
पर्याप्त पोषण, प्रदूषण, एक्सट्रा ऑयल, यूवी किरणें और उचित देखभाल न करने की वजह से त्वचा में कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इन कारणों की वजह से आज हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी तरह की समस्या से पेरशान है। लेकिन पारंपरिक घरेलू उपायों की मदद से आप त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर कर नई चमक ला सकते हैं। घर में आसानी से उपलब्ध होने वाला खीरा और एलोवेरा सदियों से त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। खीरे और एलोवेरा के फेसपैक में पर्याप्त मात्रा विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को हाईड्रेट करने में सहायक होते हैं। इसके साथ ही इस पैक के एंटीऑक्सीडेंट व एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा में सूजन और जलन को दूर करने में सहायक होते हैं। इस फेसपैक के नियमित इस्तेमाल से त्वचा से मुंहासे, दाग-धब्बे, झाइयां व झुर्रियां दूर होती है। साथ ही त्वचा चमकदार बनती है। अगर आप भी अपनी त्वचा पर नैचुरल ग्लो पाना चाहते हैं तो खीरे और एलोवेरा से बने फेसपैक का इस्तेमाल (How To Make Cucumber And Aloe Vera Face Pack for Glowing Skin) कर सकते हैं। इस लेख में आपको खीरे और एलोवेरा के फेसपैक के फायदे (Benefits Of Cucumber And Aloe Vera Face Pack) और इसे इस्तेमाल करने के तरीके को विस्तार से बताया गया है।
खीरा और एलोवेरा के फेसपैक के फायदे - Benefits Of Cucumber And Aloe Vera Face Pack In Hindi
- खीरा और एलोवेरा के फेसपैक से त्वचा को ठंडक मिलती है। साथ ही सूर्य के कारण झुलसी त्वचा में आराम मिलता है।
- इस पैक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों की वजह से त्वचा की सूजन और लालिमा कम होती है।
- इस पैक से त्वचा की डेड सेल्स दूर होते हैं। साथ ही त्वचा चमकदार बनती है।
- एलोवेरा और खीरा दोनों में ही एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। ये दोनों ही त्वचा के बैक्टीरिया से लड़कर मुंहासे होने की संभावना को कम करते हैं।
- इस पैक से आपकी झाइयां भी तेजी से ठीक होने लगती हैं।
इसे भी पढ़ें : एलोवेरा और बेकिंग सोडा से लाएं स्किन पर निखार, जानें इस्तेमाल का तरीका
खीरा और एलोवेरा के फेसपैक बनाने का तरीका - How To Make Cucumber And Aloe Vera Face Pack In Hindi
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी।
- खीरा - एक
- एलोवेरा जेल - एक बड़ा चम्मच
- शहद - आधा चम्मच
पैक बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप खीरे को छील लें। इसके बाद इसे ब्लेंडर में ब्लैंड कर लें।
- इसके स्मूथ पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें।
- इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
- अब इस पैक में शहद को मिलाएं और सभी को मिक्स कर लें।
- पैक को करीब 15 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
- जब ये हल्का सा सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें : Bamboo Extract Benefits: मुंहासों और झाइयों को दूर करने में फायदेमंद हैं बैम्बू एक्सट्रैक्ट, जानें अन्य फायदे
इस पैक को किसी भी तरह की त्वचा पर उपयोग किया जा सकता है। इस पैक से त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए आप इसे सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं। कुछ सप्ताह में ही आपको इस पैक के फायदे चेहरे और त्वचा पर देखने को मिलते हैं।