स्किन ग्लो बढ़ाने के ल‍िए लगाएं अखरोट और दूध से बना फेस पैक, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका

अखरोट और दूध का फेस पैक त्वचा को पोषण देकर ग्लो बढ़ाता है। यह डेड स्किन हटाने, नमी बनाए रखने और झुर्रियां कम करने में मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन ग्लो बढ़ाने के ल‍िए लगाएं अखरोट और दूध से बना फेस पैक, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका


चेहरे की चमक बनाए रखना आसान नहीं होता, खासकर जब प्रदूषण, धूप और स्‍ट्रेस, त्वचा की सेहत बिगाड़ने लगे। मार्केट में मौजूद केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स कभी-कभी त्वचा पर बुरा असर डाल सकते हैं। ऐसे में नेचुरल चीजों से बना फेस पैक आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देने का काम करता है। अखरोट और दूध से बना फेस पैक न सिर्फ स्किन को हेल्दी बनाता है, बल्कि ग्लो भी बढ़ाता है। अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं, वहीं दूध प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है, जिससे त्वचा सॉफ्ट और ब्राइट दिखती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अखरोट और दूध से फेस पैक कैसे बनाया जाए, इसे लगाने का सही तरीका क्या है और यह आपकी त्वचा को किस तरह फायदा पहुंचा सकता है। अगर आप स्किन के लिए नेचुरल केयर अपनाना चाहते हैं, तो यह फेस पैक आपकी ब्यूटी केयर रूटीन में जरूर शामिल होना चाहिए।

अखरोट और दूध से बने फेस पैक के फायदे- Benefits of Walnut and Milk Face Pack

  • अखरोट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को रिफ्रेश करते हैं और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं।
  • अखरोट के छोटे-छोटे दाने स्किन से डेड सेल्स निकालकर एक्सफोलिएशन का काम करते हैं।
  • दूध, त्वचा की ड्राइनेस को कम करता है और उसे सॉफ्ट व हाइड्रेटेड बनाता है।
  • अखरोट में मौजूद विटामिन-ए और ई त्वचा की झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं।
  • दूध त्वचा को टोन करता है और उसे हेल्दी व फ्रेश लुक देता है। दूध, त्‍वचा के ल‍िए नेचुरल टोनर का काम करता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर ग्लो लाएंगे खीरा और एलोवेरा, जानें इस्तेमाल का तरीका 

अखरोट और दूध से फेस पैक बनाने का तरीका- How to Make Walnut and Milk Face Pack

face-pack-for-glowing-skin

अखरोट और दूध का फेस पैक बनाना आसान है-

सामग्री:

  • 2-3 अखरोट
  • 2 बड़े चम्मच दूध
  • 1 चम्मच शहद

बनाने की विधि:

  • अखरोट को रातभर पानी में भिगो दें ताकि वे मुलायम हो जाएं।
  • सुबह इन्हें मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें।
  • अब इसमें दूध मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • चाहें तो इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं, जो त्वचा को ज्‍यादा नमी देता है।
  • आपका फेस पैक तैयार है।

फेस पैक लगाने का सही तरीका- How to Apply the Face Pack Correctly

  • सबसे पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें ताकि त्वचा के पोर्स खुल जाएं।
  • अब फेस पैक को उंगलियों या ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • जब पैक सूखने लगे, तो हल्के गीले हाथों से मसाज करते हुए पैक को छुड़ाएं।
  • इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
  • हफ्ते में 2-3 बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आप कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करेंगे।

अगर आप केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं और नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैं, तो अखरोट और दूध से बना यह फेस पैक बेस्ट ऑप्शन है। यह आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग बनाए रखता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: artsequityla.com

Read Next

ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं गाजर से नेचुरल सीरम, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer