चेहरे की असमान रंगत और प‍िग्‍मेंटेशन को दूर करते हैं ये 3 नेचुरल ऑयल, न‍िखार के ल‍िए इस तरह करें प्रयोग

सूर्य के संपर्क या केम‍िकल्‍स के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से असमान त्‍वचा और पि‍ग्‍मेंटेशन हो जाता है। इसे दूर करने के ल‍िए नेचुरल ऑयल्‍स की मदद लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की असमान रंगत और प‍िग्‍मेंटेशन को दूर करते हैं ये 3 नेचुरल ऑयल, न‍िखार के ल‍िए इस तरह करें प्रयोग

Natural Oils to Reduce Uneven Skin and Pigmentation: चेहरे की असमान रंगत और पिग्मेंटेशन से कई लोगों का चेहरा मुरझाया हुआ नजर आता है। असमान रंगत के कारण कुछ हिस्सों का रंग बाकी त्वचा की तुलना में गहरा, हल्का या धब्बेदार हो सकता है। यह समस्या आमतौर पर त्वचा के मेलानिन उत्पादन में असामान्य बदलावों के कारण होती है, जो त्वचा के रंग के लिए जिम्मेदार होता है। इसका कारण सूर्य की रोशनी, प्रदूषण, त्वचा की देखभाल में कमी या हार्मोनल असंतुलन भी हो सकता है। असमान रंगत का सबसे  काॅमन कारण है सन टैनिंग, जिसमें त्वचा का वह हिस्सा जो सूर्य के संपर्क में अधिक रहता है, गहरा हो जाता है। वहीं दूसरी ओर पिग्मेंटेशन त्वचा पर गहरे धब्बों या निशानों के रूप में दिखाई देता है। जरूरत से ज्‍यादा मेलानिन बनने के कारण प‍िग्‍मेंटेशन की समस्‍या होती है। प‍िग्‍मेंटेशन और असमान रंगत की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए नेचुरल ऑयल्‍स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये नेचुरल ऑयल्‍स त्‍वचा को साफ करने में मदद करते हैं। इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेक‍िन त्‍वचा को हेल्‍दी रखने के ल‍िए ये ऑयल्‍स फायदेमंद साब‍ित हो सकते हैं।

असमान रंगत और प‍िग्‍मेंटेशन दूर करते हैं ये नेचुरल ऑयल्‍स- Natural Oils For Reduce Uneven Skin and Pigmentation 

oils for pigmentation and uneven tone

चेहरे की असमान रंगत और प‍िग्‍मेंटेशन को दूर करने के लिए नेचुरल तेल का इस्‍तेमाल करना एक असरदार तरीका है। हम आपको 3 ऐसे ऑयल्‍स के बारे में बताने जा रहे हें, जो असमान रंगत और प‍िगमेंटेशन की समस्‍या को दूर करने में मदद कर सकते हैं-

1. अरंडी का तेल- Castor Oil

अरंडी ऑयल प‍िग्‍मेंटेशन और त्‍वचा की असमान रंगत को कम करने में मदद करता है। अरंडी ऑयल में रिसिनोलिक एस‍िड पाया जाता है, जो सूजन को कम करता है और रंगत को सुधारता है। यह तेल त्‍वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है।

इस्‍तेमाल का तरीका:

  • कम मात्रा में अरंडी का तेल लें।
  • इसे बादाम तेल के साथ म‍िलाकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • रात भर तेल को त्वचा पर रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें- त्‍वचा पर काले धब्‍बे (Blackheads) और पिग्‍मेंटेशन (Pigmentation) को दूर करता है घी, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

2. आर्गन ऑयल- Argan Oil

हेल्‍दी त्‍वचा के ल‍िए आर्गन ऑयल के भी कई फायदे हैं। आर्गन ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई और फैटी एस‍िड पाए जाते हैं, जो त्‍वचा को एंटीऑक्‍सीडेंट्स देते हैं ज‍िससे त्‍वचा की रंगत में सुधार होता है।

इस्‍तेमाल का तरीका:

  • दो बूंद आर्गन ऑयल लें। 
  • इसे बादाम के तेल में म‍िलाकर अपने चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं और मसाज करें।
  • आप इसे सुबह या रात को सोने से पहले इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

3. जोजोबा ऑयल- Jojoba Oil

जोजोबा तेल में विटामिन-ई और बी-कॉम्प्लेक्स होते हैं, जो त्वचा की रंगत को सुधारने और पिग्‍मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। यह तेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है, जिससे त्वचा की टोन में सुधार होता है।

इस्‍तेमाल का तरीका:

  • बादाम या नार‍ियल तेल के साथ जोजोबा ऑयल म‍िलाएं।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसे दिन में एक या दो बार इस्‍तेमाल करें, विशेष रूप से सोने से पहले।

नेचुरल ऑयल्‍स के साथ सावधानी बरतें 

  • इन तेलों का इस्‍तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट करें, ताकि त्वचा पर किसी प्रकार की एलर्जी या प्रतिक्रिया की संभावना को चेक क‍िया जा सके।
  • नियमित इस्‍तेमाल के साथ-साथ शरीर में एक बैलेंस्‍ड डाइट और पानी की सही मात्रा भी बनाए रखें, ताकि त्वचा को अच्छे से पोषण मिल सके।
  • इन प्राकृतिक तेलों का नियमित और सही तरीके से इस्‍तेमाल करके आप अपनी त्वचा की असमान रंगत और पिगमेंटेशन को कम कर सकते हैं और एक स्वस्थ और निखरी त्वचा पा सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

स्किन टाइप के अनुसार लगाएं डी-टैन फेस मास्क, हट जाएगी टैनिंग और आएगा नेचुरल ग्लो

Disclaimer