एलोवेरा और बेकिंग सोडा से लाएं स्किन पर निखार, जानें इस्तेमाल का तरीका

अगर आपकी त्वचा पहले से ज्यादा डल हो गई है तो ऐसे में एलोवेरा और बेकिंग सोडे का उपयोग कर त्वचा में निखार ला सकते हैं। जानें इनके इस्तेमाल का तरीका। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Mar 25, 2023 14:00 IST
एलोवेरा और बेकिंग सोडा से लाएं स्किन पर निखार, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

सूर्य की हानिकारक किरणे और प्रदूषण की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। सूर्य की यूवी किरणों की वजह से त्वचा में टैनिंग और कालापन आने लगता है। इसके अलावा प्रदूषण, अच्छी डाइट न लेना, चिंता व तनाव के कारण भी स्किन पर झुर्रियां, डार्क स्पॉट और झाइयां होने लगती हैं। त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल त्वचा को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से त्वचा की लगभग सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। घरों में मौजूद होने वाला एलोवेरा और बेकिंग सोडे से आप त्वचा में निखार ला सकते हैं। एलोवेरा विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई से पोषण करते हैं। इसके साथ ही बेकिंग सोडे में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं. जो त्वचा से डेड सेल्स को साफ कर निखार लाने में सहायक होता है। इस लेख में आपको एलोवेरा और बेकिंग सोडा से त्वचा में निखार लाने के तरीके को बताया गया है।  

एलोवेरा और बेकिंग सोडा के फायदे - Benefits Of Aloe Vera And Baking Soda For Skin In Hindi

  • एलोवेरा और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इससे डेड सेल्स साफ होते हैं और चेहरे से दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं। 
  • एलोवेरा में एलोइन पाया जाता है, ये त्वचा के रंग को लाइट करने में सहायक होता है। सोड़ा काले धब्बों को दूर करने में मददगार होता है। इससे त्वचा में चमक आती है। 
  • एलोवेरा का उपयोग नैचुरल मॉइस्चराइजर की तरह किया जाता है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखता है। बेकिंग सोडा के साथ इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है। 
  • एलोवेरा और बेकिंग सोडे में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे मुंहासे व इंफेक्शन दूर होता है और त्वचा में निखार आता है। 

इसे भी पढ़ें : Bamboo Extract Benefits: मुंहासों और झाइयों को दूर करने में फायदेमंद हैं बैम्बू एक्सट्रैक्ट, जानें अन्य फायदे

aloe vera and baking soda for skin whitening

एलोवेरा और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Aloe Vera And Baking Soda For Skin Whitening In Hindi 

एलोवेरा, बेकिंग सोडा और गुलाब जल 

इसके उपयोग के लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें करीब एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इस पेस्ट में करीब एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगाएं। जब पैक सूख जाए तो इसे नॉर्मल या गुनगुने पानी से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा। 

एलोवेरा, बेकिंग सोडा और कार्न फ्लोर

इसे बनाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच कार्न फ्लोर लें। इन सभी को एक बाउल में अच्छे से मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद जब पेस्ट लगा सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर चंदन और नारियल तेल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके

एलोवेरा, बेकिंग सोडा और टमाटर 

इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और करीब एक चम्मच टमाटर का पल्प मिला दें। इसके बाद इस पैक मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे या त्वचा पर करीब 20 से 25 मिनट तक लगाएं। जब ये पैक सूख जाए तो इसे पानी से साफ कर लें। इसको आप सप्ताह में दो बार उपयोग कर सकते हैं। 

एलोवेरा और बेकिंग सोडा दोनों से ही त्वचा की कई समस्या को दूर किया जा सकता है। लेकिन अगर इसके इस्तेमाल से आपको त्वचा पर किसी भी तरह की समस्या दिखाई दे तो इसका उपयोग बंद कर दें। 

Disclaimer