Face Pack For Tan Removal: मार्च के महीने में ही गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मियों में तेज धूप और धूल-मिट्टी के कारण स्किन टैनिंग होना आम समस्या है। सूरज की हानिकारक यूवी किरणें त्वचा की बाहरी परत को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे स्किन डल, रूखी और काली पड़ने लगती है। हालांकि, टैनिंग हटाने के लिए कई तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स बाजार में मौजूद हैं, लेकिन ये त्वचा पर साइड इफेक्ट भी छोड़ सकते हैं। ऐसे में नेचुरल फेस पैक सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प होते हैं। अखरोट और दही से बना फेस पैक एक बेहतरीन उपाय है, जो टैनिंग हटाने के साथ-साथ त्वचा को पोषण भी देता है। अखरोट में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, जबकि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को नेचुरली एक्सफोलिएट करता है। इस फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग और स्मूद बनती है। आगे इस लेख में हम अखरोट-दही फेस पैक बनाने की विधि, इसके इस्तेमाल के सही तरीके और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में जानेंगे।
अखरोट-दही फेस पैक के फायदे- Walnut and Curd Face Pack Benefits
- अखरोट का स्क्रबिंग इफेक्ट और दही का लैक्टिक एसिड त्वचा की टैनिंग को धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है।
- दही में मौजूद प्राकृतिक गुण त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं।
- अखरोट का हल्का एक्सफोलिएटिंग नेचर डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को फ्रेश बनाता है।
- इसका नियमित इस्तेमाल, ग्लोइंग त्वचा का सीक्रेट बन सकता है क्योंकि यह त्वचा की खोई हुई चमक को वापस लाने में मदद करता है।
- इसमें कोई केमिकल नहीं होता, इसलिए यह सेंसिटिव त्वचा के लिए भी सुरक्षित है।
इसे भी पढ़ें- टैनिंग हटाने के लिए लगाएं खीरे से बनी यह होममेड क्रीम, जानें फायदे और बनाने का तरीका
टॉप स्टोरीज़
अखरोट और दही का फेस पैक कैसे बनाएं?- How to Make Walnut and Curd Face Pack
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं है। इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है-
सामग्री:
- 2 बड़े चम्मच अखरोट पाउडर
- 3 बड़े चम्मच ताजा दही
- 1 छोटा चम्मच शहद
बनाने की विधि:
- सबसे पहले अखरोट को पीसकर पाउडर बना लें।
- अब इसमें दही और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- जब तक स्मूद पेस्ट न बन जाए, तब तक इसे अच्छे से मिलाएं।
- आपका होममेड टैन रिमूवल फेस पैक तैयार है।
फेस पैक का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Face Pack
- सबसे पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- अब तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें।
- अब हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे धो लें।
- इसके बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
अगर आप टैनिंग से परेशान हैं और केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो अखरोट और दही से बना यह नेचुरल फेस पैक एक बेहतरीन विकल्प है। इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने पर कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क नजर आने लगेगा। त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।