True Story

बेजान त्‍वचा को र‍िपेयर करने के ल‍िए मंजू ने आजमाया ग्‍ल‍िसरीन हैक, फ‍िर से पाया खोया न‍िखार

ड्राई और बेजान त्‍वचा को र‍िपेयर करने के ल‍िए जानेंगे ग्‍ल‍िसरीन का इस्‍तेमाल त्‍वचा पर कैसे करें, यह आगे इस लेख में जानेंगे।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बेजान त्‍वचा को र‍िपेयर करने के ल‍िए मंजू ने आजमाया ग्‍ल‍िसरीन हैक, फ‍िर से पाया खोया न‍िखार

ओनलीमायहेल्‍थ की स्‍क‍िन केयर स्‍पेशल सीरीज में आज मैं आपको बताने जा रही हूं मंजू मौर्या के बारे में। वह एक सोशल मीड‍िया इंफ्लूएंसर हैं और लोगों के साथ कई स्‍क‍िन केयर वीड‍ियोज शेयर करती हैं। एक वीड‍ियो में मंजू ने स्‍क‍िन के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन हैक शेयर कि‍या है। हमने सोचा क‍ि इस बारे में मंजू से उनका अनुभव जानते हैं ताक‍ि उनकी तरह और लोगों को भी यह पता चलेगा क‍ि बेजान और रूखी त्‍वचा को क‍िस तरह से र‍िपेयर कि‍या जा सकता है। आगे जानेंगे मंजू से क‍ि कैसे उन्‍होंने बेजान त्‍वचा को ग्‍ल‍िसरीन से ठीक‍ क‍िया है।      

ग्लिसरीन एक रंगहीन और चिपचिपा तरल पदार्थ है। स्‍क‍िन केयर उत्‍पाद और साबुन बनाने में इसका इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। मंजू ने बताया क‍ि उन्‍होंने अपनी मां की अल्‍मारी में ग्‍ल‍िसरीन को कई बार देखा है लेक‍िन पहले उन्‍हें इस बात का एहसास नहीं था, क‍ि ग्‍ल‍िसरीन स्‍क‍िन के ल‍िए इतनी फायदेमंद है। मंजू ने बताया क‍ि उनकी त्‍वचा ज्‍यादा ड्राई है और ऐसी त्वचा के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन से ज्‍यादा असरदार और कुछ भी नहीं है। आगे मंजू ने बताया है क‍ि उनकी त्‍वचा की समस्‍याओं का ग्‍ल‍िसरीन ने कैसे दूर क‍िया है और उन्‍हें कैसे इसके फायदे म‍िले हैं।     

glycerin benefits

बेजान त्‍वचा को र‍िपेयर करने के ल‍िए आजमाया ग्‍ल‍िसरीन हैक 

मंजू ने बताया क‍ि उनकी त्‍वचा धूप और गर्मी के कारण बेजान हो गई थी। त्‍वचा को र‍िपेयर करने के ल‍िए मंजू ने ग्‍ल‍िसरीन का इस्‍तेमाल करना शुरू क‍िया। यह तरीका उन्‍हें अपनी मम्‍मी से म‍िला। मंजू ने बताया क‍ि उन्‍होंने मम्‍मी को ग्‍ल‍िसरीन लगाते हुए देखा है, तो सोचा क‍ि वह भी इसे ट्राई करेंगी। जब त्‍वचा ज्‍यादा डैमेज होने लगी, तो मंजू ने ग्‍ल‍िसरीन का इस्‍तेमाल त्‍वचा पर क‍िया। मंजू ने बताया क‍ि सबसे पहले वह त्‍वचा को साफ करती हैं और फ‍िर क्रीम या लोशन लगाकर त्‍वचा की ड्राईनेस दूर करती हैं। इसके बाद वह ग्‍ल‍िसरीन अप्‍लाई करती हैं। मंजू ने बताया क‍ि उनकी त्‍वचा ज्‍यादा ड्राई है, इसल‍िए वह ग्‍ल‍िसरीन को क्रीम या लोशन के साथ म‍िलाकर भी स्‍क‍िन पर लगाती हैं। मंजू ने बताया क‍ि ग्‍ल‍िसरीन को लगाकर धूप में जाने से बचना चाह‍िए।  

इसे भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में इन्‍दु की हेल्‍दी त्‍वचा का राज है यह खास डाइट, क्रीम और फेश‍ियल की भी नहीं पड़ती जरूरत

ग्‍ल‍िसरीन लगाने से त्‍वचा मुलायम हो गई है 

मंजू ने बताया क‍ि ग्‍ल‍िसरीन लगाने से उनकी त्‍वचा पहले से मुलायम हो गई है। मुलायम त्‍वचा के ल‍िए मंजू ने ग्‍ल‍िसरीन की सही मात्रा का ख्‍याल रखा है। मंजू ने बताया क‍ि कुछ लोग ग्‍ल‍िसरीन की ज्‍यादा मात्रा ले लेते हैं, ज‍िसके कारण त्‍वचा ड्राई हो जाती है। ड्राईनेस से बचने के ल‍िए मटर के दाने ज‍ितनी ग्‍ल‍िसरीन का इस्‍तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं। मंजू ने बताया क‍ि उनकी त्‍वचा पहले से ज्‍यादा चमकदार और हेल्‍दी नजर आती है।   

त्‍वचा के ल‍िए ग्‍ल‍िसरीन के फायदे- Benefits of Glycerin For Skin

glycerin ke fayde

  • ग्लिसरीन त्वचा की बाहरी परत को हाइड्रेट करती है और त्‍वचा को नमी म‍िलने से वह शुष्‍क नहीं रहती।
  • ग्‍ल‍िसरीन की मदद से महीन रेखाओं और झुर्र‍ियों को दूर क‍िया जा सकता है। 
  • ग्‍ल‍िसरीन लगाने से ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या दूर होती है और एक्‍ने की समस्‍या से बचाव होता है। 
  • ग्‍ल‍िसरीन लगाने से त्‍वचा को नमी म‍िलती है और त्‍वचा शाइनी बनती है।
  • ब्लैकहेड्स को हटाने के ल‍िए भी ग्‍ल‍िसरीन का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है। 
  • ध्‍यान दें क‍ि ग्‍ल‍िसरीन लगाकर कुछ लोगों को एलर्जी या च‍िपच‍िपाहट महसूस होती है। अगर आप ऐसा कुछ महसूस कर रहे हैं, तो पहले डॉक्‍टर से संपर्क करें या पैच टेस्‍ट भी कर सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चेहरे पर बर्फ से मसाज करने पर मिल सकते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, गर्मियों के स्किन केयर रूटीन में करें शामिल

Disclaimer