
प्रदूषण हमारी सेहत और त्वचा के लिए बेहद ही हानिकारक होता है। लेकिन त्वचा की समस्या के लिए हम केवल प्रदूषण को ही एक मात्र कारण नहीं मान सकते हैं। इसके अलावा काम का प्रेशर, तनाव, पोषण की कमी व कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी त्वचा को खराब करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। वैसे तो त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए घर में ही कई गुणकारी चीजें मौजूद होती हैं। लेकिन आज हम आपको बांस के अर्क के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। बांस के अर्क (तबाशीर) से आप अपनी त्वचा की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने चेहरे को ग्लोइंग और रोग मुक्त बना सकते हैं। आगे जानते हैं बांस के अर्क से आपकी त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं?
बांस के अर्क से त्वचा को मिलते हैं ये फायदे - Benefits of Bamboo Extract For Skin In Hindi
त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। आपको बता दें कि बांस का अर्क भी आपकी त्वचा को चमकदार और साफ बना सकता है। आगे जानते हैं इसके कुछ फायदों के बारे में।
एंटी-बैक्टीरियल गुण से भरपूर
बांस के अर्क में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को बैक्टीरिया मुक्त बनाते हैं। इसके उपयोग से आपकी त्वचा मुंहासे मुक्त बनती है। इसके साथ ही ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए ये एक बेहतरीन स्किन केयर माना जाता है। इससे त्वचा को आसानी से डिटॉक्स किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : स्किन से लेकर बालों तक, कई परेशानियां कम करता है बांस का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका
एजिंग को कम करने में सहायक
बांस का अर्क एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से लड़ने में मदद करता है। फ्री रेडिकल्स की वजह से त्वचा पर समय से पहले ही एजिंग के लक्षण देखने को मिलते हैं। इसके नियमित उपयोग से चेहरे की फाइन लाइन्स, झुर्रियां और त्वचा का ढीलापन दूर होता है।
चेहरे को निखारने में मददगार
बांस के अर्क के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आता है। इसके साथ ही चेहरे का रंग एक समान बनता है। इसके उपयोग से चेहरे की त्वचा के डार्क स्पॉट तेजी से दूर होते हैं। साथ ही हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या भी कम होने लगती है।
त्वचा का रूखापन करें दूर
बांस के अर्क से सिलिका पाया जाता है। सिलिका त्वचा को नमी प्रदान करने में सहायक होता है। त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए आप बांस के अर्क का उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा में मॉइस्चर बना रहता है और त्वचा फटती नहीं है।
त्वचा को एक्सफोलिएट करें में मददगार
बांस के अर्क से आप त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इससे त्वचा में जमा मृत कोशिकाओं (डेड सेल्स) को आसानी से साफ किया जा सकता है। त्वचा में इकट्ठा होने वाले डेड सेल्स त्वचा के पोर्स को बंद कर मुंहासे, ब्लैकहेड्स आदि समस्याओं का मुख्य कारण बनते हैं। लेकिन बांस के अर्क से डेड सेल्स को एक्सफोलिएट कर त्वचा को साफ करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर चंदन और नारियल तेल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इस्तेमाल के 3 तरीके
बांस के अर्क का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Bamboo Extracts For Skin In Hindi
- बांस के अर्क का पाउडर को आप अपनी स्मूदी में मिलाकर ले सकते हैं।
- इसके अलावा बांस के अर्क के पाउडर को अपने फेस वॉश या फेस क्लींजर में मिलाकर भी लगाया जा सकता है।
बांस का अर्क के फायदों के चलते इसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट में उपयोग किये जाने लगा है। आप इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा के साथ ही बालों की समस्याओं को भी आसानी से दूर कर सकते हैं।