टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए चंदन और नीम से बनाएं फेस पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

चंदन और नीम, त्‍वचा को ठंडक प्रदान करते हैं और एक्‍ने, टैन‍िंग जैसी समस्‍याओं को दूर करते हैं। जानें इनसे फेस पैक बनाने का आसान तरीका।  
  • SHARE
  • FOLLOW
टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए चंदन और नीम से बनाएं फेस पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


De Tan Face Pack: इस मौसम में अगर आप धूप के सीधे संपर्क में आएंगे, तो त्‍वचा में टैन‍िंग हो जाएगी। टैन‍िंग के कारण त्‍वचा मुरझाई हुई सी नजर आती है। टैन‍िंग जब बार-बार होने लगे, तो त्‍वचा का रंग दब जाता है और इसे हटाना नामुमक‍िन हो जाता है। त्‍वचा की टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए बाजार में कई प्रकार के एंटी-टैन फेस पैक मौजूद हैं। लेक‍िन सभी में कुछ हद तक केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं। केम‍िकल्‍स के कारण, त्‍वचा ठीक होने के बजाय खराब हो जाती है। बाजार में म‍िलने वाले उत्‍पादों का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा पर रैशेज, खुजली जैसी समस्‍याएं होने लगती है। टैन‍िंग को दूर करने के ल‍िए चंदन और नीम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों इंग्रीड‍िएंट्स के इस्‍तेमाल से त्‍वचा की टैन‍िंग दूर क‍ी जा सकती है। इस लेख में जानेंगे चंदन और नीम से एंटी-टैन फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे।

de tan face pack

चंदन और नीम से बने फेस पैक के फायदे- Chandan and neem Face Pack Benefits 

चंदन और नीम से बने फेस पैक को लगाने से कई फायदे म‍िलते हैं-  

  • चंदन त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और त्वचा की जलन और ड्राईनेस को कम करता है। 
  • यह फेस पैक एक्‍ने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है।
  • नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा के इंफेक्शन को दूर करते हैं।
  • इस फेस पैक की मदद से फंगल इंफेक्‍शन का खतरा दूर होता है। नीम में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। 
  • चंदन और नीम से बने फेस पैक को लगाएंगे, तो त्‍वचा की रंगत हल्‍की होगी और टैन‍िंग की समस्‍या दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- नीम की पत्तियों से घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल टोनर, गर्मी में दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं

चंदन और नीम से फेस पैक कैसे बनाएं?- How to Make Chandan and Neem Face Pack      

सामग्री: चंदन, नीम, गुलाब जल 

व‍िध‍ि: 

  • नीम की ताजी पत्ति‍यों को पीसकर पाउडर बना लें। 
  • इस पाउडर को एक साफ बर्तन या बाउल में न‍िकाल लें। 
  • चंदन के पाउडर को नीम के पाउडर के साथ म‍िलाएं। 
  • इस म‍िश्रण में गुलाब जल म‍िलाएं। 

फेस पैक का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Face Pack 

  • चंदन और नीम के फेस पैक को त्‍वचा पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। 
  • हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • नीम और चंदन का पाउडर घर पर तैयार करें। बाजार में म‍िलने वाले पाउडर में केम‍िकल्‍स और रंग म‍िलाया जाता है। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

क्या रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं? जानें इसके फायदे और नुकसान

Disclaimer