
Overnight Skin Treatment With Honey: एंटीइंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर शहद, त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काम आता है। शहद की मदद से त्वचा को नमी मिलती है। शहद में मौजूद एंजाइम्स, त्वचा को मुलायम बनाते हैं। शहद में एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं। इन गुणों के चलते, शहद त्वचा के रोम छिद्रों को साफ करता है। शहद, त्वचा के लिए नैचुरल एक्सफोलिएटर की तरह भी काम करता है। आजकल लोगों के पास समय की कमी है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए वो एक ऐसा उपाय चाहते हैं जिसमें कम मेहनत और समय लगे। इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे शहद के 5 ओवरनाइट ट्रीटमेंट। नीचे बताए उपायों के जरिए त्वचा की समस्या भी दूर होगी, और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
1. ओवरनाइट लिप ट्रीटमेंट- Overnight Treatment For Cracked Lips
फटे होठों का इलाज करने के लिए शहद को चीनी के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार करें। स्क्रब को होठों पर लगाकर, 5 मिनट तक मालिश करें। फिर स्क्रब को लगाकर छोड़ दें। सुबह उठकर साफ पानी से होठों को साफ करके लिप बॉम लगा लें। इस उपाय से होठों की त्वचा मुलायम बनेगी और रूखे होठों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
2. ओवरनाइट एक्ने ट्रीटमेंट- Overnight Treatment For Acne
शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। एक्ने का इलाज करने के लिए ओवरनाइट एक्ने ट्रीटमेंट के तौर पर शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद को एक्ने पर लगाकर, रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर चेहरे को साफ कर लें। शहद के इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा साफ होती है।
इसे भी पढ़ें- नींबू से दूर करें हाथ-पैर की टैनिंग, ऐसे करें इस्तेमाल
3. मुरझाई त्वचा के लिए ओवरनाइट ट्रीटमेंट- Overnight Treatment For Dull Skin
प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा मुरझा गई है, तो शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर रातभर के लिए, त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। सुबह होने पर त्वचा को साफ पानी से धो लें। इस उपाय से रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा। शहद, त्वचा के लिए नैचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है।
4. ब्लैकहेड्स के लिए ओवरनाइट ट्रीटमेंट- Overnight Treatment For Blackheads
ब्लैकहेड्स का इलाज करने के लिए भी शहद को रातभर के लिए इस्तेमाल करें। शहद में नींबू का रस मिलाकर नाक या ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लें। रातभर के लिए इस मिश्रण को लगाकर छोड़ दें। सुबह उठकर, टूल की मदद से ब्लैकहेड्स को साफ कर लें।
5. दो मुंहे बालोंं के लिए ओवरनाइट ट्रीटमेंट- Overnight Treatment For Split Ends
शहद, त्वचा ही नहीं बल्कि बालों से जुड़ी समस्याएं भी दूर करता है। दो मुंहे और ड्राई बालों का इलाज करने के लिए शहद का इस्तेमाल, ओवरनाइट ट्रीटमेंट के तौर पर करें। शहद को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं। बालों के टिप्स पर इस मिश्रण को लगाकर छोड़ दें। सुबह माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। बाल मुलायम हो जाएंगे और दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा।
ऊपर बताए 5 उपायों के अलावा शहद को अन्य समस्याएं जैसे रूखे बाल, डार्क सर्कल आदि में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।