How To Reduce Blackheads Naturally: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए त्वचा की रोज देखभाल करना जरूरी है। खराब खानपान और त्वचा की देखभाल न करना ही स्किन प्रॉब्लम्स का कारण बनने लगता है। ऐसे में आपको डार्क स्पॉट्स और डल स्किन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ब्लैकहेड्स भी इन्हीं स्किन प्रॉब्लम्स में शामिल है। स्किन केयर अवॉइड करने से ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इसके साथ स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे ब्लैकहेड्स होने लगते हैं। ब्लैकहेड्स नाक के उप्पर जमे दाने होते हैं, जो त्वचा का निखार कम कर सकते हैं। इस समस्या को आप मसूर दाल और ऑलिव ऑयल के लेप से ठीक कर सकते हैं। यह लेप ब्लैकहेड्स हटाने के साथ त्वचा की अन्य समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है। आइए इस लेख में जानें मसूर दाल और ऑलिव ऑयल का लेप कैसे बनाएं और इसके क्या फायदे हैं।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए मसूर दाल और ऑलिव ऑयल का लेप कैसे बनाएं- How To Make Masoor Dal and Olive Oil Face Mask
सामग्री
- मसूर दाल- 3 चम्मच
- ऑलिव ऑयल- 1 चम्मच
- हल्दी- आधा चम्मच
- बेसन- आधा चम्मच
बनाने की विधि
यह लेप बनाने के लिए मसूर दाल को रातभर पानी में भीगा रहने दें। सुबह उठकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच बेसन मिलाएं। आखिर में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल बनाकर पेस्ट तैयार कर लें।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए यह लेप कैसे इस्तेमाल करें- How To Use Masoor Dal and Olive Oil Face Mask
आपको सीधा इस लेप को इस्तेमाल नहीं करना है। इससे पहले आपको ठंड़े दूध में कॉटन पैड भिगोकर रखना है। इससे चेहरे को अच्छे से साफ करें और चेहरा धो लें। अब करीब 5 मिनट बाद इस लेप को लगाएं। मसूर दाल और ऑलिव ऑयल का यह लेप आपको 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखना है। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। अब एक आइस क्यूब लेकर फेस मसाज करनी है। बर्फ से आपको कम से कम 15 मिनट तक मसाज करनी है। इस तरीके को आप सप्ताह में कम से कम 3 बार जरूर ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से परेशान थीं शिल्पा, हटाने के लिए लगाया चावल का पेस्ट, आप भी कर सकते हैं ट्राई
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए मसूर दाल और ऑलिव ऑयल के लेप के फायदे
मसूर दाल में बारीक कण होते हैं। मसूर दाल को चेहरे पर इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स निकलने लगते हैं। ऑलिव ऑयल स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ हाइड्रेट भी करता है। इससे ब्लैकहेड्स सॉफ्ट पड़ जाते हैं और स्किन हेल्दी रहती है। हल्दी और बेसन डार्क स्पॉट्स कम करते हैं और ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करते हैं।
मसूर दाल और ऑलिव ऑयल के लेप के अन्य फायदे
- मसूर दाल और ऑलिव ऑयल दोनों ही त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। इससे स्किन क्लीन हो जाती है।
- मसूर दाल और बेसन त्वचा में निखार लाते हैं। इस लेप को इस्तेमाल करने से त्वचा में प्राकृतिक निखार भी बना रहता है।
- हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन एलर्जी और इंफ्क्शन का खतरा भी कम होता है।
इसे भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स हटाने के लिए लगाएं घर पर बने ये 3 उबटन, दाग-धब्बे भी होंगे कम
अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो आपको पैच टेस्ट के बाद ही इसे इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन अगर आपको स्किन प्रॉब्लम्स ज्यादा रहती हैं, तो आपको इसे अवॉइड करना चाहिए।