बारिश के बाद निकलने वाली धूप और धूल मिट्टी के कारण चेहरे पर टैनिंग और डलनेस नजर आने लगती है। डी-टैन की समस्या कम करने के लिए अक्सर लोग घरेलू नुस्खों में सिर्फ मुल्तानी मिट्टी या बेसन का फेस मास्क इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस तरह के टैनिंग को दूर करने के लिए और चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार डी-टैन फेस मास्क का उपयोग करें। हर स्किन टाइप पर एक जैसा फेस मास्क सही तरह से असर नहीं करता है। इसलिए हर स्किन टाइप के अनुसार सही सामग्री का उपयोग करना बेहद जरूरी है। तो आइए हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट डॉ. फलक जोशीपुरा से जानते हैं स्किन टाइप के अनुसार डी-टैन फेस मास्क के बारे में-
अलग-अलग स्किन टाइप के लिए डी-टैन फेस मास्क
नॉर्मल स्किन के लिए डी-टैन फेस मास्क
कैसे बनाएं- नॉर्मल स्किन के लिए डी-टैन फेस मास्क बनाने के लिए आप 1 बड़ा चम्मच बेसन, 1/4 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर और 1-2 बड़ा चम्मच दही ले लें। इसके बाद इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें और अपने टैनिंग वाली स्किन पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो लें और तौलिए से थपथपाकर सुखा लें।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने में मददगार है आलू, जावेद हबीब से जानें इस्तेमाल का तरीका
फायदा- बेसन एक नेचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो काले धब्बों को कम करने का काम करता है और दही आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है।
तैलीय त्वचा के लिए डी-टैन फेस मास्क
कैसे बनाएं- ऑयली स्किन के लिए डी-टैन फेस मास्क बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/2 बड़ा चम्मच लिकोरिस पाउडर, 1/4 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर को जरूरत के अनुसार पानी डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को सामान्य रूप से अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से साफ कर लें।
फायदा- मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोखता है और बंद पोर्स को खोलता है, जबकि लिकोरिस पाउडर पिगमेंटेशन और टैन के निशानों को हल्का करने में मदद करता है और हल्दी एक्ने की समस्या को होने से रोकने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने में मददगार है आलू, जावेद हबीब से जानें इस्तेमाल का तरीका
रूखी त्वचा के लिए डी-टैन फेस मास्क
कैसे बनाएं- ड्राई स्किन के लिए डी-टैन फेस मास्क बनाने के लिए आप एक बाउल में 1 छोटा चम्मच चावल का पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच (या चुटकी भर) हल्दी और जरूरत के अनुसार दही डालकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने टैनिंग वाली स्किन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
फायदा- चावल का पाउडर स्किन को आराम से एक्सफोलिएट करता है, जबकि दही ड्राई त्वचा को हाइड्रेट करता है। हल्दी का इस्तेमाल स्किन का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। यह मास्क रूखी त्वचा को पोषित करता है और उसे मुलायम बनाता है।
View this post on Instagram
अलग-अलग स्किन टाइप के अनुसार आप इन डी-टैन फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे किसी भी तरह के होममेड मास्क का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि उसके कारण होने वाली एलर्जी का पता लगाया जा सके।
Image Credit: Freepik