टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें मसूर दाल और दही से बना होममेड बॉडी मास्क, जानें तरीका

मसूर दाल और दही का बॉडी मास्क लगाने से आपको टैनिंग हटाने में मदद मिलेगी। जानें इसे कैसे बनाना और इस्तेमाल करना है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें मसूर दाल और दही से बना होममेड बॉडी मास्क, जानें तरीका


Masoor Dal and Curd Body Mask For Tanning: क्या आपको भी बॉडी टैनिंग बहुत ज्यादा हो गई है? क्या आप भी टैनिंग हटाने के लिए मार्केट के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके परेशान हो चुके हैं? ऐसे में आप मसूर दाल और दही से बना बॉडी मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। मसूर दाल और दही के बॉडी मास्क को आप सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। इसे बनाना और इस्तेमाल करना दोनों ही आसान है। इसके इस्तेमाल से त्वचा को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। आइये इस लेख में जानें इस बॉडी मास्क के बारे में। 

body mask

मसूर दाल और दही का बॉडी मास्क कैसे बनाएं- How To Make Masoor Dal and Curd Body Mask

सामग्री

  • मसूर दाल- 5 से 6 चम्मच
  • दही- 4 चम्मच
  • शहद- 2 चम्मच
  • हल्दी- 1 चम्मच

बनाने कि विधि

सबसे पहले मसूर दाल को दरदरा पीस लें। अब इसमें दही मिक्स करें और पेस्ट तैयार करें। साथ ही, इसमें हल्दी और शहद भी मिलाएं। पेस्ट तैयार करके अब इसे आपको पूरे शरीर पर लगाना है। इसे लगाकर हल्के हाथों से करीब 10 मिनट तक मसाज करें। अब पानी से धो लें और बॉडी पर लोशन लगा लें। 

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन की टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, रंगत में भी होगा सुधार

मसूर दाल और दही का बॉडी मास्क कैसे फायदेमंद है- Masoor Dal and Curd Body Mask To Reduce Tanning

मसूर दाल को दरदरा पीसा गया है जिससे यह एक स्क्रब की तरह भी काम करता है। दही और हल्दी टैनिंग हटाने में मदद करते हैं। इनमें स्किन व्हाइटनिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारने में मदद करते हैं। शहद स्किन की ड्राईनेस कम करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल के 3-4 महीने में ही आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे। 

मसूर दाल और दही बॉडी मास्क के अन्य फायदे- Benefits of Masoor Dal and Curd Body Mask

त्वचा की गहराई से सफाई होती है- Deep Cleaning of Skin

इस बॉडी मास्क में मसूर दाल के बारीक कण मौजूद हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। हल्दी और दही इंफेक्शन होने से रोकते हैं जिससे स्किन हेल्दी रहती है। 

त्वचा में चमक आती है- Glowing Skin

यह बॉडी मास्क इस्तेमाल करने से त्वचा में चमक भी आती है। इससे स्किन शाइनी और ग्लोइंग बनती है। क्योंकि टैनिंग हटने के साथ स्किन क्लीन हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें- टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

स्किन हेल्दी रहती है- Keep Skin Healthy

यह बॉडी मास्क स्किन को हेल्दी रखने में भी मदद करता है। शहद होने के कारण इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है। इसमें हल्दी इस्तेमाल की गई है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन इंफेक्शन का खतरा कम करते हैं। इसलिए इस बॉडी मास्क को सप्ताह में तीन बार जरूर लगाएं। 

एक्ने की समस्या नहीं होती- Reduce Risk of Acne

यह बॉडी मास्क लगाने से बैक्टीरिया त्वचा से निकल जाते हैं। इससे आपको बॉडी एक्ने की समस्या नहीं होगी। लेकिन ध्यान रखें कि शरीर गीला करने के बाद ही इस बॉडी मास्क को इस्तेमाल करें। इससे स्किन स्मूद और शाइनी भी बनती है। 

अगर आपको स्किन एलर्जी या स्किन इंफेक्शन रहता है, तो इसे पैच टेस्ट के बाद ही इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि अगर आपको इसे लगाने से इर्रिटेशन होती है, तो इसे तुरंत धो लें। 

 

Read Next

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए घर पर करें Beetroot Facial, जानें इसके 4 स्टेप्स

Disclaimer