ कर सकते हैं।
  • धूप से हुए कालेपन को कैसे हटाएं?

    धूप की वजह से चेहरे पर आए कालेपन को दूर करने के लिए आप बर्फ को चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके अलावा, पपीते के पल्प से भी आप चेहरे को साफ कर सकते हैं। 
  • नारियल तेल से टैन कैसे हटाएं?

    नारियल तेल और चीनी से बने स्क्रब को चेहरे पर लगाने के लिए 2 बड़े चम्मच नारियल के तेल में 1 बड़ा चम्मच चीनी डालकर त्वचा पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे स्क्रब करें।

 

 

 

Read Next

क्या होता है स्किन कंजेशन? डॉक्टर से जानें इसके कारण और इलाज

Disclaimer