ब्लैकहेड्स हटाने के लिए लगाएं घर पर बने ये 3 उबटन, दाग-धब्बे भी होंगे कम

Natural Ubtans For Blackheads Removal: चेहरे से नेचुरल ब्लैकहेड्स हटाने के लिए इन उबटन को चेहरे पर हफ्ते में 1 बार अवश्य लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए लगाएं घर पर बने ये 3 उबटन, दाग-धब्बे भी होंगे कम


Natural Ubtans For Blackheads Removal: आज के समय में सभी को अपनी स्किन मुलायम, ग्लोइंग और क्लिन चाहिए होती है लेकिन प्रदूषण, हेल्दी फूड्स का सेवन न करना, खराब जीवनशैली और गलत प्रोडक्ट्स से चेहरे पर कई समस्याएं होने लगती हैं। अक्सर लंबे समय तक बाहर रहने और स्किन को अंदरूनी तौर पर साफ न करने की वजह से ब्लैकहेड्स की समस्या हो जाती हैं। ब्लैकहेड्स दिखने में काफी खराब लगते हैं और चेहरे की सुंदरता को भी कम करते हैं। ब्लैकहेड्स की वजह से चेहरा काफी डल नजर आता है और स्किन क्लिन भी नजर नहीं आती हैं। अक्सर लोग ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ चेहरे कई बर ब्लैकहेड्स को ठीक से साफ भी नहीं करते है। ऐसे में ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए घर में मौजूद चीजों से उबटन बनाया जा सकता है। ये उबटन नेचुरल होने के साथ स्किन को अंदरूनी क्लिन करते हैं और इन उबटन को लगाने से चेहरे पर निखार भी बढ़ता हैं। आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स हटाने के लिए घर पर कैसे बनाएं उबटन।

1. चावल का आटा और हल्दी का उबटन

सामग्री

  • 1 चम्मच- चावल का आटा
  • 1/4 चम्मच- हल्दी
  • 1 चम्मच- शहद

चावल का आटा और हल्दी का उबटन बनाने का तरीका

चावल का आटा और हल्दी का उबटन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को नाक के आसपास माथे और टोड़ी (चिन) पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें। मिनट के बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये उबटन टैनिंग को कम करने के साथ ब्लैकहेड्स को नेचुर रूप से साफ करेगा।

GLOWING SKIN

2. बेसन, शहद और नींबू का उबटन

सामग्री

  • 1 चम्मच- बेसन
  • 1 चम्मच- शहद
  • 1 चम्मच- नींबू का रस

बेसन, शहद और नींबू का उबटन बनाने का तरीका

बेसन, शहद और नींबू का उबटन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिक्षण तैयार करें। अब इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स के एरिया पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये उबटन चेहरे पर निखार बढ़ाने के साथ दाग-धब्बों से भी राहत देता हैं।

इसे भी पढ़ें- स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें चुकंदर का पानी, जानें तरीका

3. दूध, शहद और चंदन पाउडर का उबटन

सामग्री

  • 1 चम्मच- दूध
  • 1 चम्मच- शहद
  • 1 चम्मच- चंदन पाउडर

दूध, शहद और चंदन पाउडर का उबटन बनाने का तरीका

दूध, शहद और चंदन पाउडर का उबटन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाएं। अब इन चीजों को मिलाकर नाक, माथे पर टोड़ी पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये उबटन ब्लैकहेड्स को नेचुरल रूप से साफ करने के साथ स्किन का निखार भी बढ़ाता है।

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए घर पर इन उबटन को लगाया जा सकता हैं। हालांकि,चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए इन 3 तरीकों से करें इमली का इस्तेमाल, कई समस्याओं से भी मिलेगा छुटकारा

Disclaimer